Whatsapp पर Auto Reply कैसे करे, Whatsapp Messages का Auto Reply कैसे Set करे अगर आप यही जानना चाहते है तो सही जगह पर है whatsapp एक बहुत ही popular social messaging app है जो आज कल सभी लोगो के mobile में install रहता है। इसमे हमे बहुत सारे feature मिलते है।
WhatsApp पर हम अपने दोस्तों के साथ या Family के साथ, रिस्तेदारों के साथ या किसी के भी साथ chat कर सकते है और उनको voice और video call भी कर सकते है। अगर आप busy रहते है और अपने दोस्तों के messages का reply नही कर पाते है तो इससे आपके Friends आपसे नाराज़ भी हो सकते है। और हो सकता है
कि वो आपसे बात ही करना बंद करदे तो ऐसी problem से बचने के लिए आप whatsapp में auto reply set कर सकते है। ये एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप whatsapp messages का automatically reply कर सकते है।
Auto Reply App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में
Contents
Whatsapp messages का automatically reply करने के लिए हमे auto reply app का use करना होता है क्योकि अभी whatsapp में autoreply वाला feature नही है। अगर आपको कोई whatsapp पर message करता है और आपके पास उसके message का जवाब देने का time नही है यानी किसी काम मे आप busy है तो ऐसी situation में आप autoreply app का इस्तेमाल कर करते है
इससे आप अपने friend यानी sender ( message send करने वाले ) को automatically reply दे सकते है। example के लिए अगर आप किसी meeting या function में बहुत जाएदा busy है और आपके पास phone को touch करने का भी समय नही है
तो auto reply set कर सकते है इससे आपके friend या किसी के भी whatsapp messages को automatically reply चला जाता है और उसे पता चल जाता है की आप busy है इसलिए उसके message का जवाब नही दे पा रहे है।
WhatsApp पर Auto Reply कैसे करे ?
वैसे तो whatsapp पर auto reply set करने के लिए बहुत सी apps है लेकिन उनमेसे कुछ ही app ऐसी है जो सही से काम करती है और जायदातर ऐसी app है जिनमे root required होता है यानी उनको आप तभी use कर सकते है
जब आपका phone rooted हो मैंने phone को root करने के बारे में पहले से अपनी एक पोस्ट में बताया है और उसमे root के फायदे और नुकसान भी बताये है तो आप अगर अपने फ़ोन को बिना root किये ही whatsapp messages का auto reply करना चाहते है तो इसके बारे में ही बताने वाला हु।
WhatsApp Messages का Auto Reply कैसे Set करे ? Trick 2018
- अपने mobile में google play store से AutoResponder for whatsapp नाम का एक app डाउनलोड करे या यहां से भी कर सकते है।
- अब इस app को install करने के बाद open करे फिर ये आपसे notification access करने की permission मांगेगा notification setting पर क्लिक करदे।
अब आप अपने mobile की notification access में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको बहुत सी apps दिखेगी इनमेसे Autoresponder for whatsapp के आगे box पर क्लिक करके इसे enable करदे। फिर आपको एक message show होगा
जिसमें लिखा होगा कि Autoresponder app को notification access करने की permission देने के बाद ये app आपके mobile की all notification को read कर पायेगा और इसी ये साथ ये आपके personal information जैसे contact name और text messages जो received होंगे उन्हें भी read कर पायेगा। allow पर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर + ( plus) icon दिखेगा इसपर click करदे।
अब यहां पर आपको received message वाला option दिखेगा इसके आगे all पर click करे। फिर reply all the messages वाली एक window दिखेगी जिसका मतलब की आप सभी प्राप्त होने वाले message के लिए एक जैसा auto reply set कर सकते है या इसे customize भी कर सकते है। ok पर click करदे।
Important – अगर आप received message में कोई text जैसे Hello लिखते है तो कोई आपको hello लिखकर send करेगा तभी उसको auto replies जाएगा इसके अलावा अगर वो कुछ और text लिखकर message करेगा तो autoreply नही जाएगा। इसलिए इस received message वाले option में कोई changes न करे।
- फिर reply message वाला option दिखेगा यहां पर आपको वो text लिखना है जो आप autoreply वाले message में भेजना चाहते है आप hindi या english किसी भी language में text लिख सकते है।
- फिर यहां नीचे receiver वाला option दिखेगा यहां से auto reply अपने contact को दिखाना चाहते है तो individuals select कर सकते है और whatsapp group के लिए group select कर सकते है या फिर contact और group दोनों के लिए reply को set करना है तो both select कर सकते है।
- Specific contacts – यहां से auto reply के लिए specific contacts को select कर सकते है यानी आप अपने कुछ friends या some contacts को ये मैसेज भेजना चाहते है तो उनके नाम यहां पर कोमा ( , ) लगाकर लिख सकते है।
- Ignored contacts – अपने जिन friend यानी contact को ये auto reply नही भेजना चाहते है उसका name कोमा ( , ) लगाकर लिख सकते है
Note – आपको contact का same वैसा ही नाम लिखना है जो आपने phone के contacts में save किया था।
- Pause rule for – यहां पर आप autoreply message कितने समय बाद भेजना चाहते है वो select कर सकते है यहां पर 5 या 10 second select कर सकते है या इस option को blank भी छोड सकते है।
- Right mark – सभी option को सही से भरने के बाद right वाले icon पर click करदे।
अब आपने autoreply successfully set कर दिया है अब कोई भी आपको whatsapp messages send करेगा तो उसे ये auto reply जाएगा जैसा की स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
दोस्तो किसी के भी whatsapp messages का auto reply कैसे करते है, how to set whatsapp auto reply in hindi वाली ये जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और ये post अगर आपको अच्छा लगा और फायदेमंद रहा तो इसे अपने दोस्तो के साथ social media sites पर share जरूर करे।