Mobile से DSLR Photo कैसे खींचें- Smartphone Covert DSLR Camera

0
mobile phone se blurred background wali dslr photo capture kaise kare

Mobile से Blurred Background वाली DSLR Photo कैसे खींचें, Photo को Blur कैसे करे, दोस्तों आज कल सभी लोगो के पास अपना android smartphone होता है और आप अपने mobile phone से बहुत से काम कर सकते है। जैसे की mobile से online recharge करना, bill payment करना आदि

और क्या आपने सोचा है  कि आप अपने mobile से DSLR Camera जैसी blurred background वाली photos भी capture कर सकते है yes ये बिलकुल सही है और possible है आप अपने mobile phone से blurred background वाली picture click कर सकते है। लेकिन अगर आप सोचते है कि यहाँ में आपको जो तरीका बताने वाला हु

उससे आपके phone के Camera की Quality increase हो जायेगी। तो ऐसा नहीं है में आपको अपने phone camera के mega pixels को बढ़ाने के बारे में नहीं बता रहा। यहाँ में आपको जो तरीका बताने वाला है उससे आप DSLR की तरह blurred background picture capture कर सकते है यहाँ DSLR Photo का मतलब ये नहीं है

कि आप आपके mobile से जो picture click करेगे वो same 2 same DSLR camera की तरह देखेगी। मतलब photo तो वैसी ही आएगी जैसे की आपके mobile के camera से आती है सिर्फ उसका background blur हो जायेगी यानि सरल शब्दो में कहा जाये तो मैं photo को धुन्दला कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु।

Mobile को DSLR कैसे बनाये ? Android Phone के Camera को DSLR Camera कैसे बनाये ?

Contents

आज कल सभी लोगो के पास अपना Android Smartphone होता है और आपके phone की camera Quality भी अच्छी होती है phone के camera से DSLR  जैसी Blurred Background photo capture करने के बारे में आपने सोचा है yes ये possible है आप अपने mobile से DSLR की तरह दिखने वाली blurred pictures click कर सकते है। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपका mobile DSLR camera की तरह बन जायेगा

तो ऐसा नहीं है Mobile की camera Quality यानि mega pixels को बढ़ाने के लिए hardware में changes करने होने लेकिन यहाँ में आपको software यानि app से blurred background photo खींचने का तरीका बता रहा हु इससे आपके phone की camera Quality में कोई changes नहीं आयेगे सिर्फ आपकी फोटो blur होगी।

Photo को Blur करने वाला App Download करे

Android mobile से dslr photo लेने के बहुत से dslr camera app google play store पर available है लेकिन उनमेसे बहुत से app सही से work नही करते है but में आपको जिस app बताने वाला हु वो सही से वर्क करता है और उससे आप dslr की तरह ही blur background वाली picture capture कर सकते हो।

photo को blur करने के लिए जरूरी नही है कि आप picture capture करते time ही उसे blur करे आप बाद में भी कर सकते है मतलब अपने mobile gallery मेसे किसी भी photo के background को blur कर सकते है इसके बारे में मैंने already बताया है जिसे यहां से read कर सकते है।

Mobile से Blurred Background वाली DSLR Photo कैसे click करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में DSLR Camera Blur Background नाम का app google play store से download करना होगा या यहां से भी कर सकते है।

Download DSLR Camera App

tap-on-blur-option

  • अब इस app को install करने के बाद open करे यहां पर blur , Shape Blur 2 option दिखेगे अगर आप अपने mobile के camera से dslr pic capture करके उसे brush से blur करना चाहते है तो 1st camera ऑप्शन पर क्लिक करे और आप किसी shape में photo को blur करना चाहते है तो 2nd ऑप्शन choose करे

tap-on-okay

  • अब यहां पर आपको बताया जाएगा कि आपको photo को कैसे blur करना है okay पर क्लिक करदे।

tap-on-take-photo-option

अब यहां पे 1st वाली icon पर क्लिक करे फिर आपको choose from gallery और take a photo 2 option दिखेगे अगर आप अपने mobile gallery से image choose करना चाहते है तो 1st option choose from gallery पर क्लिक करे और अगर आप अपने mobile camera से picture capture करके उसे blur करना चाहते है

तो take a photo पर क्लिक करदे। take a photos पर क्लिक करने के बाद आपसे camera app select करने के लिए बोला जाएगा जिस भी camera से picture capture करना चाहते है उसपर क्लिक करके select करे फिर आपके mobile का camera open हो जाएगा और picture click करने के बाद right mark पर क्लिक करदे।

edit-blur-effect

Now फिर आपकी picture जो आपने camera से capture की है पूरी blurred हो जाएगी यहां पर clear brush दिखेगा उसपर क्लिक करे और जहां भी blurred effect clear करना है वहा पर clear brush को को ले जाये यानी अपनी photo में जिस जगह से धुंदलपन हटाना है वहां clear brush ले जाए और यहां पर blur size और blurriness option भी दिखेगे जिनका use करके आप brush का size कम या जाएदा कर सकते है और यहां पर ऊपर को side में 3rd icon पर क्लिक करके आप step undo भी कर सकते है।

tap-on-blur

  • अब अगर आप photo के background को जाएदा clear कर देते है तो यहां पर blur option दिख रहा है उसपर क्लिक करे और फिर यहां पर blur brush दिखने लगेगा उससे picture को दुबारा blur कर सकते है और picture को zoom भी कर सकते है।

save-your-blur-image

  • अपनी photo को successfully blurred करने के बाद उसे mobile gallery में save करने के लिए ऊपर सबसे last वाली icon पर क्लिक करे और फिर आपसे एक बार और confirm करने के लिए पूछा जाएगा कि आप such में अपनी इस blur background image को save करना चाहते है yes पर क्लिक करदे।

Congrats अब आपकी picture blur होकर आपकी mobile gallery में successfully save हो जाएगी। इस तरह से dosto आप अपने mobile से blurred background वाली dslr photo capture कर सकते है।

Dosto Photo को Blur करने का तरीका, किसी भी Photos को Blurred कैसे करे, Mobile को DSLR Camera कैसे बनाते है, mobile से DSLR Photo Capture कैसे करे, DSLR Photo कैसे खींचे वाली ये information अगर आपके लिए useful रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media sites पर share जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here