Tiki App क्या है ? What Is Tiki Short Video Community Apps In Hindi

0
tiki app kya hai aur kaise use kare

Tiki App Kya Hai In Hindi, सोशल मीडिया यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ मे शार्ट वीडियो बनाने वाले यूज़र्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है, और इंटरनेट पर डेली नए शार्ट वीडियो अप्प्स भी लांच हो रहे है, लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है

जो सही से काम करते है या जिनका यूज़ करके शार्ट वीडियो बनाये या रिकॉर्ड किये जा सकते है ये एक बहुत ही सरल और अच्छा तरीका है जिससे इंटरनेट पर कुछ जी समय मे फेमस हुआ जा सकता है, वैसे तो इंटरनेट पर फेमस होने के कई सारे तरीके है लेकिन अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज़ करते है

तो इसके लिए आपको सोशल मीडिया साइट पर अपना जाएदा से जाएदा टाइम स्पेंड करना होता है और अपने फॉलोवेर्स बढ़ाने होते है इसलिए सोशल मेडिया अकाउंट पर फेमस होने में बहुत जाएदा समय लग जाता है, लेकिनशार्ट वीडियो अप्प्स में ऐसा नही होता है,
इसमे अगर आप ऐसा एक ही वीडियो बनाते है जो वायरल हो जाता है तो आप एक ही वीडियो से इंटरनेट पर फेमस हो सकते है और अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स को भी इनक्रीस कर सकते है,

शार्ट वीडियो अप्प्स की बात करे तो इंटरनेट पर हजारों की संख्या में शार्ट वीडियो अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है या जिनका यूज़ करके इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है, और उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु

Tiki App Kya Hai ? What Is Tiki Short Video App In Hindi

Contents

टिकी एक शार्ट वीडियो अप्प है जिसमे शार्ट वीडियो बना सकते है और रिकॉर्ड कर सकते है और भी बहुत सारे फीचर जो इस एप्प मे मिल जाते इस अप्प मे सभी कैटेगरी के वीडियो जैसे funny, dancing, pets, food, and fashion आदि मिल जाते है, सभी लोगो के पास अपना अलग अलग प्रकार का टैलेंट होता है जैसे कोई सिंगिंग अच्छी कर लेता है

तो कोई डांसिंग अच्छी करता है, अगर आपके अंदर भी ऐसा कोई टैलेंट है जिसे आप जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे शेयर करना चाहते है तो शार्ट वीडियो प्लेटफार्म एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है जिसका यूज़ करके आप अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे शेयर कर सकते है,

वैसे तो इंटरनेट पर और भी बहुत से शार्ट वीडियो अप्प्स उपलब्ध है लेकिन जैसा कि मैंने बताया की कुछ बी शार्ट वीडियो अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और जो लोकप्रिय है, टिकी भी एक सोशल वीडियो कम्युनिटी अप्प है, जिसमे यूज़र्स 15 के वीडियो रिकॉर्ड करके अपने दोस्तों के साथ सोशल मेडिया साइट पर भी शेयर कर सकते है

ऐसे और भी बहुत से फीचर है जो इस एप्प में यूज़र्स को मिल जाते है Tiki App में दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह ही वीडियो बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है इसमें आप अपना वीडियो रिकॉर्ड करते समय उसमें कई सारे इफेक्ट्स भी जोड़ सकते है इसके अलावा दूसरे के वीडियो को लाइक और कमेंट भी कर सकते है, इसके अलावा इस एप्प में यूज़र्स को वीडियो रिकॉर्ड करते समय Switch, time, speed, beauty, flah आदि ऑप्शन भी मिल जाते है।

Tiki App Ko Download Kaise Kare ?

टिकी अप्प को एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसे अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है इससे आप इस एप्प की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है ओस अप्प को यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Tiki App Me Account Kaise Banaye ?

टिकी अप्प में अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसमें आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते है इसके लिये नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Tiki App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर इस एप्प को ओपन करने के बाद यहां पर आपको प्रोफाइल वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद sign up/ login with phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, उस कोड को ओटीपी वाले बॉक्स में डाले और done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
Set password and done
  • उसके बाद आपसे पासवर्ड सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, पासवर्ड वाले ऑप्शन में आपको कोई भी पासवर्ड डाल देना है अगर आप कोई पासवर्ड नही डालना चाहते तो इस ऑप्शन को ऐसे ही खाली भी छोड़ सकते है, उसके बाद done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
create username and tap on create
  • Create username वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद input new name में आपको कोई भी यूजरनाम डाल देना है इस वाले ऑप्शन में आप कोई भी यूजरनाम डाल सकते है इस ऑप्शन में आप अपने नाम के साथ मे नंबर में अपना यूजरनाम डाल सकते है और create वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद आपसे प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा इस ऑप्शन में आपको Upload a Profile Picture वाले ऑप्शन पर क्लिक अपने मोबाइल गैलरी से प्रोफाइल फोटो को सेलेक्ट करना है, और उसके बाद done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
    अभी आप सफलतापूर्वक टिकी अप्प में रजिस्टर हो जायेगे,
  • यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल शो करेगी, following में आप कितने लोगो को फॉलो कर रहे है ये चेक कर सकते है, fans में चेक कर सकते है कि कितने लोगों ने आपको फॉलो किया है, वीडियो और लाइक वाले ऑप्शन से आप अपने द्वारा अपलोड किए गए वीडियो यहां पर देख सकते है और लाइक वाले ऑप्शन मे आपके वीडियो पर कितने लोगों ने लाइक किया ये चेक कर सकते है।

इस तरह आप आसानी से टिकी अप्प में अकाउन्ट बना सकते है।

Tiki App Ko Kaise Use Kare ? In Hindi

टिकी अप्प को यूज़ करना बहुत आसान है वैसे तो बिना अकॉउंट बनाये भी इस एप्प में आप वीडियो को सीन कर सकते है लेकिंन अगर आप इस एप्प में वीडियो अपलोड करना चाहते है या किसी भी वीडियो पर लाइक और कमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस एप्प में अकाउंट बनाना होता है अगर आपने इस एप्प में अकाउंट बना लिया है और इसे यूज़ करना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले टिकी अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको फुल स्क्रीन पर वीडियो शो करने लगेगा, और कुछ ऑप्शन शो करेगे।
tiki app ko kaise chlaye use kaise kare
  1. Home icon – इस आइकॉन पर क्लिक करके आप सभी वीडियो को होमस्क्रीन पर देख सकते है।
  2. Search icon – इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड जो इस एप्प का यूज़ करते है उन्हें सर्च कर सकते है या किसी वीडियो को भी सर्च कर सकते है।
  3. Message icon – इस आइकॉन पर क्लिक करके आप आप के फ्रेंड या किसी के भी मैसेज को यहां पर चेक चेक कर सकते है,
  4. Profile icon – इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल पर जा सकते है।
  5. इसके अलावा और भी बहुत सारे ऑप्शन है जो इस एप्प में यूज़र्स को मिल जाते है।
tiki app me video record kaise kare in hindi
  1. इस आइकॉन पर क्लिक करके उस यूजर की प्रोफाइल चेक कर सकते है,
  2. लाइक वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद वीडियो पर लाइक कर सकते है।
  3. कमेंट वाले आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो पर कमेंट कर सकते है।
  4. शेयर वाले आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को शेयर कर सकते है।

Tiki App Me Video Kaise Banaye ? Upload Kare

टिकी अप्प में वीडियो बनाना भी दूसरी शार्ट वीडियो अप्प की तरह ही आसान है इसमें आपको + वाला आइकॉन मिलता है इस आइकॉन पर क्लिक करे यहां से आप वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है या गैलरी से वीडियो सेलेक्ट करके भी यहां पर अपलोड कर सकते है

Conclusion –

Tiki App Kya Hai Or Isme Account Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा वैसे तो और भी बहुत से शार्ट वीडियो अप्प्स है लेकिन ये एक कमाल का अप्प है जिसमे बहुत से फीचर यूज़र्स को मिल जाते है।

दोस्तो Tiki App Kya Hai Aur Kaise Kaam Karta Hai In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here