अगर आप WhatsApp Sticker Kaise Banaye यही चाहते है तो सही जगह पर है दोस्तो जैसा कि आपको पता ही होगा कि अब हम WhatsApp में sticker भी भेज सकते है ये feature अभी कुछ दिन पहले ही whatsapp में add किया गया है ये एक लोकप्रिय social messaging app है क्योकि इसमे बहुत सारे फीचर यूजर को मिलते है इसपर आप अपने दोस्तों के साथ में चैट कर सकते है उन्हें वौइस् और वीडियो कॉल कर सकते है अपना ग्रुप बना सकते है
और भी बहुत से फीचर है जो इस messaging app में आपको मिल जाते है और whatsapp अपने यूजर के लिए अपने एप्प को और अच्छा बनाने के लिए नए नए अपडेट करता रहता है इसके कुछ अपडेट इतने अच्छे होते है जो सभी लोगो को अच्छे लगते है जैसे whatsap पर मिलने वाला sticker feature है
मतलब पहले हम इसमे emoji और Gif ही send कर पाते थे लेकिन अब हमें chat में sticker वाला option भी मिल जाता है इससे chat करना और अच्छा लगता है यानि कि अभी आप अपने दोस्तों से चैट करते समय उन्हें emoji और gif के साथ में sticker भी भेज सकते है वैसे ये फीचर नया नहीं है क्योंकि दूसरे messaging app जैसे hike, facebook messenger आदि में ये फीचर पहले से दिया रहता है लेकिन अभी आप whatsapp में भी sticker भेज सकते है
लेकिन whatsapp में हमे बहुत ही कम sticker मिलते है इसलिए बहुत से लोग सोचते है कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे हम और भी sticker इसमें जोड़ पाए तो yes आप ऐसा easily कर सकते है। और यहां पर मैं आपको खुद के whatsapp sticker कैसे बना सकते है इसके बारे में ही बताने वाला हु।g
WhatsApp Sticker Kaise Banaye ? Photo Ko Sticker Me Badle
Contents
आप अपनी किसी भी photo को whatsapp sticker में बदल सकते है और इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा बहुत से लोगो को whatsapp पर sticker भेजना अच्छा लगता है और वो अपनी चैट में जायदा से जायदा sticker का इस्तेमाल करना चहते है लेकिन जैसा की आप जानते ही होंगे की whatsapp में आपको जाएदा स्टीकर नहीं मिलते है
और ऐसे stickers मिलते है जो बहुत ही साधारण होते है और जो जाएदा अच्छे भी नहीं लगते है लेकिन आप व्हाट्सएप्प में नए नए स्टीकर जोड़ना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इंटरनेट पर बहुत सारे Sticker Apps है जिनमें आपको Friendship, Love, Funny आदि सभी प्रकार के whatsapp sticker मिल जाते है
और आप अपना खुद का व्हाट्सएप्प स्टीकर भी बना सकते है और इसके लिए आपको जाएदा कुछ नहीं करना होगा न की इस्सके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना जरुरी है whatsapp अपने messaging App में sticker add करने का ऑप्शन देता है
क्योंकि सभी लोगो को एक ही प्रकार के simple sticker अच्छे नहीं लगते है जब कोई sticker से अपने दोस्त के साथ में चैट करना चाहता है तो वो भी ऐसे होने चाहिए जिससे आपका दोस्त आपकी बात को समझ सके और उसे आपकी फीलिंग का भी पता चल जाये
इसलिए यहाँ पर में आपको अपने photo से whatsapp sticker बनाने के बारे में तो बताऊंगा साथ में ये भी बताऊंगा की कैसे आप किसी दुसरे एप्प से भी whatsapp में sticker को जोड़ सकते है और ये दोनों ही मेथड बहुत सरल है
WhatsApp Sticker Download Kaise Kare ?
अगर आपको नए whatsapp sticker चाहिए लेकिन आप वो खुद नहीं बनाना चाहते है और पहले से बने sticker को डाउनलोड करना चहते है तो ऐसा कर सकते है जैसा की मैंने बताया कि इंटरनेट पर बहुत सारे एप्प उपलब्ध है जो आपको love, friendship, funny, tamil, bollywood, cartoon आदि सभी प्रकार के stickers प्रदान करते है
जिन्हे आप अपने दोस्तों से चैट करते समय भेज सकते है यानि अपने दोस्त के साथ में चैट करते करते इन्हें सेंड कर सकते है और उन्ही मेंसे एक कमाल के एप्प के बारे में बताने वाला हु इस एप्प की कमाल की बात ये है
इसमे आपको बहुत सारे trending sticker जैसे popular memes, funny emoji, bollywood movies, tv show, pubg, okay, fiends, cartoon आदि तो मिलती ही है साथ में इस एप्प से आप स्टेटस भी डाउनलोड कर सकते है लगभग सभी लोगो को अपने व्हात्सप्प मेससेंगर पर स्टेटस डालना अच्छा लगता है
और इस अप्प में आपको बहुत सारे स्टेटस मिल जाते है जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ में साझा कर सकते है और इससे आप अपने खुद के whatsapp sticker बना भी सकते है इस एप्प का नाम sticker.ly है जिसे अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.7 है अगर आप भी अब व्हाट्सप्प पर स्टीकर डाउनलोड करना चहते है तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से sticker.ly एप्प को डाउनलोड करना है या आप डायरेक्ट यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है
- इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये आपसे आपके मोबाइल की मीडिया को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे
- फिर यहाँ पर आपको बहुत सारे केटेगरी के stickers दिखेगे और उन सभी के आगे add वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
- जैसे ही ऐड पर क्लिक करगे वो sticker download होकर covert होना स्टार्ट हो जायेगा फिर आपने अगर अपने मोबाइल में दो whatsapp messenger install किये है यानि एक whatsapp और एक whatsapp business है तो आपको सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा की किस whatsapp पर आप उस sticker को जोड़ना चहते है अपने जिस भी whatsapp पर वो स्टीकर जोड़ना चहते है उसके आइकॉन पर क्लिक करदे
- फिर आपको एक बार और add option पर क्लिक करना है
- इस तरह आपका sticker download होकर whatsapp में add हो जायेगा अगर आप चाहे तो इस एप्प से अपने photo से भी whatsapp sticker बना सकते है इसके लिए आपको profile icon पर क्लिक करना होगा और new pack पर क्लिक करके pack name, creator ये दोनों ऑप्शन को fill करना होगा
- pack name में आप वो नाम डाल सकते है जिससे रिलेटेड आपके स्टीकर है और creator में आप अपना नाम डाल सकते है और create वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और फिर आप अपनी फोटो से स्टीकर बना सकते है
WhatsApp Par Khud Ke Photo Se Sticker Kaise Banaye
सबसे पहले आपको जिस photo का whatsapp sticker बनाना है उसको edit करना होगा यानी कि photo के background को transparent करना होगा और उसे png format में होना जरुरी है इसके लिए किसी भी background changer app का इस्तेमाल कर सकते है वैसे तो इसके लिए बहुत सी apps है लेकिन जो सबसे best है वो background eraser है
क्योकि इसमे और भी बहुत से feature मिल जाते है। जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो से बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है और ये अप्प फ्री है जिसको डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है
Apni Photo Se WhatsApp Sticker Kaise Banate Hai
- सबसे पहले आपको अपने mobile में Background Eraser नाम का app download और install करना होगा
- और फिर इस app को open करे फिर यहां पर load a photo वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर अपनी mobile gallery मेसे अपनी उस photo को choose करे जिसका sticker बनाना चाहते है
- और फिर अपनी photo को कितना crop करना चाहते है वो select करे और done करदे
- Now अब आप इस एप्प के editor में में पहुँच जायेंगे और यहां पर बहुत से option दिखेगे extract option से कितनी photo का कितना हिस्सा रखना है और कितनी remove करना है ये select कर सकते है,
- auto से image background को automatically remove कर सकते है
- magic ये एक बहुत ही बढ़िया option है जिसका इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से background को erase कर सकते है।
- manual से photo के background को brush से remove कर सकते है,
- .repair से erase किये background को वापस ला सकते है
- zoom option का इस्तेमाल करके image को zoom कर सकते है।
- अब इनमेसे manual option पर क्लिक करे और फिर यहां पर आपको brush दिखने लगेगा इससे अपनी photo में अपने आपको को छोड़के सारे background को brush से erase करना है।
- फिर auto option पर क्लिक करे इससे अपनी photo में जो background रह गया है उसे remove कर सकते है।
- Background remove होने के बाद आपकी photo कुछ इस तरह दिखेगी अब इसको अपने mobile gallery में save करने के लिए done पर क्लिक करदे।
- फिर save option पर क्लिक करदे। और फिर finish option पर क्लिक करदे
इसी तरह friends आपको अपनी कम से कम 3 photos के background को change करना होगा यानि png बनाना होगा बनाना है तभी उनको WhatsApp Sticker में जोड़ सकते है।
WhatsApp Sticker Banane Wala Apps Download Kare
- इसके लिए अपने mobile में play store से personal Sticker For WhatsApp Name का एक app download करना होगा जिसे यहां से भी download कर सकते है।
- अब इस app को open करे और फिर यहां पर अपनी सभी png format वाली image देखने लगेगी और वो photo भी दिखेगी जिनका background change किया अब इन्हें अपने Whatsapp मे जोड़ने के लिए add पर क्लिक करदे
- Now आपकी photo successfully sticker में add हो जाएगी। फिर whatsapp chat को open करने के बाद sticker option पर क्लिक करे
फिर यहां पर आपको अपने द्वारा बनाये गए photo sticker का icon दिखेगा इसपर क्लिक करदे फिर यहां पर आपको अपने बनाए सभी stickers दिखने लगेंगे अब इनपर क्लिक करके अपने दोस्तो के साथ साझा कर सकते है
WhatsApp Sticker Ke Fayde –
- इनसे whatsapp पर chat करना बहुत सरल हो जाता है क्योंकि sticker के द्वारा आप बहुत आसानी से अपनी फीलिंग सामने वाले को बता सकते है
- अगर आप text message करके अपने दोस्तों के साथ में बात करना बोरिंग लगता है तो ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप बिना text message किये भी अपने दोस्त के साथ में बात कर सकते है
- हमारे यहाँ पर अलग अलग प्रकार की भाषाएं बोली जाती है और सभी लोगो को अपनी भाषा जैसे हिंदी, पंजाबी, गुजरती, मराठी, तमिल आदि अच्छी लगती है तो आप अपनी भाषा के भी स्टीकर बना सकते है और उन्हें अपने दोस्तों को भेज सकते है
- बहुत से लोग लोकप्रिय होना चाहते है और इसके लिए वो अपने फोटो को साझा करते है जिससे जायदा से जायदा लोग उनके बारे में जाने और आप चाहे तो अपनी photo के whatsapp sticker बनाकर भी अपने दोस्तों को भेज सकते है
- ये आपके chat करने के experience को बढ़ता है और जिन लोगो को जाएदा चैट करने भी पसंद नहीं है वो भी चैट करने लगते है
Conclusion –
अपनी Photo Se WhatsApp Sticker Kaise Banaya Jata Hai ये अब आपको पता चल ही गया होगा ये जानकारी आपको कैसी लगी comment के द्वारा जरूर बताएं और अगर इस post को अपने दोस्तो के साथ social media site पर भी साझा करेंऔर ऐसी और भी इंटरनेट और सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे