SnapChat App क्या है ? स्नैपचैट से फ़ोटो में इफेक्ट्स कैसे जोड़े

0
snapchat app kya hai aur kaise use kare in hindi

Snapchat app Kya hai Aur Kaise Use Kare, स्नैपचैट से फ़ोटो में अलग अलग इफेक्ट्स कैसे जोड़े, दोस्तो लगभग सभी लोगो के पास अपना मोबाइल रहता है और इसमें बहुत सारे फीचर होते है लेकिन जायदातर लोग जो मोबाइल लेने से पहले उसमे जो फीचर सबसे पहले देखते है वो है कैमरा क्योकि मोबाइल का कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है

ये कुछ लोगो के लिए बहुत जाएदा मत्वपूर्ण होता है क्योकि आपके मोबाइल का कैमरा जितने जाएदा मेगापिक्सेल का होगा उतने ही अच्छे फ़ोटो आपके फ़ोन में आएंगे, और अगर आपके फ़ोन का कैमरा जाएदा मेगापिक्सेल का नही है तो उसमें फ़ोटो भी सही नही आएंगे,

अभी आप मेसे बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि में आपको फ़ोन के कैमरा के बारे में क्यो बता रहा हु पोस्ट को स्नैपचैट के बारे में है तो के आपको बताना चाहूंगा कि Snapchat app भी मोबाइल से फ़ोटो क्लिक करने या सेल्फी लेने के लिए ही बहुत पॉपुलर अप्प है

बहुत से लोग फ़ोटो क्लिक करने के लिए ही snapchat app का यूज़ करते है क्योकि इसमें अलग अलग तरह के बहुत सारे इफेक्ट्स मिल जाते है जिन्हें आप पिक्चर क्लिक करते समय यूज़ कर सकते है

और अपनी फोटो को सुंदर बना सकते है। जैसा कि मैंने बताया कि आपके मोबाइल का कैमरा जाएदा मेगापिक्सेल का है तो उससे आप भी फ़ोटो कैप्चर करेगे वो भी अच्छे ही आएंगे और इसके विपरीत अगर आपके मोबाइल का कैमरा कम मेगापिक्सेल का है

तो उससे आप जो भी फ़ोटो कैप्चर करेगे वो जाएदा अच्छे नही आएंगे, लेकिन अगर आप अपने कम मेगापिक्सेल वाले कैमरा वाले मोबाइल में snapchat app से फ़ोटो क्लिक करते है तो आप अपने फोटो को पहले से थोड़ा अच्छा जरूर बना सकते है क्योकि इसमें आपको अलग अलग तरह के इफेक्ट्स मिलते है जिन्हें आप अपनी फोटो को कैप्चर करते समय उपयोग करके अपनी फोटो को और अच्छा बना सकते है।

SnapChat App Kya Hai ? What Is Snapchat In Hindi

Contents

स्नैपचैट अप्प क्या है, snapchat App एक बहुत ही अच्छा और फ़ास्ट तरीका है जिससे आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ मे मोमेंट शेयर कर सकते है, Snapchat भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है लेकिन ये दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम से थोड़ा अलग है

snapchat app में भी आप अपने दोस्तो के साथ मे चैट कर सकते है, उन्हें वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है और भी बहुत सारे फीचर है जो इस एप्प में आपको मिलते है, snapchat app जायदातर फ़ोटो कैप्चर करने के लिए ही बनाया गया है,

सभी लोगो को अपनी फोटो कैप्चर करना अच्छा लगता है और snapchat app से आप अपनी फोटो को और अच्छा बना सकते है, इसमें आप जो पिक्चर क्लिक करते है उन्हें snap कहा जाता है और आप बहुत ही आसानी से snapchat app में पिक्चर क्लिक कर सकते है

और अपने पिक्चर में अलग अलग प्रकार के इफेक्ट्स को जोड़कर उसे और अच्छा बना सकते है, वैसे तो फ़ोटो कैप्चर करने के लिए और भी अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है

लेकिन जायदातर लोग snapchat app को ही फ़ोटो क्लिक करने के लिए इस्तेमाल करते है क्योकि इसमें फ़ोटो कैप्चर करना बहुत सरल है और इससे आप आसानी से अपने कैप्चर किये पिक्चर को अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते है।

स्नैपचैट के अगर लोकप्रिय फ़िल्टर की बात की जाए तो इसमे डॉग, कैट आदि बहुत से तरीके के फ़िल्टर उपलब्ध है जिनसे आप अपने फ़ोटो को पहले से बहुत अच्छा बना सकते है, आप नार्मल कैमेरा से अपने जो पिक्चर क्लिक करते है वो इतने अच्छे जाएदा अच्छा नही होते है

लेकिन snapchat app से आप जो पिक्चर क्लिक करेगे वो आपके कैमरा से जाएदा अच्छे होंगे और snapchat app में आप फ़ोटो कैप्चर करने के साथ मे फ़िल्टर लगाकर 5 से सेकंड का वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है और उसे अपनी snap stroy में पोस्ट कर सकते है,

ये फीचर facebook, whatsapp और instagram के status फीचर जैसा ही है जहाँ पर आप 24 हॉर्स के लिए कोई भी स्टोरी या स्टेटस डाल सकते है और 24 हॉर्स के बाद वो स्टोरी अपने आप ही डिलीट हो जाती है।। snapchat app में आप फ्रेंड भी बना सकते है और उनके साथ मे चैट भी कर सकते है यहां पर आपको प्रोफाइल पिक्चर डालने का ऑप्शन नही मिलता है

लेकिन आप अपना bitmoji बना सकते है और स्टोरीज में भी अपने फोटो या वीडियो को पोस्ट कर सकते है, स्नैपचैट में आप अपने फ्रेंड के साथ मे जो चैट करते है वो सीन करने के बाद ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाती है लेकिन अगर आप चैट को सेव करना चाहते है यानि कि आपने अपने दोस्त या किसी से snapchat app पर क्या चैट की है

वो message या चैट सेव करना चाहते है तो इसकी सेटिंग में जाकर चैट में बदलाव करने का ऑप्शन भी इस एप्प में आपको मिल जाता है। snapchat app में आपको snapmap मिलता है जहां पर आप अपनी लोकेशन जोड़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे अपनी लोकेशन शेयर भी कर सकते है, यहाँ पर आप अपने दोस्तों को सर्च भी कर सकते है जो स्नैपचैट का यूज़ करते है

और नए लोगो को भी फ्रेंड बना सकते है। स्नैपचैट में दूसरी सोशल मीडिया अप्प की तरह ही अपने दोस्तों के द्वारा अपलोड किए गए स्टेटस और स्टोरीज को देख सकते है। snapchat में आप फ्रेंडशिप प्रोफाइल बना सकते है

जहां पर अपने दोस्तों के साथ मे मोमेंट को सेव कर सकते है। इतना ही नही बल्कि snapchat app में अपने दोस्तो के साथ में गेम भी खेल सकते है यहां पर आपको color Galaxy, bitmoji party, snow time, find my bitmoji आदि बहुत से तरह के गेम मिल जाते है जिन्हें आप अपने दोस्तो के साथ मे खेल सकते है।

SnapChat App Kaam Kaise Karta Hai ?

स्नैपचैट अप्प काम कैसे करता है ये सवाल बहुत से लोगो सोच रहे होंगे जैसा कि मैंने बताया कि snapchat app का सबसे जाएदा इस्तेमाल मोग सेल्फी लेने के लिए करते है और सेल्फी लेना सभी लोगो को अच्छा लगता है और snapchat app में अच्छे पिक्चर क्लिक होते है इसलिए सभी लोग अपने फोटो को और अच्छा बनाने के लिए snapchat app का यूज़ करते है, वैसे तो सेल्फी लेने के लिए और भी बहुत से अप्प्स जैसे B612, Beauty Camera आदि अप्प्स उपलब्ध है

लेकिन जायदातर लोग snapchat app को ही यूज़ करते है क्योकि इसमें सेल्फी लेने के साथ मे उसे शेयर भी किया जा सकता है और लगभग सभी प्रकार के इफेक्ट्स आपको इस एप्प में मिल जाते है जिससे आप अपनी फ़ोटो को और अच्छा बना सकते है।

snapchat app में photo capture करने के साथ मे ही उसे आप अपनी snap story में भी डाल सकते है जिससे आपकी फ़ोटो उन सभी लोगो को दिखती है जो आपके फ्रेंड है। snapchat app को आप फ्री में डाउनलोड और यूज़ कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

Snapchat App Ko Kaise Use Kare ?

Snapchat को यूज़ करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना होता है इसमें अकॉउंट बनाना बहुत सरल है आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से snapchat app में अकॉउंट बना सकते है,

इसमें अकॉउंट बनाना दूसरी सोशल मीडिया अप्प पर अकॉउंट बनाने जैसा ही है मतलब की इसमें भी रजिस्टर करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल, जेंडर आदि डिटेल ही बतानी होती है और आसानी से कुछ ही मिनट में snapchat account बना सकते है

और इसमें अकॉउंट बनाने के बाद आप फ़ोटो कैप्चर कर सकते है और उसमे अलग अलग तरह के इफेक्ट्स भी जोड़ सकते है इसी के साथ मे आप अपने फ़ोटो को और अच्छा बना सकते है और अगर आपको ऑनलाइन नए लोगो से दोस्ती करना अच्छा लगता है तो snapchat app में आप ऑनलाइन दोस्त भी बना सकते है। और भी ऐसे बहुत से फीचर है जो snapchat app में मिलते है।

SnapChat Ko Download Kaise Kare ?

Snapchat App को यूज़ करने के लिए यानी उससे फ़ोटो क्लिक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अप्प को डाउनलोड करना होगा, अगर आप एंड्राइड यूजर है तो snapchat app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है स्नैपचैट को 1 करोड़ से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Snapchat Account Kaise Banaye ?

स्नैपचैट अप्प में अकाउंट कैसे बनाये, वैसे जैसा कि मैंने बताया कि इसमें अकाउंट बनाना जाएदा मुश्किल नही है आपको सिर्फ अपना नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर या ईमेल आदि जानकारी जैसा की दूसरी सोशल मीडिया साइट पर अकाउंट बनाते समय बताना होता है उसी तरह snapchat app में अकाउंट बना सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap-on-sign-up-option
  • Snapchat App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको sign up और log in वाले 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
snapchat-app-me-account-kaise-banaye
  • फिर snapchat app आपसे कुछ मीडिया और कांटेक्ट की कुछ परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे। और कंटिन्यू पर क्लिक करदे।
enter-your-first-and-last-name-and-tap-sign-up-and-accept
  • फिर आपको यहां पर first name और last name वाला ऑप्शन दिखेगा, first name में अपना नाम डाले और last name में अपना surname डाले और sign up & accept पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर birthday वाला ऑप्शन दिखेगा जहां आपको अपनी डेट और बर्थ एंटर करना है।
snapchat app kya hai
  • फिर ये snapchat app आपको एक username provide करेगा अगर आपको यूजरनाम अच्छा नही लग रहा या कोई दूसरा यूजरनाम रखना चाहते है तो change my username पर क्लिक करके दूसरा यूजरनाम रख सकते है अगर आपको यूजरनाम नही बदलना है तो continue पर क्लिक करदे।
  • Set a password में आपको पासवर्ड बनाना है ऐसा पासवर्ड एंटर करे जो आपको याद रहे और दूसरों के लिए मुश्किल हो, पासवर्ड एंटर करने के बाद continue पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर ईमेल एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना ईमेल आईडी या जीमेल यहां पर डाले और कंटिन्यू करदे।
  • फिर आपको find contact वाला ऑप्शन दिखेगा इससे आपके मोबाइल में जितने भी को कांटेक्ट नंबर है उनमेसे जो भी लोग snapchat app को यूज़ करते है उन्हें खोज सकते है और उन्हें रिक्वेस्ट सेंड कर सकते है या इस ऑप्शन को स्किप भी कर सकते है
  • अभी दोस्तो आपका snapchat App में अकाउंट बन जाएगा और यहां पर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और कुछ ऑप्शन दिखेगे।
snapchat app ko kaise use kare
  • यहां पर आपको ऊपर की तरफ 3 आइकॉन गैलरी, सेंटर आइकॉन और इमोजी दिखेगी, गैलरी वाली आइकॉन या फ़ोटो वाली आइकॉन में आप अपने द्वारा कैप्चर किये गए snap को देख सकते है और सेंटर आइकॉन से पिक्चर क्लिक कर सकते है और इमोजी वाले आइकॉन पर क्लिक करके आप अलग अलग तरह के इफेक्ट्स को जोड़ सकते है जिससे आपकी पिक्चर पहले से जाएदा अच्छा लगता है।

इनके अलावा और भी बहुत सारे ऑप्शन जैसे लोकेशन, chat, कैमरा, फ्रेंड आदि भी यहां पर मिलते है जिनका यूज़ करके आप अपने दोस्तो के साथ चैट कर सकते है और उन्हें लोकेशन शेयर कर सकते है।

Snapchat App Ko Kaise Chalaye ?

Snapchat app को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद और इसपे अकाउंट बनाने के बाद बहुत से लोगो के मन मे ये सवाल आ ही रहा होगा कि स्नैपचैट अप्प को कैसे चलाये, snapchat app को चलाना वैसे तो जाएदा मुश्किल नही है और कोई भी आसानी से इसको यूज़ कर सकता है लेकिन अगर आप new snapchat user है और इसके सारे फीचर के बारे में जानना चाहते है तो नीचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।

snapchat app ko kaise chalaye
  1. Center icon – इस्सपर क्लिक करके आप फ़ोटो क्लिक कर सकते है।
  2. Gallery icon – आप जो भी फ़ोटो यानी snap को कैप्चर करेगे वो संरे यहां से देख सकते है।
  3. Emoji icon – अलग अलग तरह के इफेक्ट्स को जोड़ने के लिए इस ऑप्शन को यूज़ कर सकते है, यहां पर आपको बहुत सारे इफेक्ट्स मिल जाते है जिनमेसे आप अपनी पसंद के इफेक्ट्स को चुन सकते है।
  4. Location icon – इसपर क्लिक करके आप अपनी लोकेशन को snapchat में जोड़ सकते है। और अपने फ्रेंड के साथ मे भी शेयर कर सकते है।
  5. Chat आइकॉन – अपने दोस्तों के साथ मे चैट करने के लिए लिए इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।
  6. Friend icon – यहां पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड के स्टेटस देख सकते है
  7. यहां से आप ट्रेडिंग पोस्ट को देख सकते है।
  8. आपको किन किन लोगों ने रिक्वेस्ट सेंड किया है वो यहां से देख सकते है।
  9. यहां से अपने मोबाइल की फ़्लैश को ऑन और ऑफ कर सकते है।
  10. अपनी प्रोफाइल चेक करने के लिए इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।

इस तरह आप इन सभी ऑप्शन को यूज़ करके snapchat app को चला सकते है।

Snapchat App Me Friend Kaise banaye

स्नैपचैट अप्प में दोस्त कैसे बनाये, अगर आप भी ऑनलाइन नए लोगो से दोस्ती करना चाहते है यानी ऑनलाइन फ्रेंड बनाना चाहते है तो आसानी से बना सकते है

अपने मोबाइल में snapchat app को ओपन करे फिर यहाँ पर आपको ऊपर की तरफ add friend वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

Add फ्रेंड वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको नीचे की तरफ quick add वाला ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको बहुत से लोगो के नाम और bitemoji दिखेगी और उनके आगे add वाला ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप उन्हें रिक्वेस्ट भेज सकते है। और जब वो आपकी रिक्वेस्ट को accept कर लेंगे तो आप दोनों एक दूसरे के फ्रेंड बन जायेंगे।

इस तरह आप बहुत सरलता से snapchat app में दोस्त बना सकते है।

Snapchat App Se Photo Me Effects Kaise Jode ?

Snapchat App से फ़ोटो में अलग अलग तरह के इफेक्ट्स जोड़ना बहुत सरल है और इससे आप अपनी फोटो को और भी जाएदा अच्छा और सुंदर बना सकते है, snapchat app में आपको बहुत से इफेक्ट्स मिलते है जिनका यूज़ करके आप अगर अपने मोबाइल जिसका camera quality जाएदा अच्छा नही है उससे भी अपना पिक्चर कैप्चर करते है तो भी आपका पिक्चर अच्छा आता है ।

tap-on-gallery-option
  • Snapchat app को ओपन करने के बाद इमोजी वाले आइकॉन पर क्लिक करे फिर यहाँ पर आपको सभी इफेक्ट्स दिखेगे जिस भी इफ़ेक्ट को फ़ोटो में जोड़ना चाहते है उसको सेंटर वाली आइकॉन पर लाये आप इफ़ेक्ट को सेलेक्ट करने के लेफ्ट और राइट में स्वाइप कफ सकते है।
  • फिर सेंटर वाली आइकॉन पर क्लिक करके पिक्चर क्लिक कर सकते है यानि snapshot ले सकते है जिसे आप अपनी story में भी पोस्ट कर सकते है।

Snapchat App Ke Photo Ko Gallery Me Kaise Bheje ?

Snapahot को मोबाइल गैलरी में कैसे सेव कैसे करे, बहुत से लोग snapchat app से पिक्चर तो क्लिक कर लेते है लेकिन उनको नही पता रहता है कि वो उन पिक्चर को अपनी गैलरी में कैसे सेव करे जिससे वो अपनी फोटो को और भी दूसरी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर सके ये बहुत ही सरल है और आसानी से अपने snapchat photo को gallery में भेज सकते है

अपने मोबाइल में snapchat app को ओपन करे फिर यहां पर आपको नीचे राइट साइड में गैलरी आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

फिर यहाँ पर आपको अपनी सभी snapshot दिखेगे जिनमेसे जिस भी फ़ोटो को आप अपने मोबाइल की गैलरी में भेजना चाहते है उसपर क्लिक करे और फिर अपने फोटो में ऊपर की तरफ आपको 3 डॉट दिखेगी इनपर क्लिक करे। फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे export snap वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

और फिर camera roll वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आपकी snapchat से क्लिक की गई पिक्चर आपके मोबाइल की गैलरी में आ जायेगी।

Conclusion –

Snapchat App kya hai Aur Kaise use Kare ये आपको पता चल ही गया होगा इसके अलावा भी कुछ और बाते तो स्नैपचैट को यूज़ करते समय आपको जाननी जरूरी है वो ये है कि आप स्नैपचैट में अपने दोस्तों के साथ मे जो चैट करते है

वो आपके और आपके फ्रेंड के सीन करते के साथ ही तुरंत डिलीट हो जाता है इसे आप चाहे तो सेटिंग में जाकर बदल भी सकते है और अपनी चैट को सेव कर सकते है, और आप snapchat में जो भी पिक्चर या snapshot शेयर करते है और अगर कोई उनका स्क्रीनशॉट लेता है तो ये भी पता चल जाता है

दोस्तो Snapchat app kya hai aur kaise kaam karta hai, snapchat app me effects kaise jode ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here