Paytm Credit Score क्या है ? फ्री में अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करे

1
paytm credit score kya hai or kaise check kare

Paytm Credit Score Kya Hai In Hindi, पेटीएम एक लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट अप्प है जिससे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, ट्रैन टिकट, बस टिकट बुकिंग आदि बहुत से काम करते है, ये एक इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट की तरह भी काम करता है यानी कि आप अपने पैसों को पेटम में ऐड कर सकते है और उनसे बहुत सारे काम जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, बस और ट्रेन टिकट बुकिंग, लनलिने पेमेंट आदि कर सकते है अभी इसमें यूज़र्स को पेटम बैंक पेमेंट वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे यूज़र्स पेटम में बैंक अकॉउंट खोल सकते है और इसके लिए आपको किसी भी ब्रांच या सेंटर पर नही जाना होता हज बल्कि ऑनलाइन ही कुछ ही मिनट में अपने आधार कार्ड और पेनकार्ड के द्वारा पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है

और BHIM Upi वाला ऑप्शन भी इस एप्प में मिल जाता है UPI ( Unified Payment Interface ) डिजिटल पेमेंट का बहुत ही फ़ास्ट और सिक्योर तरीका है जिससे आप किसी को सेकंड में मनी ट्रांसफर कर सकते है और मनी रिसीव भी कर सकते है इनके अलावा पेटम ने अपने अप्प में Paytm Credit Score वाला फीचर भी जोड़ दिया है लेकिन ये क्रेडिट स्कोर क्या होता है

जायदातर लोगो को नही पता होता तो मैं बताना चाहूंगा कि आप जब भी कही पर लोन के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर ही चेक किया जाता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपका लोन approved होने के जाएदा चान्सेस होते है इसके विपरीत खराब क्रेडिट स्कोर के कारण कई बार जायदातर लोगो की Loan Request रिजेक्ट भी कर दी जाती है।

Credit Score Kya Hota Hai ? CIBIL Score Kya Hai

Contents

क्रेडिट स्कोर एक एक संख्यात्मक अभिव्यक्ति है जो किसी व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी व्यक्ति की क्रेडिट फाइलों के स्तर के विश्लेषण पर आधारित है, सरल शब्दों में कहा जाए तो Credit Score से पता चलता है कि आपने किन कंपनियों से उधार लिया है, और पेमेंट समय पर किया है या नही, और कितने एक्टिव अकाउंट है आदि ये सभी जानकारी credit score के द्वारा पता चलती है जिसे cibil score भी कहते है, कोई भी बैंक और कंपनी किसी भी व्यक्ति को ऋण देने से पहले उसका सिबिल स्कोर चेक करती है ये 300 से 900 के बीच मे होता है, 300 से 550 के बीच का सिबिल सबसे खराब माना जाता है,

और 550 से 650 के बीच का स्कोर एवरेज माना जाता है और 650 से 750 के अच्छा माना जाता है और 750 से 900 के बीच का सिबिल बहुत जाएदा अच्छा माना जाता है, लेकिन क्या कारण है जिसकी वजह से CIBIL Score खराब या अच्छा होता है तो वे आपके क्रेडिट पर डिपेंड करता है यानी आप किसी से पैसे उधार लेते है और टाइम पर पेमेंट करते है और जाएदा समय के लिए लोन लेते है

तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है इसके विपरीत अगर आप किसी से ऋण लेने पर उसका भुगतान टाइम पर नही करते है तो ये आपके सिबिल पर नेगेटिव इफ़ेक्ट डालता है, और इंटरनेट पर किसी भी लोन अप्प और साइट्स से लोन लेने पर भी वो साइट और अप्प भी आपका सिबिल स्कोर चेक करते है और उसके बाद भी आपकी लोआन एप्लीकेशन को एक्सेप्ट और रिजेक्ट करते है।

Paytm Credit Score Kya Hai ? In Hindi

पेटम में यूज़र्स को क्रेडिट स्कोर वाला ऑप्शन मिलता है जैसा की मैने बताया कि ये आपकी क्रेडिबिलिटीएक संख्यात्मक अभीव्यक्ति होती है जो आपके क्रेडिट इतिहास का पता चलता है लेकिन अभी कई लोगो का सवाल होगा कि kya Credit Score Check Kiya Ja sakhta Hai और बढ़ाया जा सकता है तो हां ये पॉसिबल है सिबिल वेबसाइट पर कोई भी अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकता है

लेकिन इसके लिए आपको इसमे मेम्बरशिप लेनी होती है जिसका चार्ज लगता है लेकिन अभी आप फ्री में पेटम से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है, इसके लिए आपको अपना नंबर वेरीफाई करना होता है और पेनकार्ड की डिटेल बताकर अपना Paytm Credit Score चेक कर सकते है, ये एक अच्छा तरीका जिससे कोई भी फ्रेम अपना CiBIL Score चेक कर सकता है

और ये अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स भी यूज़र्स को इसमे मिल जाते है अगर आपका क्रेडिट सकॉरे बहुत अच्छा होता है तो आप paytm credit card के लिए भी अप्लाई कर सकते है इसके अलावा यहां पर आप अपने द्वारा लिये लोन को देख सकते है कि आपने किन किन कंपनी से ऋण लिया है और कोनसे अकॉउंट ओपन ओपन है यहाँ पर आप ये view detail status में ये भी चेक कर सकते है की किस लोन की वजह से आपके क्रेडिट स्कोर पर low ओर High Impect पढ़ा है,

पेटम का ये एक अच्छा फीचर है जिससे आप फ्री में अपना cibil score पता कर सकते है वैसे इसके लिए मेम्बरशिप लेना होता है लेकिनअभी आप बिना मेम्बरशिप के ही पता कर सकते है कि आप किसी भी बड़े ऋण के किये elible है या नही और कई लोगो की लोन रिक्वेस्ट बार बार रिजेक्ट हो जाती है और उन्हें इसके पीछे का कारण पता नही होता तो ऐसा सिबिल स्कोर की वजह से भी हो सकता है।

Free Me Apna CIBIL Score Kaise Pata Kare ?

अपना क्रेडिट स्कोर कैसे पता करे इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, पेटम ने अपने अप्प में यूज़र्स के लिए credit score वाला ऑप्शन भी जोड़ दिया है जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है इसके लिये आपको किसी भी दूसरी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड नही करना होगा बल्कि कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपना Paytm Credit Score पता कर सकते है, इसके अलावा आप Payment History, age Of Account, Total Account आदि भी चेक कर सकते है, जिससे आप अपने सिबिल स्कोर को बड़ा भी सकते है यहाँ पर आपको ये भी पता चल जाता है कि किन कारणों से आपके स्कोर पर नेगटिव इफ़ेक्ट पड़ा है।

Paytm Credit Score Kaise Check Kare ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटम अप्प को ओपन करे, उसके बाद यहाँ पर Balance & Passbook, paytm bank कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे all services पर क्लिक करदे फिर यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
paytm credit score kya hai in hindi
  • इसके बाद आपको paytm credit score वाला ऑप्शन शो करेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे, इसके बाद एक फॉर्म टाइप का शो होगा जिसको फील करने के लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
  1. First Name – इस ऑप्शन में अपना नाम डाले।
  2. Last Name – यहाँ पर अपना surname एंटर करे( Note – फर्स्ट और लास्ट नाम मे अपना वही नाम डाले जो आपके पेनकार्ड में है )
  3. Mobile number में अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करना है और यहाँ पर आपको अपना वही नंबर डालना है जो लोआन अकाउंट में रजिस्टर है।
  4. Permanent Account Number में आपको अपना पेनकार्ड नंबर डालना है।
  5. Date Of Birth में अपनी डेट ऑफ बर्थ एंटर करे।।
  6. इसके बाद term & condition वाले ऑप्शन पर क्लिक करके टिक करदे
  7. सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद submit करदे
  • फिर आपने जो नंबर एंटर किया है, उस नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा उस कोड कोड को एंटर करने के बाद Submit Otp & View Paytm Credit Score पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको आपका क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा और इसके साथ में View Detail Report Or All Loan & Credit Cards Account वाले ऑप्शन भी शो होंगे, View Detail Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप age of accounts, total accounts, payment history, credit Inquries आदि चेक कर सकते है और किसकी वजह से आपके paytm Credit Score पर low, Medium और high पढ़ा है ये चेक कर सकते है इसी तरह All Loan वाले ऑप्शन में आप उन सभी अकॉउंट को देख सकते है जिनसे लोन लिया है और यहां पर आपको एक्टिव और closed एकाउंट भी शो करते है।

Credit Score Kaise Badhaye ?

जैसा कि मैने बताया कि जब किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा नही होता है तो उसकी जायदातर लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे सिबिल बढ़ाया जा सकता है तो इसके लिए कुछ तरीको को फॉलो करके ऐसा कर सकते है।

1. Payment History

सिबिल स्कोर में पेमेंट हिस्ट्री का बहुत जाएदा महत्व होता है अगर आप अपने द्वारा लिए गए लोन का समय पर भुगतान करते है तो ये आपकी पेमेंट हिस्ट्री में अच्छा प्रभाव डालता है जिसे आपके क्रेडिट स्कोर बढ़ने के भी जाएदा चांसेस रहते है और इसके विपरीत अगर आप लोन का भुगतान समय पर नही करते है तो आपकी पेमेन्ट हिस्ट्री पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए आपने जिस भी कंपनी या बैंक से ऋण लिया है उसका टाइम पर भुगतान करे।

2. Age Of Accounts

आपने ऋण कितने साल के लिया है ये भी credit Score के लिए एक important Factor है कुछ लोग 1 या 2 महीने के लिए लोन लेते है जो अच्छी बात तो है लेकिन इससे आपका क्रेडिट स्कोर पर जाएदा इफ़ेक्ट नही पड़ता है और मीडियम इफ़ेक्ट पड़ता है लेकिन अगर आप 1 या 2 साल के लिए ऋण लेते है तो इससे आपके सिबिल पर अच्छा प्रभाव पड़ता है इसलिए जब भी आप किसी भी कंपनी से लोन ले तो 1 या 2 साल या इससे जाएदा सालों के लिये ले, इससे आपके अकाउंट की ऐज जाएदा होगी और इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

3. Credit inquiries

क्रेडिट इनक्वायरी का भी क्रेडिट स्कोर में खाफी महत्व होता है, ये 2 तरह की होती है 1st जो लोन के लिए की जाती है और 2nd को credit card के लिए जाती है Loan inquiries का आपके क्रेडिट स्कोर पर माध्यम प्रभाव पड़ता है इसके विपरीत credit card inquiries का कोई भी प्रभाव नही पड़ता है।

4. Total Accounts

आपने कितने अकॉउंट एक्टिव है और टोटल कितने अकाउंट ओपन किये ये भी महत्वरखता है लेकिन इसका आपके credit Score पर जाएदा प्रभाव नही पड़ता है, total अककॉउंट में आपके अकाउंट की एक सूची रहती है जिसमे आपके द्वारा ओपन और क्लोज सभी अकाउंट की लिस्ट होती है।

Conclusion –

Paytm Se Credit Score Kaise Check Karte Hai, ये एक आसान तरीका है जिससे आप अपना सिबिल स्कोर पता कर सकते है, और ये बहुत जरूरी भी होता है क्योकी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में भी सिबिल चेक किया जाता है और बहुत से पेमेंट बैंक भी आपको क्रेडिट कार्ड तभी ऑफर करते है जब आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होता है।

दोस्तो Paytm Credit Score Kya Hai Or Kaise Check Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी पेटम से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here