Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ? 10 पैसे कमाने की अप्प

6
mobile apps se paise kaise kamaye 10 best mobile se paise kamane wala apps

Mobile Apps Se Paise Kamaye In Hindi, Mobile Se Paise Kaise Kamaye, मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में। दोस्तों आज कल सभी लोगो के पास अपना मोबाइल फोन होता है। और शायद आप नहीं जानते होंगे कि आप Mobile से पैसे भी कमा सकते है। आज कल Internet से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनका use करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और उन्ही मेसे एक है

mobile apps se paise kamana, android और iphone दोनों ही मोबाइल के app store पर हमें millions से billions की संख्या में apps मिलते है। android mobile में आप play store से अपनी पसंद की कोई भी app download कर सकते है और Iphone में Itunes से कोई भी app download कर सकते है ये तो सभी जानते ही है लेकिन यहाँ मैं आपको Mobile Apps se paise kaise kamate hai इसके बारे में बताने वाला हु

जैसा की मैंने आपको बताया कि android and iphone दोनों ही smartphone में हमे apps मिलती है और इन्ही मेसे हमे money making apps या earning apps भी मिलती है जो हमे task and offer complete करने पर पैसे देती है earning apps में आप अगर offer और task को complete करते है और इनमें work करते है तो इन apps से 1000 rs daily कमा सकते है।

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में

Contents

अगर आप भी अपने Mobile से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास android या iphone होना जरुरी है क्योंकि mobile से पैसे कमाने के लिए आपको अपने mobile में earning app को install करना होगा। अपने मोबाइल से पैसे कमाने के लिए यहाँ में आपको 5 या 6 नहीं बल्कि 10 ऐसी apps के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप easily money earn कर पायेगे। वैसे तो बहुत सी earning application internet पर available है

लेकिन उनमेसे जायदातर fake है मतलब उन apps में आप जो task and offer complete करके जब money earn कर लेते है और money withdraw करने के लिए request करते है तब वो apps हमे payment नहीं करती है लेकिन यहाँ में आपको जिन apps के बारे में बताने वाला हु वो trusted है और payment भी करती है

Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye Step By Step Jane

Online money earn करने के वैसे तो बहुत से तरीके है लेकिन सबसे अच्छा और आसान तरीका mobile apps se paise वाला ही है क्योकि इसमें आपको न ही जाएदा work करना है और न ही आपके पास computer या लैपटॉप होना जरुरी है और इससे आप कम समय में ही पैसे कमा पायेगे अब बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है

कि हम mobile से कितने पैसे कमा सकते है तो इसका answer है कि Mobile apps से आप daily 500 से 1000 rs कमा सकते है एंड इससे जाएदा पैसे भी कमा सकते है ये इसपर depend करता है कि आप कितने task and offer complete करते है।

Mobile Apps Se Paise Kamane Ka Tarika – 10 पैसे कमाने वाली अप्प

जैसा की दोस्तों मैंने आपको बताया कि इंटरनेट पर हमे millions की संख्या में earning apps मिलते है जो हमे task and offer complete करने पर पैसे देने का दावा करते है लेकिन बाद में उन apps से money withdraw करने का time आता है तब उनमेसे जायदातर apps fake निकल जाते है यानि धोखा दे देती है

इसलिए सभी लोगो के लिए ये जानना बहुत difficult हो जाता है कि कोनसी earning apps real है और कोनसी fake है don’t worry इस article में आपको top 10 best paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हु जो हमे real में offer and task complete करने पर payment देती है।

Android Mobile से पैसे कमाने वाला Apps 2018

1. Google Tez

Tez Google का payments app है जिसमें आप payment करने के साथ साथ reward भी earn कर सकते है google tez से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है इस mobile apps को join करने पर ही आपको 51 rs reward मिलता है और हर friend को refer करने पर 51 rs मिलते है यानि आप जिसको भी इस app को refer करेगे और वो आपकी refer link से tez को download करेगा तो आपको और आपके friend यानि जिसने आपके link से इसे join किया है दोनों को 51 rs reward मिलेगा और ये reward automatically आपकी bank में send हो जायेगा। tez app के बारे में मैंने पहले से 2 post write किये है जिनमे Tez के बारे में पूरी जानकारी है उन पोस्ट को यहाँ से read कर सकते है।

Download Google Tez

2. Paytm

Paytm online mobile recharge करने की सबसे best app है इसमें हम recharge करते time promo code का use करते है तो हमे cashback मिलता है paytm से पैसे कमा सकते है paytm से पैसे कमाने के लिए आपका paytm kyc complete होना जरुरी है paytm से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनके बारे में मैंने पहले से अपने पोस्ट में बताया है जिसे यहाँ से read कर सकते है

Download Paytm

3. True balance

True balance app का name आपने सुना ही होगा ये भी पैसे कमाने की popular mobile apps मेसे एक है और trusted है true balance से आप easily अपने फ़ोन में free recharge कर सकते है true balance को join करने पर ही आपको 5 point मिलते है और इस app को refer करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है true balance को refer करने पर 5 rs मिलते है और जब हमारे true balance account में 10 rs हो जाते है तब हम उन्हें withdraw कर सकते है यानि उनसे अपने फ़ोन में recharge करा सकते है।

Download True balance

True balance में रजिस्टर करते time आपसे रेफेलर कोड माँगा जाता है तो रेफलर कोड में 247PQ4AE ये कोड डाले इससे आपको 5 पॉइंट मिल जायेगे

4. Phone Pe

Phone Pe में भी आपको बहुत से offer मिलते है इस app को join करने पर हमें 75 rs cashback मिलता है phone pe भी एक payment app है जो upi based है इससे आप किसी भी user को money send & received कर सकते है। और इससे mobile recharge, bill payment भी कर सकते है। phone pe app को refer program भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके और अपने friend को phonepe app refer करने पर आपको 175 rs cashback मिलता है इस तरह इस app को जाएदा से जाएदा लोगो को refer करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है phone पे को आप यहाँ से download कर सकते है।

Download Phonepe

5. Freecharge

Freecharge online mobile recharge करने की popular app है इससे भी आप पैसे कमा सकते है इसमें rechaege करते time अगर आप promo कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको cashback मिलता है freecharge से recharge करके आप जाएदा से जाएदा cashback कमा सकते है freecharge app अपने friend को refer करने पर 30 rs cashback मिलता है जब आपका friend freecharge से अपना first mobile recharge या bill payment करता है freecharge से पैसे कमाने के बारे में मैंने already अपनी एक पोस्ट में full detail में बताया है जिसे यहाँ से read कर सकते है।

Download Freecharge

6. Mobikwik

Mobikwik भी online mobile recharge की popular apps मेसे है इसमें भी आपको mobile recharge पर बहुत से cashback offer मिलते है mobikwik में भी refer prograam मिलता है जिससे आप 5000 rs तक earn कर सकते है अपने दोस्त या किसी को भी mobikwik refer करते है और वो आपकी link से mobikwik app को download करता है और 50 rs mokiwik में add करता है तो आपको और आपके दोस्त दोनों को 100 rs supercash मिलेगा। mobikwik app यहाँ से download कर सकते है।

Download Mobikwik

Mobikwik से 100 rs supercash कमाने के लिए यहाँ पर Enter refferal code वाले box में ये ZNN4QW कोड डाले ( अगर आप refferal कोड में ये कोड नहीं डालेंगे तो आपको 100rs supercash नहीं मिलेगा )

7. Injoy

ये भी एक best earning mobile apps मेसे एक है injoy में आप वीडियो या पोस्ट upload करके, वीडियो देखकर, पोस्ट पढ़कर, daily check in कर आदि बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है injoy में आप जो money earn करते है वो coins में मिलती है और 100 coins का 1 rs होता है और जब आपके injoy account में 200 rupee यानि 2000 coins हो जाये तब आप अपने पैसे paytm के through ले सकते है। injoy को आप यहाँ से download कर सकते है।

Download Injoy

8. Vigo – Video Formerly Hypstar

ये भी एक popular earning mobile apps  है vigo video में हम short video बनाकर पैसे कमा सकते है  इसमें हमे बहुत से effects और songs भी मिलते है जिन्हें हम video में use कर सकते है vigo video में हमारी जो earning होती है वो flames में होती है आपका video जितना जाएदा popular होगा आपको उतनी ही जाएदा flames मिलेगी 1 video flame 0.015$ की रहती है और जब आपके vigo video account में 1$ हो जाते है तब आप उन्हें paypal से withdraw कर सकते है इसके लिए आपको vigo video में paypal account को link कराना होता है

Download Vigo Video

9. Kwai video

Kwai भी एक video social network है जहाँ पर आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है। kwai app में video बनाने के लिए बहुत से effect और magic face filter भी मिलते है और song और dialogue भी वीडियो बनाते time use कर सकते है kwai में आपको koin मिलते hai और 1 koin 0.01$ का रहता है  जब आपके kwai account में 20$ हो जाये तब इससे paypal account में money withdraw कर सकते है।

Download Kwai Video Social Network

10. Google Opinion Rewards

ये भी google का ही app है google opinion reward में आपको survey complete करने होते है google opinions reward में survey का answer देने पर हमें reward मिलता है। और उस reward को हम google play gift credit में withdraw कर सकते है। google opinion reward android and iphone दोनों ही smartphone user के लिए available है

Download Google Opinion Reward

दोस्तों mobile apps se paise kaise kamate hai, Ghar baithe internet se paise kaise kamaye, rupay kamane ka tarika, mobile से पैसे कमाने वाला अप्प 2019, Mobile से पैसे कमाने के top 10 apps in हिंदी, mobile se paise kamane ka tarika, mobile se paise kaise kamaye 2019  वाली ये पोस्ट आपको अगर अच्छी लगी और आपके लिए useful रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media site पर share जरूर करे।

6 COMMENTS

  1. Nice article sir,
    But mera ek sabal hai… Mera blog 6 month purana hai, lekin abhi tok google mei show nahi ho raha hai…keya kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here