लगभग सभी लोग अपने 4G मोबाइल में जिओ सिम कार्ड का उपयोग करते है, वैसे तो और भी टेलीकॉम कंपनी जैसे Airtel, Vodafone, Idea, BSNL आदि भी है, लेकिन जायदातर लोग जिओ सिम को पसंद करते है, क्योकि इसमे यूजर्स को रिचार्ज पर कई सारे ऑफर मिलते है, My Jio App से Jio Validity Check कैसे करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,
जब आप अपने मोबाइल में कोई भी रिचार्ज कराते है तो उसकी एक वैलिडिटी होती है, जिंसमे लिखा होता है कि आपका रिचार्ज कब तक वैलिड है, उदहारण के लिए जिओ के 199 Plan की वैलिडिटी 23 दिन की होती है, इसी तरह अगर आप जानना चाहते है की आपके नंबर पर कौनसा प्लान एक्टिव है और उसकी वैलिडिटी कितने दिन की है तो इसी के बारे में बताने वाला हु।
Jio Sim की Validity पता करे?
Contents
अगर आपने अपने जिओ नंबर पर रिचार्ज कराया है लेकिन उसकी वैलिडिटी कितने दिन की है यह पता करना चाहते है तो My Jio App में ही Jio Validity Check करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसके अलावा इस एप्प से आप अपने नंबर पर Caller Tune set कर सकते है और Call History भी देख सकते है, इसमें आपको अपने नंबर को रिचार्ज करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, प्रीपेड यूज़र्स को daily Limited Data मिलता है, यह आपके Recharge Plan पर निर्भर करता है कि आपने कोनसा प्लान लिया है, Jio Sim के 239 वाले प्लान में यूज़र्स को 2GB Daily Data मिलता है,
यानी कि 1 दिन में आप 2GB डाटा का यूज़ कर सकते है, और जब आप सारे डाटा का उपयोग कर लेते है तो आपकी इंटरनेट स्पीड 125 KBPS हो जाती है, अपनी इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए data Voucher से रिचार्ज कर सकते है, इन Data Voucher की jio Validity Check करना बहुत आसान है, यह आपकी प्लान की वैलिडिटी जितनी ही होती है, उदहारण के लिए जैसे आपके Recharge Plan की Validity 1 Month के लिए है तो आप किसी भी Data Voucher से रिचार्ज करते है तो उस Data voucher की Validity भी 1 Month की होगी।
My Jio App में Jio Validity Check कैसे करे ( New Method 2022 )
वैसे तो आप अपनी Jio Sim में 149, 199 आदि किसी भी Recharge Plan से रिचार्ज करते है तो उसमे वैलिडिटी लिखी होती है कि Jio Validity Check कर सकते है, लेकिन कुछ लोगो को अपने प्लान की वैलिडिटी याद नही रहती है, वैसे तो जब आपका रिचार्ज प्लान की Validity End होने वाली होती है तो जिओ की तरफ से आपको मैसेज भी मिलता है, और जब आप किसी को कॉल करते है तब भी आपको बताया जाता है, की आपका Recharge Plan 2 से 3 Days तक वैलिड है ये Reminder Call और Message होते है, लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि हम खुद से ही jio Validity Check कर सके, तो ऐसा संभव है
और इसके लिए आपको My Jio App का यूज़ करना होता है, इसमे यूज़र्स अपने नंबर पर एक्टिव Recharge plan के साथ ही Data Voucher को भी देख सकते है, इसमे आप अपने नंबर के साथ ही दूसरे जिओ नंबर को भी लिंक्ड कर सकते है, और उस नंबर पर एक्टिव प्लान को देख सकते है, इसी के साथ मे इसमे आप Data Loan भी ले सकते है, और Data loan को भी my Plan में जाकर चेक कर सकते है इस एप्प के My Plan वाले सेक्शन में आपको अपने नंबर पर Active सभी Recharge plan, Data Voucher, Data Loan आदि दिख सकते है और उनकी वैलिडिटी भी दिख जाती है।
Jio Validity Check कैसे करे ( My Jio App से )
- सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करना है, अगर आपके डिवाइस में यह एप्प नही है तो प्लेस्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद यहां पर आपको 3 लाइन ( Menu ) वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर आपको कुछ ऑप्शन Profile & Setting, Recharge Your Number, Recharge For A Friend, My Plan आदि दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको My Plan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आपको अपने नंबर पर एक्टिव सभी रिचार्ज प्लान दिखने लगेंगे, और वो Recharge Expire कब होगा ये भी देख सकते है, यानी कि यहां पर आप रिचार्ज की वैलिडिटी को देख सकते है, कि वो कब तक वैलिड है
- My Plan में आपको अपने Jio Number पर Active सभी Recharge plan दिख जाते है, और Data Voucher भी आपके Number पर active है उनको भी यहां पर देख सकते है, और jio Validity Check भी कर सकते है।
निष्कर्ष –
Jio Validity Check कैसे करे, जिओ सिम में यूज़र्स में नए नए ऑफर मिलते रहते है, और इसमे Free Caller Tune Activate करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका यूज़ करके आप अपने नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते है, और My Jio App में यूज़र्स को My Statement वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिंसमे आप अपनी Call और message statement को देख सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है,
वैसे तो jio Validity check करने के लिए MMI Code का यूज़ भी कर सकते है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Dialer में *333# ये MMI Code Dial करना होता है इसके बाद आप अपने रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी पता कर सकते है, और जिओ की वैलिडिटी पता करने के लिये Sms का उपयोग भी कर सकते है, इसके लिये आपको अपने फ़ोन में Messages में जाना है,
और New Message में Text में आपको MBAL लिखना होगा और इसे 55333 इस नंबर पर सेंड करदे, इसके बाद आपको मैसेज मिलेगा जिंसमे आप बैलेंस, वैलिडिटी को देख सकते है, इस तरीके का यूज़ प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूज़र्स कर सकते है, यह मेथड जिओ फ़ोन यूज़र्स के लिए अच्छे है क्योकी इससे आप अपने मोबाइल में number Dial करके ही बैलंस देख सकते है, यह फोन का Balance Check करने का पुराना तरीका है लेकिन कई सारे लोग अभी भी इस मेथड का यूज़ करते है और डेस्कटॉप यूज़र्स Jio Validity Check करने के लिए जिओ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है, वहाँ पर भी आपको अपने नंबर के साथ Recharge Plan, Balance आदि ददेखने की सुविधा मिल जाती है।
दोस्तो Jio Validity Check कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।