Telegram के chat background में अपना फ़ोटो कैसे लगाए, टेलीग्राम के चैट बैकग्राउंड में फ़ोटो कैसे लगते है इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, अगर आप इंटरनेट यूजर है तो आपने telegram app का नाम सुना ही होगा, ये एक popular messaging app है, जिससे आप instant message send & received कर सकते है,
बहुत telegram messenger से आप अपने दोस्तों या किसी के साथ भी ऑनलाइन चैट कर सकते है और इसमी वौइस् और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन भी मिल जाता है आप मेसे बहुत से लोग व्हाट्सएप्प मैसेंजर के बारे में जानते ही होंगे औए यूज़ भी करते होंगे telegram भी whatsapp की तरह की एक messaging app है और इसमें आपको बहुत से फीचर मिलते है।
telegram का एक बहुत ही कमाल का फीचर जिसका नाम telegram चैंनल है कोई भी आसानी से telegram पर अपना channel बना सकता है और उसमे कितने भी मेंबर्स को जोड़ सकता है, इसके अलावा इसमें आप कितनी भी बड़ी साइज की फ़ाइल को भेज सकते है,
यानी अगर आपको अपने फ्रेंड या किसी को कोई वीडियो या मूवी सेंड करना है जिसका साइज 2gb से 4gb का है तो telegram से उस वीडियो या मूवी को सेंड कर सकते है और ये एक बहुत ही सिक्योर अप्प है, अभी अगर आप भी telegram app को यूज़ करते है या न्यू यूजर है और आप telegram के chat background का कलर बदलना चाहते है तो इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने वाला हु।
Telegram Chat Background Ka Color Kaise Change Kare/ Badle
Contents
अगर आप telegram messenger से अपने दोस्तों के साथ मे chat करते है तो आप इसके defalut chat background को देख कर बोर हो गए हो होंगे और आप अगर अपने या किसी भी फ़ोटो को telegram के chat background में लगाना या सेट करना चाहते है तो इसका ही तरीक़ा इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हु,
जैसा कि मैंने बताया कि बहुत से लोग telegram messenger का यूज़ करके अपने दोस्तों के साथ मे ऑनलाइन चैट करते है और whatsapp की तरह इसमें भी आपको chat background को बदलने का ऑप्शन मिलता है लेकिन बहुत से लोग जो नए होते है उनको पता नही होता कि telegram chat background के कलर को कैसे चेंज कर सकते है। और इसकी जगह पर आप अपना फ़ोटो भी लगा सकते है,
अगर आपको भी अपना फ़ोटो सोशल मीडिया पर हर जगह पर लगाना या अपलोड करना पसंद है तो आप whatsapp की तरह ही telegram के chat background में भी अपना फ़ोटो लगा सकते है, इससे आप भी जब भी किसी से चैट करेगे तो आपको photo दिखेगी जो आपने telegram के chat background में जोड़ा है।
ये एकअच्छा तरीका है जिससे आप अपने चैटिंग अनुभव को और अच्छा बना सकते है, क्योकि जब आप अपने फ्रेंड या किसी से चैट करेगे तो आपको वहां पर आपकी या आपने जिसकी फ़ोटो सेट की है वो फ़ोटो शो होगी इससे आपको अपने फ्रेंड के साथ मे चैट करने में और भी जाएदा अच्छा लगेगा।।
Telegram Ke Chat Background Me Apna Photo Kaise Lagaye ?
टेलीग्राम के चैट बैकग्राउंड में अपना फोटो कैसे लगाए, अगर आप भी telegram के chat background में अपना या किसी का भी photo लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प या साइट का यूज़ नही करना होगा,बिना किसी अप्प और साइट का यूज़ किये ही मोबाइल से या कंप्यूटर से किसी भी डिवाइस में टेलीग्राम को यूज़ करते है
उसके chat background में अपना photo set कर पाएंगे। ये वैसे तो बहुत हो सरल तरीका है लेकिन कुछ लोग जो नई होते है जिन्हें किसी भी अप्प को समझने में थोड़ा टाइम लगता है इसलिए अगर आप भी telegram के chat background को बदलना चाहते है और उसकी जगह पर अपना photo लगाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है और इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Telegram Chat Background Me Photo Kaise Set Kare/ Lagaye
- अगर आप एंड्राइड यूजर है और आपके मोबाइल में टेलीग्राम अप्प नहीं है तो इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहाँ से इसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है
- अपने मोबाइल में टेलीग्राम अप्प में ओपन करे फिर यहां पर आपको राइट साइड में 3 लाइन दिखेगी इनपर क्लिक करे। फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- यहां पर आपको अपनी कुछ इनफार्मेशन जैसे नाम, नंबर, फ़ोटो आदि दिखेगी, यहां पर नीचे आपको chat setting वाला ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करदे। Chat setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे यहां से आप मैसेज की साइज को कम और जाएदा भी कर सकते है
- और color theme वाले ऑप्शन से chat background का कलर बदल सकते है यहां पर आपको color theme में बहुत सारे theme दिखेगी जिनमेसे जिस भी थीम के कलर को telegram के chat background में बदलना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
- इस तरह आप telegram के chat background का color बदल सकते है लेकिन यहां पर में आपको टेलीग्राम के chat background में अपना फ़ोटो कैसे लगाते है इसके बारे में बताने वाला हु तो आपको यहां पर chat setting पर क्लिक करने के बाद color theme से थीम सेलेक्ट करने के वजाय यहां पर change chat background वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर यहां पर आपको बहुत से बैकग्राउंड दिखेगे लेकिन आपको यहां पर select from gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ,फिर आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुँच जायेगे और अपनी जिस भी फ़ोटो को telegram के chat background में लगाना चाहते है उस फ़ोटो पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है। और right mark पर क्लिक करदे।
- फिर आप यहां से फ़ोटो को एडजस्ट कर सकते है और blurred और motion इफ़ेक्ट भी ऐड कर सकते है फिर set background वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अभी आपकी फ़ोटो सफलतापूर्वक telegram के chat background में set हो जाएगी आप अपने फ्रेंड या किसी के भी इनबॉक्स में जाकर चेक कर सकते है आपको वहां पर बैकग्राउंड में अपना फ़ोटो ही दिखेगा जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉटके देख सकते है।
इस तरह आप आसानी से telegram के chat background में photo लगा सकते है।
Conclusion –
Telegram के background में photo कैसे लगाते है ये आपको पता चल ही गया होगा telegram भी एक लोकप्रिय मैसेंजिंग अप्प है जिसे बहुत से लोग यूज़ करते है telegram पर आप अपना चैंनल भी बना सकते है जहां पर अपने सभी दोस्तों को जोड़ सकते है इसपर आप आसानी से व्हाट्सएप्प ग्रुप की तरह ही अपना telegram चैंनल बना सकते है।
दोस्तो telegram app ke chat background me apna photo kaise lagate hai, telegram chat background me photo kaise lagate hai ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दूसरे दोस्तो।के साथ भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।