इंटरनेट पर सोशल मीडिया की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ चुकी है और फेसबुक एक सबसे जाएदा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इसलिए इस आर्टिकल में Facebook पर Birth Date कैसे चेंज करे इसके बारे में बताने वाला हु, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाते टाइम यूज़र्स कुछ यूजर रजिस्टर करते समय अपनी कुछ जानकारी गलत डाल देते है, लेकिन उस गलत जानकारी को सही भी कर सकते है,
लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram आदि पर यूज़र्स को Profile Picture, Name, Nickname, Bio आदि बदलने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और फेसबुक यूज़र्स भी अपनी Birth Date ( जन्मतिथि ) को बदल सकते है, लेकिन जायदातर नए यूज़र्स को इसकी जानकारी नही होती है कि फेसबुक पर जन्मतिथि कैसे बदले, Facebook Setting में Name, Profile Picture, Bio आदि को एडिट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, आप अपनी प्रोफाइल को पूरी तरह से एडिट कर सकते है और उसमें नए बदलाव कर सकते है।
Facebook पर Birth Date & Birthday कैसे Change करे ( फेसबुक जन्मतिथि बदले )
Contents
Facebook Birth Date Change कैसे करे इसके बारे में कई सारे लोग सर्च करते है, अगर आपने बहुत जाएदा बार फेसबुक पर अपनी जन्मतिथि को बदल लिया है तो इसके लिए ऑप्शन Show नही होगा, क्योकि बार बार अपनी प्रोफाइल को बार बार एडिट नही कर सकते है, और जाएदा बार ऐसा करने से आपकी आईडी लॉक भी हो सकती है, इसलिये आपको Name, Birthday Date को सही ही रखना चाहिए जो आपके डॉक्यूमेंट हो, क्योकि फेसबुक पर वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड होता है
जिसमे आपका नाम और जन्मतिथि भी देखी जाती है, इसलिए यहां पर में आपको 2 तरीके बताने वाला हु, फेसबुक पर आपने अकाउंट बनाते समय जन्मतिथि को गलती से गलत डाल दिया है और उसे कैसे चेंज या एडिट करना है इसके बारे में जाएदा जानकारी नही है, तो 1st मेथड को यूज़ करे और अगर आपने बहुत बार अपने फेसबुक अकाउंट की जन्मतिथि को चेंज किया है जिसकी वजह से आपको Date Of Birth Change करने के लिए कोई भी ऑप्शन दिखा रहा तो 2nd मेथड का उपयोग कर सकते है।
Facebook पर Birth Date कैसे बदले
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करना है, और अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
- उसके बाद यहाँ पर 3 Line ( Menu ) दिखेगा, इसपर क्लिक करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखगे जिनमेसे setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, setting वाला विकल्प चुने।
- फिर Facebook Setting में पहुँच जायेगे, यहां पर कई सारे ऑप्शन Personal & Account Information, Password & Security आदि दिखेगे, आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Audience & Visibility में Profile Information नाम से एक विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- यहां पर आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल की सभी जानकारी दिखेगी, जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वर्क, एजुकेशन आदि, Basic Info में आगे edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, Birth Date को सेलेक्ट करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Day – इस ऑप्शन में आपको अपना जन्मदिन सेलेक्ट करना है, 1, 2 या जिस भी day को चुनना करना है इस विकल्प के द्वारा चुन सकते है
- Month – इस ऑप्शन में आपको अपना Birthday का Month Select करना है।
- Year – अपना Birthday Year डाले, अपनी Birth Date सही से सेलेक्ट करे।
- इन सभी ऑप्शन को भरने से बाद Save पर क्लिक करे।
अभी आपकी फेसबुक जन्मतिथि सफलतापूर्वक चेंज हो जाएगी, और कोई भी आपकी प्रोफाइल पर विजिट करेगा तो उसे आपकी सही जन्मतिथि दिखेगी।
महत्वपूर्ण – Facebook पर Birth Date को चेंज करते समय Only Me, Friends आदि ऑप्शन दिखेगे, अगर आप अपनी जन्मतिथि अपने सभी दोस्तो को दिखाना चाहते है तो Friends वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे, अगर आप नही चाहते है की आपके फेसबुक फ्रेंड या किसी को आपकी जन्मतिथि पता न चले तो Only me वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे।
Facebook Birthday Change कैसे करे ( After Limit )
आपने कई बार फेसबुक की Birthday को चेंज किया है तो आपको Date Of Birth change करने के लिए ऑप्शन नही show नही करता है और वो Locked हो जाता है सिर्फ आपको अपनी पुरानी डेट ऑफ बर्थ दिखेगी, लेकिन उसे चेंज करने के लिये ऑप्शन नही होगा, अपने किसी भी डिवाइस में को यूज़ करने पर भी बर्थडे डेट को बदलने वाला ऑप्शन लॉक होगा जिसे अनलॉक करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको Facebook के Birth Date वाले फॉर्म पेज पर जाना है।
- इसके बाद आपसे फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा, अपने अकाउंट में लॉगिन करे, उसके बाद आपको Request A Birthday Change वाला फॉर्म दिखेगा।
- इस वाले ऑप्शन में अपनी सही जन्मतिथि की सेलेक्ट करे, अपनी जन्म की साल सेलेक्ट करे, फिर महीना और उसके बाद दिन सेलेक्ट करे।
- Reason For This Changes में आपको This Is Special Date, I Dont want to Display My Birthday आदि रीज़न दिखेगे जिनमेसे आपको This Is My Real Birthday सेकेक्ट करना है
- और send पर क्लिक करे।
अभी आपने Facebook Birthday Date Change करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड करदी है, इसके बाद आपको कुछ समय इंतजार करना है, उसके बाद फेसबुक की तरफ से आपको नोटिफिकेश मिलेगा
Facebook पर Date Of Birth कैसे Change करे
अगर आपने फेसबुक पर अकाउंट बनाते समय गलती से अपनी Birthday Date गलत एंटर करदी है, तो उसे बदल भी सकते है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी होती है क्योकि जन्मतिथि से ही लोगो को आपकी उम्र का पता चलता है, इसलिए फेसबुक पर अपनी सही उम्र बताने के लिए Date Of Birth को सही रखना महत्वपूर्ण हो जाता है लेकिन जल्दबाजी में कई लोग अपना Facebook Account बनाते टाइम इस ऑप्शन पर ध्यान नही देते है और कुछ भी एंटर कर देते है, ये ऑप्शन महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाता है
क्योंकि अगर आप कभी अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है, या अकाउंट को अनलॉक करने के लिए भी Date Of Birth सेलेक्ट करने के लिये कहा जाता है, इसके अलावा आपके जो आपने फेसबुक पर जन्मतिथि डाली है उसी के हिसाब से आपके दोस्त या कोई भी पर्सन आपको Birthday Wish करता है, क्योकि आपने जिस भी जन्मतिथि को अपने फेसबुक पर एंटर किया होता है उसी दिन आपके सभी फ्रेंड को नोटिफिकेशन मिल जाता है कि आपका जन्मदिन है और वो आपको शुभकामनाएं दे सकते है।
निष्कर्ष –
Facebook की Birth Date कैसे बदले, सोशल मीडिया प्रोफाइल को एडिट करना बहुत सरल होता है, आप फेसबुक कु तरह ही इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में भी बदलाव कर सकते है और इसमे आपको प्राइवेट अकाउंट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि केवल आपके फ्रेंड को आपके अकॉउंट की पोस्ट, फ़ोटो आदि show करते है इसके अलावा कोई भी आपके अकाउंट पर विजिट करता है तो उसको Private Account वाला मैसेज दिखता है, फेसबुक में यह ऑप्शन Profile Lock नाम से होता है जिसे कोई भी यूजर आसानी से यूज़ कर सकता है।
दोस्तो Facebook पर Birth Date कैसे Change करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।