Viber Messenger क्या है ? वाइबर से फ्री वीडियो कॉल और ग्रुप चैट कैसे करे

0
viber messenger kya hai aur kaise use kare

Viber Messenger Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर कई तरह के मैसेंजर डेली लांच होते है लेकिन उनमेसे कुछ ही मैसेंजर ऐसे होते है जो सही से काम करते है और जिनका यूज़ सभी लोग करते है जैसे कि whatsapp messenger इसके बारे में सभी लोग जानते है और ये मेसेजिंग अप्प्स आपको लगभग सभी लोगो के मोबाइल में इनस्टॉल मिल जाएगा, लेकिन व्हाट्सएप्प, हाईक की तरह और भी बहुत से मैसेजिंग अप्प्स है और उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम viber messenger है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

अगर कंप्यूटर यूजर है तो आप अपने कंप्यूटर से वीडियो कॉल, वौइस् कॉल करने के लिए skype app का यूज़ करते होंगे लेकिन कुछ लोग वाइबर का यूज़ भी करते है, इसका यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है यानी इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, वाइबर में यूज़र्स को ऑडियो और वीडियो कॉल करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है ऐसे और भी बहुत से फीचर है जो कि इस एप्प में यूज़र्स को मिल जाते है।

Viber Messenger Kya Hai ? Viber App In Hindi

Contents

वाइबर एक मैसेजिंग अप्प है जो फ्री वीडियो कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेजिंग की सुबिधाये देता है, इसमे यूज़र्स को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के साथ मे ग्रुप चैट वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके यूजर अपने फ़्रेंड्स, फ़ैमिली मेंबर के साथ मे एक ग्रुप बना सकते है और इस ग्रुप में 250 मेंबर्स तक को जोड़ा जा सकता है, इंटरनेट पर वैसे तो हज़ारो की संख्या में मैसेजिंग अप्प्स उपलब्ध है, लेकिन उनमेसे कुछ ही लोकप्रिय अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और और भी फ़ीचर्स भी अपने यूज़र्स को प्रदान करते है

viber messenger एक बहुत ही सिक्योर मैसेजिंग अप्प्स है और इसमे यूज़र्स कॉल और टेक्स्ट 100% privacy के साथ मे कर सकते है वाइबर अप्प में यूज़र्स को end-to-end encryption वाला फीचर मिलता है जिससे आपके Texts And Calls पूरी तरह से encrypted होते है जिन्हें आपके और आपके फ्रेंड के अलावा और कोई चेक नही कर सकता, इसमे यूज़र्स को एक और अच्छा फीचर मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने द्वारा सेंड किये गए मैसेज को डिलीट भी कर सकते है,

और जब आपका फ्रेंड मैसेज को सीन कर लेता है तो मैसेज ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है, इसी के साथ मे चैट एक्सपेरिएंस को और जाएदा अच्छा बनाने के लिए viber messenger में gif और 35000 स्टीकर मिलते है जो कि बहुत जाएदा है आज कल सभी लोग चैट करते टाइम अपनी फ़ीलिंग को बताने के लिए या बोरिंग चैट को और अच्छा बनाने के लिए स्टीकर का यूज़ करते है ऑड स्टीकर का यूज़ करके चैट करने में मजा भी आता है और चैट करते टाइम स्टीकर का जाएदा यूज़ करने से बोरिंग भी नही लगता है,

इसलिए कई लोग अपने फ्रेंड्स के साथ मे चैट करते टाइम स्टीकर और gif animation का यूज़ करते है,सभी मैसेंजर में स्टीकर वाला ऑप्शन तो मिल जाता है लेकिन उनमें यूज़र्स को लिमिटेड स्टीकर मिलते है और बहुत कम स्टीकर मिलते है ये बात अलग है कि की नए स्टीकर को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है, लेकिन viber app में 35000+ स्टीकर यूज़र्स को मिल जाते है जिनका इस्तेमाल चैट करते समय कर सकते है

और इसमे 20 यूज़र्स के साथ मे ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते है यानि कि आप वीडियो कॉल में 20 लोगो को जोड़ सकते है इसका यूज़ करके आप अपने सभी फ्रेंड्स के साथ मे एक साथ बात कर सकते है इससे टाइम तो कम स्पेंड होता है और Group Video Call का एक सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ में एक साथ कनेक्ट कर सकते है,

इससे लैंडलाइन और इंटरनेशनल कालिंग भी की जा सकती है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है, इस मैसेंजर को आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में यूज़ कर सकते है यानि कि दोनो ही यूज़र्स इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है,

ये एक perfect calling messenger है जिसमे लोग अपने दोस्तो के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है उनसे ऑडियो और वीडियो कॉल पर बात कर सकते है, viber messenger से आप अपने दोस्तों के साथ मे फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो और गिफ् फ़ाइल शेयर कर सकते है इसके अलावा इसमे आप Messge Disappear टाइम भी सेलेक्ट कर सकते है यानि कितने टाइम बाद ऑटोमटिकॉली मैसेज डिलीट करना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है और लोकेशन सेंड करने के लिए भी ऑप्शन इसमे यूज़र्स को मिल जाता है।

Viber Messenger Ko Download Kaise Kare ?

इस मेसेंजर को अभी तक 500 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है और इस एप्प का साइज भी बहुत कम यानि 44 mb का है जिसे अपने किसी भी डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर सकते है इससे आपके डिवाइस की जाएदा स्टोरेज भी यूज़ नही होगी, एंड्राइड यूजर्स इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है उन यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Viber Account Kaise Banaye ?

वाइबर अप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद इसमे अकाउंट बनाने की आवश्कता होती है, व्हाट्सएप्प मैसेंजर की तरह viber messenger में अपने नंबर से अकाउंट क्रिएट कर सकते है इसमे अकाउंट बनाने के लिए किसी भी प्रकार के यूजरनाम और पासवर्ड का यूज़ नही होता है आप अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कराकर वाइबर अप्प में रजिस्टर कर सकते है जैसा कि आप जानते होंगे की व्हाट्सएप्प में यूज़र्स अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते है और कुछ ही मिनट में व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाया जा सकता है उसी तरह viber messenger Account Banane Ka Tarika है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें ।

viber messenger kya hai in hindi
  • Viber app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहाँ पर start now वाला एक ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter your mobile number and next
  • Start now वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर कंट्री वाला ऑप्शन भी होगा जिसमें कंट्री पहले से सेलेक्ट होगी, अगर इंडिया से है तो कंट्री में इंडिया सेलेक्ट करे और मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में अपना 10 अंक का नंबर डाले ध्यान रहे यहां पर अपना वही नंबर एंटर करे जो चालु हो क्योकि आप जो नंबर यहाँ पर एंटर करेगे उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा,और continue पर क्लिक करदे।
enter verification code and next
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को यहाँ पर verification code में एंटर करदे।
  • फिर यहाँ पर आपको अपनी डिटेल भरना है, Name वाले ऑप्शन में अपने नाम डालना है, Date of birth वाले ऑप्शन में अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी है और ईमेल में अपना ईमेल आईडी एंटर करना है और सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद में राइट मार्क वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी फ्रेंड्स आपका Viber messenger में सफलतापूर्वक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और इसके बाद आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे चैट और वौइस् और वीडियो कॉल कर सकते है।

Viber Messenger Ko Kaise Use Kare ?

वाइबर अप्प से आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे वौइस् और वीडियो कॉल पर बात कर सकते है,उन्हें फ़ोटो, वीडियो, स्टीकर, लोकेशन आदि सेंड कर सकता है इसके अलावा इसमे ग्रुप भी क्रिएट कर सकते है और उसमें 250 लोगो को जोड़ सकते है और एक साथ 20 लोगो के साथ मे वीडियो कॉल भी कर सकते है इस मैसेंजर को यूज़ करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

viber messenger ko kaise use kare
  • Viber messenger में अकाउंट बनाने के बाद यहाँ पर होमपेज पर आपको मैसेज वाला एक आइकॉन शो करेगा इस आइकॉन पर क्लिक करदे,इसके बाद ये अप्प आपसे कांटेक्ट की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • फिर आपको अपने सभी कांटेक्ट की लिस्ट शो होगी जो वाइबर अप्प का यूज़ करते है जिनमेसे आप अपने जिस भी फ्रेंड के साथ मे चैट या कॉल करना चाहते उसके नाम पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद अपने फ्रेंड के चैट बॉक्स में पहुँच जायेगे, फिर यहां पर आपको मैसेज करने के लिए ऑप्शन मिलेगा और साथ मे वौइस् कॉल और वीडियो करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाएगा, और ऑडियो रिकॉर्ड करके भी सेंड कर सकते है,इसके अलावा अगर आप अपने फ्रेंड को कोई फ़ोटो, वीडियो या फ़ाइल को सेंड करना चाहते है तो इसके लिए ऑप्शन इसमे मिल जाता है।

Viber Messenger Se Video Call Kaise Kare ?

वाइबर अप्प से वीडियो कॉल करने बहुत सिंपल है दूसरे मैसेंजर की तरह इसमे भी आप अपने फ्रेंड के चैट बॉक्स में जाकर वीडियो कॉल कर सकते है।

  • VIber Messenger को ओपन करने कब बाद मैसेज वाले आइकॉन पर क्लिक करे और फिर अपने जिस भी फ्रेंड को वीडियो कॉल करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद अपने फ्रेंड के चैट बॉक्स में जाने के बाद यहाँ पर राइट साइड में वीडियो कॉल वाला आइकॉन शो होगा इस वीडियो आइकॉन पर क्लिक करदे।

इस तरह दूसरे मैसेंजर की तरह ही इससे भी वीडियो कॉल कर सकते है और आप अपना ग्रुप बनाकर अपने 20 दोस्तों के साथ मीक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है।

Viber Messenger Ke Fayde ( Benefits )

1. Free Video / Audio Call

वाइबर मैसेंजर में फ्री वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते है यानी कि आप अपने दोस्तो के साथ मे Video Call करना चाहते है तो इसमे इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ मे Free Video Call करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, वैसे तो जायदातर मैसेंजर फ्री वीडियो और वौइस् कालिंग फीचर प्रदान करते है लेकिन इसमे कॉल की क्वालिटी बहुत क्लियर होती है और Video Call में 20 लोगो को ऐड कर सकते है यानि आप अपने 20 फ्रेंड के साथ एक साथ बात कर सकते है।

2. Group Chat

Viber messenger में आप अपने फ्रेंड के साथ ग्रुप चैट कर सकते है यानि अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ मे एक साथ बात कर सकते है आप वाइबर ग्रुप में अपने 250 फ्रेंड को जोड़ सकते है और उन सभी लोगो के साथ मैं इंस्टेंट चैट कर सकते है, आप अपने दोस्तों के साथ मे कन्वर्सेशन में movies, books, events, आदि किसी भी टॉपिक पर चर्चा कर सकते है।

3. End-To-End Encryption

इस मैसेंजर में यूज़र्स को अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए end-to-end encryption वाला फीचर मिलता है ये एक कमाल का फीचर है जिससे आपके द्वारा सेंड किये गए मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित होते है और उन्हें आपके और फ्रेंड या जिस पर्सन को आपने मैसेज सेंड किया है और कोई चेक नही कर सकता यानि आपकी चैट पूरी तरह से encrypted होती है।

4. GIF And Viber Sticker

अपने चैट एक्सपेरिएंस को सबसे अच्छा बनाने के लिए वाइबर अप्प में यूज़र्स को gif और स्टीकर मिलते है इसमे यूज़र्स को 35000 स्टीकर मिलते है स्टीकर का उपयोग करके चैट एक्सपेरिएंस को अच्छा बना सकते है और फीलिंग या रिएक्ट के लिए भी स्टीकर एक अच्छा तरीका हिओ जिससे आप अपने फ्रेंड के साथ मे बिना चैट किये ही उसे अपनी फीलिंग बता सकते है।

5. Set Message Disappear Time

वाइबर में आप भेजे गए मैसेज को हटाने या डिलीट करने के लिए टाइम सेलेक्ट कर सकते है ये फीचर वैसे तो दूसरे मैसेंजर के delete for everyone फीचर की तरह ही है लेकिन थोड़ा अलग है इसमे आप सेंड मैसेज का टाइम सेलेक्ट कर सकते है यानी 1 मिनट या 1 हॉर्स आदि जितना टाइम सेलेक्ट करेगे उतने टाइम बाद वो मैसेज ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाएगा एक अच्छा फीचर है जिससे आप अपने द्वारा सेंड किये गए मैसेज को डिलीट कर सकते है।

Conclusion –

What Viber Messenger In Hindi, मोबाइल और कंप्यूटर दोनो ही यूज़र्स इस मैसेजिंग अप्प को यूज़ कर सकते है अगर कंप्यूटर यूज़र्स है तो वाइबर की साइट पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है इसमे रजिस्टर करने की प्रोसेस एक जैसे ही है, मतलब की मोबाइल की तरह कंप्यूटर यूज़र्स भी अपने मोबाइल नंबर से इसमे रजिस्टर कर सकते है यानी अकाउंट बना सकते है और ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते है, इस मैसेंजर की खास बात ये है कि इसमे ग्रुप वीडियो कॉलिंग में 20 से जाएदा लोगो को जोड़ा जा सकता है और 20 लोगो के साथ मे एक साथ मे वीडियो कॉल पर बात कर सकते है और कॉल की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है।

दोस्तो Viber Messenger Kya Hai In Hindi इसके बारे मे सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here