कंप्यूटर में दिए हुए कैमरे की क्वालिटी मोबाइल कैमरा की तुलना में जाएदा अच्छी तो नही होती है, लेकिन कंप्यूटर वेबकेम से आप बड़ी स्क्रीन पर वीडियो चैट या वीडियो कॉल पर अपने दोस्तो से बात कर सकते है, Mobile को Computer Webcam बनाने का तरीका इस आर्टिकल में बताऊंगा।
एंड्राइड मोबाइल में यूज़र्स को फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए बहुत सारे एप्प्स मिल जाते है, और इसमे Screen Sharing या Screen Casting वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिससे कि आप मोबाइल की स्क्रीन को Desktop पर देख सकते है।
Mobile को Computer Webcam कैसे बनाये ( 2 तरीके )
Contents
Computer Webcam नही होने पर भी मोबाइल कैमरा को ही कंप्यूटर पर देख सकते है, जिस तरह से आप CCTV Camera को PC की स्क्रीन पर देख सकते है, जिसमे आपको कैमरा की सारी रिकॉर्डिंग दिखती है, उसी तरह ही आप मोबाइल को वेबकैम बना सकते है इससे आपके फोन के कैमरे रिकॉर्डिंग Computer पर दिखती है,
Mobile को Computer Camera बनाने के लिए बहुत सारे एप्प्स है, जिनका यूज़ करके आप USB या WIFI आदि किसी से भी मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है, यहाँ पर आपको दो तरीको के बारे में बताने वाला हूँ।
1. USB Cable से
- Mobile को Computer Webcam बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में IvCam Webcam वाला एप्प डाउनलोड करना है, इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे|
- इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में भी IvCam Webcam वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल कर देना है और Mobile और Computer को USB Cable से कनेक्ट करले,
- इसके बाद जब दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जायेगे तो आप मोबाइल में IvCam Web cam को ओपन करेगे तो Camera ओपन हो जाएगा और वो कंप्यूटर स्क्रीन पर भी दिखने लगेगा।
2. WiFi से
App Name | DroidCam Webcam |
Rating | 4.4 |
Downloads | 10 Millions |
Features | Microsoft Noise Cancellation, Connect Over WiFi or USB, Computer Webcam |
- अपने मोबाइल में DroidCam webcam For Pc नाम का एप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड करे, इसके बाद इस एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको मोबाइल को Computer Webcam बनाने के लिए कुछ Instructions बताए जाएंगे, यहाँ पर आपको Wifi Ip और Browser IP Cam Address दिखेगा, Wifi Ip को एंटर करने के लिए आपको Pc में Droid Cam सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा,
- अगर आप PC में कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नही करना चाहते है तो आपको यहाँ पर Browser IP Cam Access में URL लिखा है उसको लिख लेना है, और इसके बाद Got It वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी यह एप्प Camera & Storage की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
- इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा।
- अभी आपको कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र Chrome या Firefox को ओपन करना है और उसके Url Bar में आपने जो Url लिखा है वो लिख देना है और Enter पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल कैमरा की स्क्रीन कंप्यूटर पर दिखने लगेगी, जिससे आप साउंड के साथ में रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Mobile को Computer Webcam कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे।
इन्हे भी पढ़े –
- Computer की Hard Disk Hide कैसे करे
- Mobile में Auto Screen Off Time कैसे सेट करे
- Computer Output & input Device क्या है
- Mobile में Typing Speed Fast कैसे करे