Mobile Slow होने से कैसे रोके या Fast कैसे करे – Smartphone SuperFast करे

0
mobile slow hone se kaise roke ya fast kaise kare smartphone superfast kare

Hii Guys, Mobile को Fast कैसे करे, Mobile Slow होने पर क्या करे ये आज आप इस article में जानेंगे। mobile user की संख्या बढ़ती ही जा रही है आज कल सभी लोगो के पास अपना smartphone होता है। और सभी लोगो की एक common problem रहती है phone hang होना तो इसके बहुत से reason हो सकते है  जाएदा apps install कर लेने या storage full हो जाने आदि किसी भी वजह से आपका mobile slow हो सकता है।

Mobile Slow क्यो होता है ?

Contents

बहुत से लोग जब नया phone लेते है तब वो सही चलता है लेकिन बाद में वो slow होने लगता है तो phone hang होने के कुछ basic reason हो सकते है जैसे कि आपके उसकी storage full हो गयी है, आपने बहुत सारी apps  install रखी हो और आपके phone की internal storage कम हो।

mobile में virus आ जाने से भी वो hang होने लगता है इनके अलावा और भी बहुत से reason होते है जिनकी वजह से mobile slow हो जाता है और बहुत ही slow काम करता है। तो आपका भी mobile slow हो गया है और उसे fast करना चाहते है तो यहां मै आपको इसी के बारे में बताने वाला हु।

Mobile Slow होने पर Fast कैसे करे तरीका हिंदी में

आज कल बहुत से smartphone user की यही problem रहती है की उनका mobile बहुत ही slow काम करता है phone old यानी पुराना हो जाने पर भी वो slow हो जाता है या आप internet से कोई भी ऐसी app अपने  download कर लेते है जिसमे virus है तो वो भी आपके mobile को hang कर सकती है।

और कभी कभी जाएदा antivirus app का इस्तेमाल करने से भी mobile slow हो जाता है। तो आपकी भी यही problem है और mobile slow हो गया है fast कैसे करे यही जानना चाहते है तो इसके लिए यहां में आपको 1 या 2 नही बल्कि 5 तरीके बताने वाला हु जिनका इस्तेमाल करके आप phone को superfast कर पायेगे।

Slow Mobile की Speed कैसे बढ़ाएं – Android Phone को Fast करे।

यहां मैं आपको slow mobile की speed बढ़ाने के 5 तरीके बताने वाला हु और इनमें किसी भी third party app को install नही करना होगा और बिना किसी app का इस्तेमाल किये ही अपने mobile को fast कर पाएंगे। और आपका मोबाइल बिकुल नया जैसा हो जाएगा मतलब जब आपने new phone लिया था तब वो जैसे काम करता है बिल्कुल वैसा ही काम करेगा।

1. Mobile को Restart करके उसे Fast करे

कभी कभी हमारे phone में बहुत सारी apps background में चलती रहती है जिनकी वजह से भी वो slow हो जाता है और बहुत समय से phone को restart न करने से भी वो slow या hang होने लगता है इसलिए अपने mobile को restart करके देखे और check करे कि वो fast हुआ है या नही।

2. Apps Cache Clear करके Phone की speed बढ़ाये

Mobile में बहुत सारी apps install होने पर वो apps आपकी phone memory में cache file store करने लगती है जिससे आपके mobile की storage भरने लगती है और वो slow होने लगता है इसलिए हमेसा apps का cache clear करते रहना चाहिए। mobile apps के cache को clear कैसे करे इसके लिए नीचे बताये instruction को follow करे।

  • सबसे पहले अपने phone की setting में जाये और apps पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको सभी apps दिखेगी जिस भी app का cache clear करना है उसपर क्लिक करदे।
  • अब यहां पर आपको clear cache वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

एक साथ सभी apps का cache clear करने के लिए setting में जाने के बाद storage option में जाये और फिर यहां total space पर क्लिक करके cache data option दिखेगा इसपर क्लिक करदे। और फिर clear cache data वाले option दीखेगा ok पर क्लिक करदे।

3. Uninstall Unwanted & Unnecessary App In Your Smartphone

हम कभी भी internet पर किसी भी site से कोई भी third party app को download कर लेते है लेकिन ऐसा कभी भी नही करना चाहिए क्योकि आप जिस साइट से app download कर रहे है उसमे virus भी हो सकते है जो आपके mobile को hang कर सकते है

इसलिए हमे सिर्फ google play store से apps download करनी चाहिए और सिर्फ वही apps download करना चाहिय जिनकी आपको जरूरत है बहुत से लोग unnecessary apps को अपने phone में download करके रख लेते है और फिर वो apps आपके phone की storage को खाती रहती है इसलिए बिना काम की apps को और ऐसी ऐप जो जाएदा permission मांगती है उन्हें भी uninstall करदे।

4. Mobile Apps को SD Card में Move करे

बहुत से लोगो को नही पता होगा की android apps सबसे जाएदा storage का इस्तेमाल करती है आपने देखा होगा कि हम जब किसी app को download करते है तो पहले उसका size 20 mb से 40 mb होता है लेकिन बाद में वो app 200 से 400 mb की हो जाती है तो ये ऐसा इसलिए होता है

क्योंकि उस app में आपका बहुत सारा data store हो जाता है इसलिए अगर आप उस app का data clear नही करना चाहते है तो उसे sd card में move भी कर सकते है इससे आपके phone की storage कम इस्तेमाल होगी और आपका mobile भी fast काम करेगा।

 Android Apps को SD Card में Move कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने phone की setting में जाए अब यहां पर आपको apps वाले option में जाना है।
  • अब यहां पर all apps दिखेगी अब इनमेसे जिसको भी sd card में move करना चाहते है उसपर क्लिक करदे ।
  • अब आपको यहां पर move तो sd card वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

5. Mobile Format करके उसकी Speed बढ़ाये

अगर आपने इन 4rt method का इस्तेमाल कर लिया है और अभी भी आपका mobile fast नही हुआ है तो फिर अभी आपके pass सिर्फ एक तरीका बचता है कि आपको अपना phone format यानी reset करना होगा। phone में virus आ जाने के कारण वो slow हो जाता है वैसे तो बहुत सी antivirus apps available है

लेकिन उनमेसे बहुत ही कम apps ऐसी है जो सही से काम करती है। इसलिय सबसे best तरीका है कि आप अपना mobile hard reset करदे इससे आपके उसका all data delete हो जाएगा। और वो एक दम नया जैसा बन जायेगा।

phone को hard reset करने से पहले उसका backup जरूर लेले। mobile को hard reset यानी कि full format कैसे करना है इसके बारे में मैंने पहले से ही एक post की हुई है जिसे आप यहां से read कर सकते है।

Mobile Slow होने से कैसे रोके ?

दोस्तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने mobile को fast तो कर लेंगे लेकिन बाद में वो फिरसे slow न हो इसके लिए भी मैं आपको कुछ tips बता रहा हु जिनको follow करेगे तो आपका phone कभी भी slow या hang नही होगा।

1. किसी भी third party app को अपने phone में download न करे।
2. phone की storage को full न होने दे 1gb से 2gb storage free रखे।
3. Apps के cache को clear करते रहे ।
4. Background में जाएदा apps का इस्तेमाल न करे।

दोस्तो Mobile Slow होने पर Fast कैसे करते है, फ़ोन की Speed कैसे बढ़ाएं, ये अब सीख ही गए होंगे ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा और आपके लिए useful रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here