मोबाइल कैमरा से पिक्चर अच्छे नही आते है तो आपको अपनी Mobile Camera Setting को Change करना चाहिए, Android Device के कैमरा में Zoom, HDR, AI, Filters, Flashlight आदि विकल्प रहते है, इनमेसे Filters, HDR में Changes करके अपनी अच्छी पिक्चर कैप्चर कर सकते है, कुछ फोन की कैमरा क्वालिटी इतनी अच्छी होती है कि उनसे आप DSLR जैसे पिक्चर कैप्चर होते है, उनका Pixel और Resolution भी बहुत जाएदा अच्छा होता है,
लेकिन अच्छे Picture Click करने के आपको Camera Setting की पूरी जानकारी होना जरूरी है, जो लोग पहली बार Android डिवाइस का यूज़ करते है या मोबाइल को बहुत कम उपयोग करते है, उनको सिर्फ फ़ोन कैमेरा की जानकारी होती है, लेकिन अगर आप प्रोफेशनल तरीके फोटो कैप्चर करना चाहते है, या Photo को Beautiful बनाना चाहते है, Pano, Portrait, High Quality में पिक्चर क्लिक करना चाहते है तो इसी का तरीका बताने वाला हु।
Mobile Camera Setting Kaise Kare ? कैमरा को रिसेट करने का तरीका
Contents
Mobile Camera की Setting को सही करने के लिए आपको पहले कैमरा एप्प में मिलने वाले सारे ऑप्शन के बारे में पता होना जरूरी है, कुछ लोग अपनी अच्छी फ़ोटो को क्लिक करने के लिए थर्ड पार्टी एप्प का उपयोग करते है, लेकिन आप मोबाइल के डिफ़ॉल्ट कैमरा एप्प से ही बहुत शानदार फ़ोटो ले सकते है, Smartphone में मिलने वाले Camera से High Quality Picture Capture करने के साथ High Quality Video रिकॉर्डिंग भी कर सकते है, यहाँ पर आपको Advanced Photography Tips & Tricks के बारे में बताने वाला हु।
Mobile Camera Setting Sahi Kaise Kare ( Basic Settings )
अगर आप फोटोग्राफ लेना सीख रहे है, और अपनी कुछ अच्छी Photo Capture करना चाहते है, तो Mobile Camera की Basic Setting कर सकते है।
Portrait Mode को On करे
लगभग सभी Smartphone में कैमरा में Portrait वाला ऑप्शन मिल जाता है, इससे आप Sharp और Blur Background में Photo Capture कर सकते है, यह पोर्ट्रेट मोड नजदीक से फ़ोटो खींचने के लिए बनाया गया है, इसलिए इस फ़ीचर्स के द्वारा जब आप अपनी कोई फ़ोटो को पास से क्लिक करते है तो उसका बैकग्राउंड Blur दिखने लगता है, पहले Portrait Mode वाला सिर्फ Camera में ही मिलता था, लेकिन अभी यह ऑप्शन Mobile Setting में भी मिल जाता है,
Portrait Mode में अपनी कोई Picture क्लिक करते समय Auto Focus और Auto Exposure को सिलेक्ट कर सकते है और ऑटो एक्सपोज़र और ऑटो फोकस को लॉक भी कर सकते है।
AI Scene Enhancement का Use करे
यह एक Camera में मिलने वाला Artificial Intelligence होता है, जो कि Photo के Capture किये Scene के अनुरूप ही फ़ोटो को ऑप्टिमाइज़ करता है, यह Face Detection, Portrait Edge Recognition आदि बहुत सारे काम करता है, AI Camera से फोटो को बेहतर तरीके से कैप्चर कर सकते है, इससे सिर्फ फ़ोटो को ही नही बल्कि वीडियो को भी अच्छा बना सकते है।
HDR Mode को On करे
HDR Mode अच्छी फोटोग्राफी के लिए यूज़ किया जाने वाला फीचर है, इससे आप Low Exposure और High Exposure और Normal Exposure वाली Photos को एक साथ क्लिक कर सकते है और यह तीनों एक्सपोज़र में कैप्चर की गई पिक्चर एक ही फ़ोटो में बदल जाती है, HDR Mode को ऑन करने के बाद आप जब कम लाइट या जाएदा लाइट में अपनी कोई फोटो खींचते है तो वो पिक्चर बहुत ही अच्छी दिखती है, इस फ़ीचर्स से आप एक साथ 3 Image क्लिक करके उसे 1 Image में बदल सकते है, यह एक बहुत ही अच्छी Mobile Camera Setting है।
- मोबाइल में HDR Mode को ऑन करने के लिए Camera App को ओपन करे।
- यहाँ पर आपको HDR वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- फिर आपको यहां पर On, Off और Auto ऑप्शन दिखेगे, HDR Mode को ऑन करना चाहते है तो यहाँ पर On पर क्लिक करे, और अगर आप चाहते है कि जब भी Low Light या High Light में कोई पिक्चर क्लिक करे तो ऑटोमटिकॉली HDR mode ऑन हो जाये तो Auto ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है।
Flashlight को ऑन करे
फ्लैशलाइट कैमरा में मिलने वाला बेसिक ऑप्शन है, जिसका उपयोग कुछ ही लोग करते है, लेकिन Flashlight को On करके भी आप अच्छी Photo Capture कर सकते है, अगर आप ऐसी जगह पर पिक्चर लेते है जहाँ पर Light बहुत ही कम है तो Flashlight को ऑन करने पर फ़ोटो अच्छा आता है, इसमे Fill Light वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिससे की Camera की Flash ऑन ही रहती है, Fill Light में लिए अधिकतर पिक्चर अच्छे दिखते है।
- अपने Mobile Camera Setting को ओपन करने के बाद Flashlight वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
- इसके बाद On, Auto, Fill Light ऑप्शन दिखेगे, ऑन वाले विकल्प पर क्लिक करके Flashlight को On कर सकते है।
- अगर आप Flashlight में Auto ऑप्शन सिलेक्ट करते है तो जब आप Low Light में अपनी पिक्चर क्लिक करेगे, या लाइट बहुत ही कम होगी तो Picture को कैप्चर करने पर Flash भी चालू हो जाएगा।
- Fill Light को सिलेक्ट करने मोबाइल का फ्लैशलाइट चालू ही रहेगा, मतलब की सिर्फ फ़ोटो कैप्चर करते समय ही बल्कि जब तक Camera को Close नही करते तब तक फ्लैशलाइट चालू ही रहेगा।
Mobile Camera Setting Kaise Kare ( Advanced Settings )
अभी कैमरा की बेसिक सेटिंग के बारे में तो जान गए होंगे, लेकिन अगर आप प्रोफेशनल तरीके से पिक्चर कैप्चर करना चाहते है, तो इसमे advanced Setting भी करनी होती है।
Filters का यूज़ करे
फ़ोटो को आकर्षक दिखाने के लिए Filters का उपयोग कर सकते है, इसके लिए किसी भी दूसरी फ़ोटो एडिटिंग एप्प का यूज़ नही करना होता है बल्कि Mobile Camera Setting में ही Fresh, Crystal, Travel, Cool, Gray, Black & White आदि Filters मिल जाते है, और फ़िल्टर के साथ मे अपनी Selfie ले सकते है, Filters वाला विकल्प लगभग सभी Smartphone के Camera में मिल जाता है।
- Phone Camera में जाने के बाद Filters Icon पर क्लिक करे।
- यहां पर Original, Travel, Cool, Gray आदि Filters दिखेगे, जिस भी फ़िल्टर को सिलेक्ट करना चाहते चाहते है उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद मोबाइल से फिल्टर्स के साथ ही अपनी फ़ोटो को कैप्चर कर सकते है।
Pano Picture Capture करे
Pano जिसे Panorama कहते है, यह Pano Mode बहुत से फ़ोन में मिल जाता है, Pano Photo को कैप्चर करना दूसरी साधारण फ़ोटो लेने से अलग होता है, क्योकि इससे आप बड़ी साइज की फ़ोटो को कैप्चर करते है जिसमे चारो तरफ का एरिया दिखता है, इसलिए फ़ोन को मूव भी करना होता है, अगर आपके Mobile में Normal Camera Mode में पूरा Background नही आ रहा है तो आप Pano Mode का यूज़ कर सकते है, यह ऑप्शन Setting में मिल जाता है।
- अपने मोबाइल के कैमरा में जाने के बाद More वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Pano पर क्लिक करे।
- इसके बाद Panorama Photo को कैप्चर करने वाला विकल्प दिखने लगेगा, अपने डिवाइस को Left और Right में Move करना है और Shutter button पर क्लिक करना है, आपको कैमरा में दिखने वाली एरो की साइड में ही डिवाइस को मूव करना होगा।
Mobile Camera Setting Reset Kaise Kare ?
अगर आप Mobile के Camera की Setting में बहुत सारे बदलाव कर देते है, तो फिर कैमरा सही से काम नही करता है और उससे अच्छे फ़ोटो नही कैप्चर होते, तो उसे सही करने के लिए सेटिंग को रिसेट कर सकते है।
- फ़ोन में Camera को ओपन करने के बाद Setting Icon पर क्लिक करे।
इसके बाद यहाँ पर Restore Default वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपके एक बार और फिर कन्फर्म करने के लिए पूछा जाएगा कि आप कैमरा की डिफ़ॉल्ट सेटिंग ही सेट करना चाहते है, Restore Default वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
दोस्तो Mobile Camera Setting को Reset कैसे करे इसके बारे में सीख गए होंगे, इस जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा करें।