PhonePe Wallet Balance को बैंक में कैसे भेजे ? और ट्रांसफर करे

0
phonepe wallet balance ko bank me transfer kaise kare

Phonepe Wallet Balance Ko Bank Me Kaise Transfer Kare, जैसे जैसे इंटरनेट यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे ही ऑनलाइन पेमेंट की भी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है आज कल सभी लोग ऑफ़लाइन से जाएदा ऑनलाइन पेमेंट को महत्व देने लगे है

और लगभग सभी जगह जैसे शॉप, होटल, रेस्टोरंट, मॉल आदि में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा उप्लब्द्ग है, वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट करने के बहुत से तरीके है लेकिन सबसे पॉपुलर तरीका जिसका नाम UPI ( यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस ) है

जिसका यूज़ करके यूज़र्स बहुत ही सरल तरिके से कुछ ही सेकंड में मनी ट्रांसफर कर सकते है, मनी ट्रांसफर करने के लिए वैसे तो कई सारे upi app इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही ऐसे अप्प्स है जो लोकप्रिये है और सही से काम करते है

जैसे गूगल पे, फोनेपे आदि, फोनेपे के बारे में जायदातर लोग जानते ही है, इससे जब भी आप किसी को कोई रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि करते है तो आपको कैशबैक मिलता है ये कैशबैक फोनेपे वॉलेट मिलता है जिसका यूज़ आप रिचार्ज बिल पेमेंट आदि के लिए कर सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि phonepe wallet balance को बैंक में भेज सकते है।

PhonePe Wallet Balance Kya Hai ? In Hindi

Contents

फोनेपेके वॉलेट बैलेंस मतलब वॉलेट का बैलेंस होता है जिसका इस्तेमाल रिचार्ज बिल पेमेंट करते टाइम किया जाता है जब भी आप अपने फोनपे से कोई रिचार्ज बिल पेमेंट आदि करते है तो आपको वहां पर वॉलेट बैलेंस वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप पेमेंट कर सकते है वैसे तो बहुत से e-wallet apps है जिनमे वॉलेट वाला ऑप्शन भी मिलता है,

और कुछ वॉलेट में बैंक ट्रांसफर वाला ऑप्शन भी मिल जाता है लेकिन कुछ वॉलेट ऐसे भी है जिनमे वॉलेट बैलेंस को बैंक में भेजने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है जैसे mobilwik, फोनपे आदि phonepe wallet balance को भी बैंक में भेजने के लिए कोई ऑप्शन नही मिलता है लेकिन ऐसा नही की इस वॉलेट बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही किया जा सकता है।

PhonePe Wallet Balance Ko Bank Account Me Transfer Kaise Kare ?

फोनेपे वॉलेट बैलेंस को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए वैसे तो बहुत से तरीके है जैसे कि आप अपना फोनेपे एकाउंट डिलीट करके भी वॉलेट बैलेंस को बैंक में भेज सकते है, लेकिन इस तरीके से आपका अकाउंट भी डिलीट हो जाता है लेकिन अगर आप अपने अकाउन्ट को डिलीट नही करना चाहते है और phonepe wallet balance को भी बैंक में भेजना चाहते है

तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु। यहाँ पर में आपको जिस तरीके के बारे में बताने वाला हु उसके लिए आपको अपने फोनेपे अकाउंट को डिलीट नही करना होगा और बहुत ही सरल तरीके से अपने फोनेपे वॉलेट बैलंस और कैशबैक को बैंक में भेज सकते है।

Phonepe Wallet Balance Ko Bank Me Kaise Bheje ?

फ़ोनपे वॉलेट बैलेंस को वैसे तो बैंक में ट्रांसफर करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है लेकिन आप एक ट्रिक को फॉलो करके कुछ ही मिनट में और बिना किसी अप्प का यूज़ किये फोनेपे वॉलेट बैलेंस को बैंक में भेज सकते है।

tap on buy gold option
  • सबसे पहले अपने फोनेपे वॉलेट को ओपन करे, उसके बाद आपको buy 24Kgold वाला ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
phonepe wallet balance kya hai
  • फिर यहां पर आपको buy in rupee और buy in gram 2 ऑप्शन मिलेंगे जिनमेसे आपको buy in rupee वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट करना है और जितने भी रुपए का phonepe wallet balance या cashback एकाउंट में है जितने रुपए अमाउंट में एंटर कर देना है, और proceed to payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
phonepe cashback ko bank account me kaise bheje
  • Proceed to payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद phonepe wallet/ cashback वाला ऑप्शन पहले से सेलेक्ट होगा, आपको ओनली buy वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका गोल्ड सफलतापूर्वक बाय हो जाएगा।
phonepe wallet balance ko bank me kaise bheje
  • इसके बाद आपको फोनेपे वॉलेट का होमपेज फिरसे ओपन करना है, और buy24gold वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है यहां पर आपको अपने द्वारा खरीदा गया गोल्ड दिखेगा और उसके नीचे more option वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे sell gold वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Sell gold वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर more option पर क्लिक कर देना है, यहाँ पर sell in rupee में जितने का गोल्ड sell करना है उतना अमाउंट एंटर करे और फिर sell वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आपका गोल्ड सेल हो जाएगा और जितने का गोल्ड सेल होगा उतने पैसे आपके फोनेपे वॉलेट में आ जायेंगे

Conclusion –

Phonepe Gold Buy & Sell Kaise Kare इसके बारे में तो इस पोस्ट में बताया ही है और इस ट्रिक का यूज़ करके कैसे आप अपने phonepe wallet balance को बैंक में ट्रांसफर कर सकते है इस ट्रिक का यूज़ करने के न ही आपको अपने मोबाइल में कोई भी अप्प डाउनलोड करनी होगी और न ही किसी साइट पर जाना होगा और सिर्फ फोनपे से ही कैशबैक को बैंक में भेज सकते है।

दोस्तो phonepe wallet balance ko transfer kaise kare in hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो या दूसरी पोस्ट से रेलटेड कोई सवाल है तो कमेंट करके बताये और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here