Google Chrome Browser Language कैसे Change करे ? भाषा बदले

0
google chrome browser language kaise change kare in hindi

Google Chrome Browser Language Change Kaise Kare In Hindi, इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को विजिट करने या कुछ भी सर्च करने के लिए ब्राउज़र का यूज़ होता है, वैसे तो हज़ारों की संख्या में ब्राउज़र उपलब्ध है लेकिंन उनमेसे कुछ ही लोकप्रिय ब्राउज़र जैसे क्रोम, मोज़िला, ओपेरा मिनी आदि है, गूगल क्रोम एक बहुत ही जाएदा लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है जिसके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही वर्शन इंटरनेट पर उपलब्ध है, और इसका इस्तेमाल सभी लोग इसलिए भी करते है

क्योकि इसके बहुत सारे फीचर है जैसे कि इसमे ऑफलाइन गेम खेल सकते है, और पासवर्ड को प्रोटेक्ट करके रख सकते है, इसमे पीडीएफ को रीड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर है जो इसमें यूज़र्स को मिल जाते है।

Google Chrome Browser Ki Language Kaise Badle ?

Contents

दुनिया मे कई तरह के लोग है और उनकी भाषा भी अलग अलग है, और सभी लोगो को अलग अलग भाषाओं में बात करना अच्छा लगता है, लेकिन क्या ऐसा संभव है कि जो भाषा आपको अच्छी लगती है उस भाषा मे आप ब्राउज़िंग कर पाए और उसमें कुछ भी लिखकर सर्च कर पाए तो ऐसा संभव है और इसके लिए आपको अपने मोबाइल में न ही किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को डाउनलोड करना होगा

बल्कि बिना किसी थर्ड पार्टी अप्प से ही अपने ब्राउज़र के द्वारा ऐसा कर सकते है, जैसा कि मैंने बताया है कि गूगल क्रोम ब्राउज़र के बहुत सारे फ़ीचर्स जैसे कि कैलकुलेटर और यूनिट कनवर्टर, फ़ाइल मैनेजर, ऑडियो वीडियो प्लेयर, पीडीएफ रीडर आदि जिन फीचर का यूज़ करके आप अपने ब्राऊज़र के द्वारा ही बहुत से काम कर सकते है, chrome browser में यूज़र्स को भाषा बदलने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है और यहां पर सभी भाषाएं जैसे हिंदी, अंग्रेजी,तमिल, तेलगु, मराठी, पंजाबी,उर्दू आदि मिल जाती है

इनमेसे जो भी भाषा आपको अच्छी लगती है उसको इस ब्राउज़र में सेट कर सकते ह, ये एक बहुत ही जाएदा लोकप्रिय Web Browser है जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते है और कई Google Chrome Hindi Me Kaise Use Kare ऐसा लिखकर सर्च करते है तो आप भी अगर हिंदी में या कोई भी दूसरी भाषा मे इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो इसी का तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हु।

Google Chrome Browser Language Kaise Change Kare / Badle

गूगल क्रोम की भाषा बदलने के लिए न ही आपको अपने डिवाइस में कोई भी अप्प और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा बल्कि बिना किसी सॉफ्टवेयर और अप्प का यूज़ किये ही अपने ब्राउज़र की भाषा को बदल सकते है और इसके लिए यहाँ पर में आपको एक नही बल्कि 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु,पहला तरीका मोबाइल यूज़र्स के लिए है और दूसरा तरीका कंप्यूटर यूज़र्स के लिए है जिस भी डिवाइस से अपने ब्राउज़र की भाषा को बदलना चाहते है उस मेथड को फॉलो कर सकते है।

Google Chrome Browser Ki Bhasha Kaise Badle ? ( Using Mobile )

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है और फिर यहां पर मेनू वाला आइकॉन शो करेगा,इस आइकॉन पर क्लिक करदे उसके बाद setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
google chrome browser language change
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद यहां पर बहुत सारे ऑप्शन शो हो होंगे जिनमेसे Language वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, उसके बाद यहां पर आपको add language वाला ऑप्शन शो करेगा,
select-language-in-chrome
  • add google chrome browser language वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी भाषाए जैसे hindi, english, urdu, nepali आदि शो करेगी और यहां पर सर्च वाला ऑप्शन भी शो करेगा इस आइकॉन पर क्लिक करके आप अपनी पसंद की भाषा को सर्च कर सकते है, Search icon पर क्लिक करने के बाद search bar में कोई भी भाषा का नाम लिख सकते है फिर वो भाषा नीचे शो करने लगेगी, उसपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट करदे |
google chrome browser language hindi- kare

अभी आपने जो भाषा सेलेक्ट की है वो क्रोम ब्राउज़र में ऐड हो जाएगी, लेकिन अभी वो पूरी तरह से सेट नही होगी, उसके लिए आपने जिस भाषा को ब्राउज़र में ऐड किया है उस भाषा पर क्लिक करके होल्ड करे और उसे ऊपर की साइड में करदे।

उसके बाद Google Chrome Browser Language Set हो जाएगी और फिर आप उसमे जो भी लिखकर सर्च करेगे, फिर सभी ऑप्शन उसी भाषा मे शो करने लगेंगे।

Chrome Browser Ki Language Kaise Change Kare ? ( Using Computer)

अगर कंप्यूटर यूज़र्स है और अपने Google Chrome की भाषा को बदलना चाहते है तो आसानी से ऐसा कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on three line and setting option
  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे, उसके बाद यहां पर आपको 3 डॉट मेनू वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे और फिर कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap-on-advanced-option
  • फिर आपको सेटिंग में जाने के बाद बहुत सारे ऑप्शन शो करेगे, यहां पर नीचे की साइड में स्क्रॉल करने पर advanced वाला ऑप्शन शो करेगे इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Tap on add language option
  • यहां पर आपको google chrome browser language वाला ऑप्शन शो करेगा इसके सामने वाले आइकॉन पर क्लिक करदे, फिर उसके बाद add language वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
google chrome browser language-kaise change kaise kare
  • ऐड लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर बहुत ही लैंग्वेज शो करेगी और यहां सर्च बार शो होगा, अपनी पसंद की भाषा को यहां पर लिख दी, फिर वो भाषा यहां पर शो करने लगेगा, उसके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करदे, लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद ऐड वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आपकी पसंद की भाषा क्रोम में सेट हो जाएगी,और उसके बाद अपनी भाषा मे कुछ भी सर्च कर सकते है।

Conclusion

How To Change Google Chrome Browser Language In Hindi इसके बारे में पता चल ही गया होगा, वैसे तो जायदातर ब्राउज़र में भाषा बदलने के लिए ऑप्शन मिल जाता है लेकिन इसमे आपको लगभग सभी प्रकार की भाषाए मिल जाती है जिनमेसे किसी भी भाषा मे इसे यूज़ कर सकते है।

दोस्तो google Chrome Browser Language Change Karne Ka Tarika इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here