WhatsApp Status Download Kaise Kare In Hindi, अगर आप सोशल मीडिया का यूज़ करते है तो व्हाट्सएप्प मैसेंजर के बारे में जानते ही होंगे, ये एक ऐसा मैसेंजर है जो कि आपको सभी लोगो के मोबाइल में इनस्टॉल मिल जाएगा, व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तो के साथ मे चैट करने के साथ, वौइस् और वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते है, व्हाट्सएप्प पर अपना ग्रुप बना सकते है और उसमें डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए भी इसमें ऑप्शन मिल जाता है, ग्रुप एडमिन सेट कर सकते है इसके अलावा message disappear फीचर को भी यूज़ कर सकते है जिसमे आपके द्वारा सेंड किये गए मैसेज को डिलीट ऑटोनॉटिकॉली डिलीट कर सकते है ऐसे ही कई सारे फीचर है जो कि WhatsApp Messenger यूज़र्स को मिल जाते है,
व्हाट्सएप्प में स्टेटस भी अपलोड कर सकते है जिसमे वीडियो और इमेज को अपलोड को ऐड किया जा सकता है और ये स्टेटस 24 हॉर्स के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि किसी का whatsapp Status Download कैसे करते है ये जाएदा कठिन नही है और इसके लिए न ही आपको अलग से किसी अप्प और साइट का यूज़ करना होता है।
WhatsApp Status डाउनलोड करना है ?
Contents
कई लोग अपने व्हाट्सएप्प पर बहुत अच्छे अच्छे स्टेटस शेयर करते है जिन्हें आपको अपने स्टेटस में भी लगाने का मन करता होगा लेकिन अगर आप बार बार अपने फ्रेंड से कहेंगे कि जो Whatsapp Status तुमने शेयर किया है, मुझे भी सेंड करो तो ये अच्छा नही लगेगा, और बार बार ऐसा करने से वो पर्सन आपके मैसेज को ही सीन नही करेगा या मैसेज सीन करने के बाद भी रिप्लाई देरी से करेगा, इसलिए आप अपने फ्रेंड को बिना बताए ही उसका स्टेटस डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, और whatsApp status में फ़ोटो या वीडियो आदि कुछ भी शेयर हो उसे आसानी से अपने मोबाइल गैलरी में डाउनलोड और सेव कर सकते है,
जैसा कि आप जानते होंगे कि WhatsApp में यूज़र्स को status Download करने के किसी भी तरह कोई ऑप्शन नही मिलता है, केवल आपको mute वाला ऑप्शन ही मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ्रेंड या किसी के स्टेटस को म्यूट कर सकते है, लेकिन अगर अपने किसी फ्रेंड के WhatsApp Status Download करना चाहते है, और अपने मोबाइल की गैलरी में सेव करना चाहते है या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना चाहते है तो इसके कई सारे तरीके है।
WhatsApp Status Download करने वाला अप्प कौनसा है ?
इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में व्हाट्सएप्प स्टेटस डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ अप्प ही सही से काम करते है और मैंने अपनी एक पोस्ट में एक अप्प के बारे में बताया भी है लेकिन इस आर्टिकल में आपको बिना किसी अप्प का यूज़ किये WhatsApp Status Download कैसे करे इसके बारे में बताऊंगा, क्योकि जायदातर लोगो को अपने मोबाइल में बहुत जाएदा अप्प को इनस्टॉल करना अच्छा नही लगता है और कई सारे अप्प्स ऐसे भी होते है
जो Media, Storage, audio, Call आदि बहुत सारी परमिशन लेते है, इसलिए आप चाहते है कि बिना किसी अप्प व्हाट्सएप्प स्टेटस को डाउनलोड कर सके तो ये बहुत ही जाएदा आसान है, और इसके लिए आपको डेस्कटॉप , कंप्यूटर का यूज़ भी नही करना होगा, और न ही अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी अप्प को यूज़ करना होगा।
WhatsApp Status Download कैसे करे ( Photo & Video Status Download )
जैसा कि मैने बताया कि व्हाट्सएप्प में स्टेटस डाउनलोड करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, इसलिए बहुत से किसी न किसी अप्प का यूज़ करते है, लेकिन बिना किसी अप्प के भी आप अपने मोबाइल में whatsapp status Download कर सकते है, चाहे वह स्टेटस फ़ोटो या वीडियो हो इससे फर्क नही पड़ता है, जैसा कि आप जानते होंगे कि आपका कोई भी फ्रेंड आपको व्हाट्सएप्प पर कोई भी Photo, Video, Audio, Document आदि शेयर करता है तो आपके मोबाइल की गैलरी में दिखती है,
इसी तरह आप भी अपने दोस्तों के साथ मे Image, Video, Document आदि शेयर करते है तो भी व्हाट्सएप्प डाटा में सेव रहता है, जिसे डाउनलोड भी कर सकते है लेकिन क्या व्हाट्सएप्प में स्टेटस भी सेव होते है तो इसका जवाब हा है
लेकिन वो 24 हॉर्स के लिए सेव होते है और उसके बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाते है, इसलिए अगर आप भी दूसरों के whatsapp status Download करना चाहते है तो इसके लिये अपने file manager अप्प का यूज़ कर सकते है, लगभग सभी मोबाइल में फ़ाइल मैनेजर अप्प पहले से दिया होता है, ये आपके मोबाइल में किसी अलग नाम से जैसे File Explorer, My Files आदि नाम से हो सकता है, सर्च बॉक्स में फ़ाइल लिखकर भी इस एप्प को सर्च कर सकते है।
WhatsApp Status ( Photo & Video ) Download कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में file manager अप्प को ओपन करना है, इसके बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल की सभी फाइल्स दिखेगी, categories में जाने के बाद phone storage वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे, अगर अप्प स्टोरेज में Sd Card सेकेक्ट किया है तो यहाँ पर Sd Card पर क्लिक करे।
- Phone Storage में जाने के बाद आपको सभी फ़ाइल एंड फोल्डर दिखेगे, यहां पर आपको WhatsApp वाला फोल्डर दिखेगा, उसपर क्लिक करदे, अगर आपको ये फोल्डर नही मिल रहा तो सर्च आइकॉन पर क्लिक करे और व्हाट्सएप्प लिखकर सर्च करे, फिर इस नाम से कई सारे फोल्डर दिखेगे, आपको इनमेसे सिर्फ Whatsapp वाले फोल्डर पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Backups, Databases, Media आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे media वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको व्हाट्सएप्प की सभी मीडिया फ़ाइल जैसे wallpaper, audio, Image, Profile Picture, Video आदि के फोल्डर दिखने लगेंगे, यहां पर आपको राइट साइड में 3 Dot ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अभी यहां पर Display Hidden Files के नाम से एक ऑप्शन दिखेगा जो कि डिसेबल होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल करदे।
- उसके बाद यहां पर व्हाट्सएप्प मीडिया में .Statuses नाम से ऑप्शन दिखने लगेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे,
- यहां पर आपको अपने whatsapp Friends के सभी स्टेटस दिख जायेगे, जिनमेसे जिस भी स्टेटस को अपने डाउनलोड करना चाहते है उसको कॉपी या मूव करके दूसरे फोल्डर में सेव करले, इसके लिये स्टेटस पर होल्ड करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Copy या Move वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद जिस भी फोल्डर में उस status को सेव करना चाहते है उस फोल्डर पर क्लिक करके Copy To Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
महत्वपूर्ण –
आपको अपने फ्रेंड के केवल वही स्टेटस दिखेगे जो आपने व्यू किये होंगे, आपके किसी फ्रेंड ने व्हाट्सएप्प पर स्टेटस डाला है लेकिन उसे आपने व्यू नही किया है तो वो status वाले ऑप्शन में नही show करेगा।
निष्कर्ष –
WhatsApp Status Download Karne Ka Tarika, इस मेथड का यूज़ करके व्हाट्सएप्प बिज़नेस अप्प के स्टेटस को भी डाउनलोड किया जा सकता है, और सबसे अच्छी बात इसके लिये अपने मोबाइल में किसी भी अप्प को नही डाउनलोड करना होता है जिससे कि मोबाइल की स्टोरेज कम यूज़ होती है और मोबाइल में कम अप्प को इनस्टॉल करने से उसकी स्पीड भी स्लो नही होती है।
दोस्तो WhatsApp Status Download कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे।