Symbol Kya Hai ? Computer Keyboard All Symbol Name In Hindi

1
symbol ka matlab kya hai in hindi

Symbol Ka Matlab Kya Hai ये सवाल बहुत से लोगो के मन में आता है क्योकि जब भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी साइट पर विजिट करते है और उसमे रजिस्टर करते है तो कुछ साइट पर रजिस्टर करते समय strong password रखने के लिए कहा जाता है जिसमे symbol का यूज़ करने के लिए भी कहा जाता है, तो क्या सिंबल केवल पासवर्ड को स्ट्रांग बनाने के लिए उपयोग किया जाता है तो ऐसा नही है, आप कोई भी पोस्ट लिखते है,

या किसी चीज के बारे में बताने के लिए एक साइन ले रूप में भी सिंबल का यूज़ होता है, आप मेसे सभी लोग सिंबल का यूज़ करते है जैसे बहुत से लोग जब भी अपने किसी भी एकाउंट में लॉगिन करते है तो पासवर्ड में ?, &, £, ∆ ये symbol एंटर करते है।

Symbol Kya Hai ? What is Symbol In Hindi

Contents

सिंबल क्या होता है और कितने होते है, symbol एक प्रतीक होता है जो किसी चीज को दर्षाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। किसी वस्तु, कार्य या प्रक्रिया के पारंपरिक प्रतिनिधित्व के रूप में उपयोग किया जाने वाला एक चिह्न को सिंबल कहते है तो इस तरह आप समझ गए होंगे कि सिंबल का यूज़ प्रतीक या चिन्ह के लिये किया जाता है,

सभी चीजो का अलग अलग symbol होता है जैसे मैथ सिंबल (+ ), कॉपीराइट सिंबल ©, स्टार सिंबल ★, ट्रेडमार्क सिंबल ™ आदि, जैसा कि मैंने बताया कि ये एक प्रतीक रहता है जो किसी चीज को दर्शाता है,

जैसे अगर Math symbol की बात की जाए, तो math में बहुत से सारे symbol जैसे π ( पाई ), % (परसेंटेज), + ( प्लस ), – (माइनस), × ( मल्टीप्लाय), ÷ ( डिवीज़न ) आदि होते है, उदहारण के लिये आपको 2 से 2 को मल्टीप्लाय करके 4 को प्लस करने के लिए कहा जाता है तो वो क्वेश्चन सिंबल में 2×2+4 ऐसा दिखेगा,

इस तरह इस चिन्ह से किसी भी चीज को समझाना आसान हो जाता है क्योकी लगभग सभी लोगो को सिंबल के बारे में पता होता है लेकिन अगर आप अपने कीबोर्ड के सभी सिंबल के नाम नही जानते है तो इसके बारे में भी इस पोस्ट में बताने वाला हु।

Symbol Ka Matlab Kya Hota Hai?

सिंबल का मतलब प्रतीक या चिन्ह होता है जिसे इंग्लिश में मार्क, साइन, सिंग्नल, एंब्लेम आदि कहते है, symbol एक एंग्लिश शब्द है लेकिन इसका नाम सिम्बोलों से लिया गया हौ जो कि ग्रीक भाषा का शब्द है ग्रीक में जिसका अर्थ टोकन भी होता है,

इस तरह symbol का यूज़ बहुत सी जगह पर ट्रेडमार्क के रूप में भी किया जाता है, आपने बहुत बार $ ये वाला सिंबल देखा होगा ये US का Currency Symbol है जिसे डॉलर कहते है इसी तरह बहुत सारे अलग अलग तरह के सिंबल होते है जो मोबाइल एयर कंप्यूटर में देखने को मिलते है।

India Ka National Symbol Kya Hai ?

भारत मे नेशनल सिंबल ₹ है जिसे रूपी कहते है ये एक इंडिया की curreny symbol है जैसा कि आप जानते ही होंगे कि सभी कंट्री की करेंसी अलग अलग होती है जैसे इंडिया की करेंसी रूपी है, अमेरिका की डॉलर आदि और जिनके सिंबल भी अलग अलग होते है, इस तरह किसी भी वस्तु, प्रकिया को के रूप में उपयोग करने वाला चिन्ह होता है।

Computer & Mobile Keyboard All Symbol Name List in Hindi

कंप्यूटर कीबोर्ड के सभी सिंबल के नाम इन हिंदी, मोबाइल और कंप्यूटर के कीबोर्ड पर हमें बहुत सारे स्पेशल करैक्टर मिलते है लेकिन जायदातर लोगो को उनका नाम ही नही पता होता है इसलिए यहां पर आपको सभी कीबोर्ड सिंबल नाम हिंदी में बताने वाला हु।।

Computer Keyboard All Special Character List in HIndi

! एस्क्लेमशन मार्क ( Explamation Mark )

% परसेंट ( percent )

^ कैरेट ( carret)

& एंड सिंबल (and Symbol)

* एस्टरिस्क (Asterisk)

( ओपन राउंड ब्रैकेट ( open round bracket )

) क्लोज़ राउंड ब्रैकेट ( Close round Bracket )

_ अंडरस्कोर ( Underscore )

+ प्लस ( प्लस )

– minus (minus )

× मल्टीप्लिकेशन ( Multiplication )

÷ डिवीज़न ( Divison )

= इक्वल ( Equal )

{ ओपन करली ब्रैकेट (Open curly bracket)

} क्लोज करली ब्रैकेट ( Close curly bracket )

[ ओपन ब्रैकेट ( Open bracket )

] क्लोज ब्रैकेट ( Closed bracket )

| वर्टीकल बार (Vertical bar)

\ बैकस्लैश ( Backslash )

/ फारवर्ड स्लैश ( Forward slash )

: कोलन ( Colon )

; सैमी कोलन ( Semicolon )

” डबल कोट ( Double quote )

‘ सिंगल कोट ( Single quote )

< लैस दैन ( Less than )

> ग्रेटर दैन ( Greater than )

, कॉमा ( Comma )

. फुल स्टॉप ( Full stop )

? क्वेश्चन मार्क ( Question mark)

π पाइ ( pai )

™ ट्रेडमार्क ( trendmark )

★ स्टार ( star )

℃ टेम्परेचर ( Temperature )

© कॉपीराइट ( कॉपीराइट सिंबल )

कंप्यूटर कीबोर्ड के सभी सिंबल / स्पेशल करैक्टर के नाम हिंदी में जान ही गए होंगे।

Conclusion –

Symbol kya hai or kitne prakar ke hote hai इसके बारे में आप आपको पता चल ही गया होगा इस पोस्ट में सिंबल के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है वैसे तो और भी बहुत सारे प्रतीक यानि चिन्ह होते है लेकिन हो महत्वपूर्ण सिंबल है जिन्हें सबसे जाएदा यूज़ किया जाता है उनके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।

दोस्तो Symbol Ka Matlab Kya Hai In Hindi, Computer Keyboard All Symbol Name In Hindi इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

  1. आपकी मेहनत रंग लायी
    मुझे ये पोस्ट बहुत पसंद आयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here