Game कैसे बनाये ? बिना कोडिंग के गेम कैसे बनाये ( 2024 )

7
apna game kaise banaye make your own game in hindi

बिना कोडिंग के Game कैसे बनाये ऐसा लिखकर इंटरनेट पर बहुत से से लोग सर्च करते है अगर आपका भी मन में यही सवाल है कि मैं अपना खुदका गेम कैसे बनाऊं तो इसी के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु, बहुत से लोग जब अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को देखते है तो वह पर उनको बहुत सारे अप्प्स और गेम दीखते है, लेकिन अगर आप सोचते है की आप जो अप्प्स प्लेस्टोरे पर देख रहे है, यह सारे एप्प डेवलपर द्वारा बनाये गए है जिनको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी है,

तो ऐसा नही है प्लेस्टोर पर कुछ ऐसे ऐप्प भी उपलब्ध है जो बिना कोडिंग की जानकारी के लोगो के द्वारा बनाये गए है, इसी तरह अगर आपको भी Programming Language की थोड़ी भी जानकारी नही है तो आप बिना Javascript, Python, Php, HTML आदि भाषाओ की जानकारी के Android Game Kaise Banaye, इसका तरीका जानना चाहते है, तो सही जगह है।

आप अपने कंप्यूटर से ही नहीं बल्कि मोबाइल से भी गेम बना सकते है पहले बहुत से लोग बाहर खेले जाने वाले खेलजैसे क्रिकेट, कबड्डी, लुका छुपीआदि खेलते थे लेकिन अभी बहुत से लोग घर पर रहकर ही अपने मोबाइल में गेम खेलते है जैसे जैसे नयी नयी टेक्नोलॉजी आती जा रही है।

वैसे वैसे वैसे online gaming की भी डिमांड बढ़ रही है पहले लगभग सभी लोग सिर्फ अपने दोस्तों या किसी से भी बात करने के लिए ही फ़ोन खरीदते थे लेकिन अभी बहुत से लोग गेम खेलते के लिए फ़ोन खरीदते है, क्योंकि सभी लोग नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल का प्रयोग करना चाहते है और ये अच्छा तरीका है जिसे career भी बना सकते है क्योंकि अगर आप जो game बनाते है वो लोकप्रिय हो जाता है तो आप उससे पैसे भी कमा सकते है।

Game कैसे बनाये ( एंड्राइड गेम कैसे बनाते है )

Contents

गेम बनाने के लिए AppsGeyser, QuickAppNinja, Appygen आदि इनमेसे किसी भी गेमिंग प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है, इन प्लेटफार्म से बिना कोई कोड लिखे भी गेम को बना सकते है और उसे एडिट भी कर सकते है, और इनमे आप पसंद की टेम्पलेट को चुन सकते है, और आप जो Game बना रहे है वो Android Phone में किस तरह दिखेगा, इसका भी Live Demo देख सकते है,

आपको अगर बिलकुल भी Coding नहीं आती है और आप ऐसा Game बनाना चाहते है जो अच्छा भी हो और जिससे आप पैसे भी कमा सके तो इसमें Appsgeyser ये साइट आपकी मदद कर सकती है, Game बनाने की सबसे सबसे पॉपुलर website Appsgeyser है, Appsgeyser एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां से आप mobile application create कर सकते हो इस वेबसाइट से आप अपना Android app भी बना सकते हो, इसका इस्तेमाल करके अगर आपकी कोई Website है तो अपनी वेबसाइट के लिए भी एप्प बना सकते है और इसमें आपको 70+ फ्री टेम्पलेट मिलते है जिनका इस्तेमाल आप app बनाने में कर सकते है और आप इस्सके द्वारा बनाये गए apps & games को मोनेटाइज करके उनसे पैसे भी कमा सकते है।

  • सबसे पहले आपको Appsgeyser की साइट पर जाना होगा जिसपर डायरेक्ट जाने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे।
tap-on-gamemaker
  • अब Appsgeyser साईट पर जाने के बाद यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे gamemaker वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
now-you-can-see-two-games-in-popular-category
  • अब यहाँ आपको आपको गेम की केटेगरी सेलेक्ट करना है यहाँ पॉपुलर केटेगरी में आपको fidget spinner, fine the pair 2 गेम्स दिखेंगे।
tap-on-arcade-game
  • अगर आपको arcade game बनाना है तो arcade पर क्लिक करके यहाँ आपको सभी arcade केटेगरी के गेम दिख जाएगी।
you-can-see-lots-of-games-in-puzzle-category
  • Puzzle बनाने के लिए Puzzle पर क्लिक करे।
now-you-see-appsgeyser-all-games-category
  • एंड आपको सभी games देखने है की appsgeyser साईट से आप कितने प्रकार के गेम बना सकते है तो all पर क्लिक करदे।
tap-on-fidget-spinner
  • आप अपनी पसंद किसी भी category को choose कर सकते है जिससे रिलेटेड आप गेम बनाना चाहते है लेकिन यहाँ में आपको fidget spinner Game बनाने का तरीका बता रहा हु क्योंकि ये fidget spinner वायरल गेम है जिस्सके बारे में बहुत से लोगो को पता है।

एंड offline & online भी बहुत से लोग fidget spinner खेलना पसंद करते है फ़िक्र न करे अगर आप अलग game केटेगरी भी choose करेंगे तो उस्समे भी same steps होगी तो fidget spinner पर क्लिक करे।

tap-on-next
  • अब यहाँ आपको fidget spinner game की कुछ डिटेल देखेगी next पर क्लिक करदे।
  • अब यहाँ आपको spinner choose करना है इस्सके लिए spinner icon पर क्लिक करदे।
choose-fidget-spinner
  • अब यहाँ आपको बहुत से स्पिनर की लिस्ट दिखने लगेगी यहाँ से आप अपने पसंद का स्पिनर चुन करके उसपर क्लिक करदे. अगर आपको यहाँ अपने द्वारा बनाए गए स्पिनर की इमेज use करना है तो वो इमेज 512×512 साइज की होनी चाहिए अगर आपकी इमेज 512×512 साइज की है तो उसे अपलोड करने के लिए निचे custom पर क्लिक कर सकते है।
background-attech-image
  • स्पिनर चुनने करने के बाद अब यहाँ आपको बैकग्राउंड इमेज अपलोड करना होगा ये इमेज स्पिनर के पीछे यानि बैकग्राउंड में दिखेगी बैकग्राउंड इमेज अपलोड करने के लिए attach image पर क्लिक करदे।
tap-on-choose-file
  • अब यहाँ आपको choose file का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
choose-bacground-image-of-your-game
  • अब आप अपने कंप्यूटर स्टोरेज में पहुँच जाएगे यहाँ से जिस भी कंप्यूटर हार्ड डिस्क से आप फोटो अपलोड करना चाहते है उसपर क्लिक करे एंड फोटो चुनने के बाद ओपन पर क्लिक करदे।
select-crop-background-image-and-submit
  • अब आपको फोटो को क्रॉप करने का ऑप्शन दिखेगा यहाँ से जितनी फोटो use करना चाहते है उतना क्रॉप करके सबमिट पर क्लिक करदे।
after-choose-background-tap-next
  • नाउ फ्रेंड्स स्पिनर एंड बैकग्राउंड ऐड करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करदे।
tap-on-refresh-preview-and-your-buiding-start
  • अब फ्रेंड्स यहाँ refresh preview का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे. फिर आपकी game building process स्टार्ट हो जाएगी. जोआपको लेफ्ट साइड वाले डेमो मोबाइल में दिख जाएगी. यहाँ से आप अपने गेम का लाइव डेमो देख सकते है।
tap-on-launch-preview
  • अब प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद यहाँ आपको डेमो मोबाइल में lunch preview का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
allow-ya-deney-permission
  • अब ये आपसे कुछ एप्प परमिशन मांगेगा deny पर क्लिक करदे।
now-your-game-starting
  • अब game start होने लगेगा।
now-you-can-see-your-game-live-demo
  • नाउ फ्रेंड्स यहाँ आप live demo देख सकते है की आपका गेम किसी भी मोबाइल में कैसा दिखेगा जैसा की उपर स्क्रीनशॉट में दिख रहा है।
play-your-game-demo
  • और आप अपने बनाये इस गेम को खेलकर भी देख सकते है।
enter-your-app-name-and-next
  • अब फ्रेंड्स आपका गेम तो बन चूका है एंड अब आपने इसे प्ले करके भी देख लिया लेकिन अभी ये पूरी तरह से क्रिएट नहीं हुआ है यहाँ आपको app Name का ऑप्शन दिखेगा वह आपको आपके गेम का नाम डालना है अपनी पसंद का कोई भी नाम choose कर सकते है।
write-about-your-game-in-description-and-next
  • अब आपको description वाला ऑप्शन दिखेगा यहाँ आपको अपने गेम के बारे में  20- 40 वर्ड में बताना है, Game description में  20 से 50 वर्ड लिखने के बाद Next पर क्लिक करदे।
choose-icon-and-tap-on-next
  • अब आपको अपने इस game का आइकॉन का choose करने के लिए बोला जायेगा यहाँ डिफ़ॉल्ट आइकॉन पहले से सेट होगा और इस्सके प्रीव्यू भी आप देख सकते है अगर आप इस्सकी आइकॉन अपने कंप्यूटर से अपलोड करना चाहते है ।
  • तो पहले आपको इमेज के आइकॉन में कन्वर्ट करना होगा फिर उससे यहाँ कस्टम पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हो. Icon सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करदे।
now-tap-on-create
  • अब आपने सभी स्टेप कम्पलीट करली है अब आपको यहाँ create ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
register-appgeser-with-your-valid-details
  • अब यहाँ एक विंडोज ओपन होगी रजिस्टर फॉर्म वाली इसमे अपनी वैलिड डिटेल्स फिल करे या आप फेसबुक से इससमे रजिस्टर करना चाहते है तो फेसबुक कनेक्ट वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
enter-your-facebook-email-password-and-login
  • अब आपसे आपका फेसबुक ईमेल एंड पासवर्ड मांगा जाएगा फेसबुक ईमेल एंड पासवर्ड एंटर करने के बाद लोगिन पर क्लिक करदे।

allow-permission-in-appgeser

  • अब ये appsgeyser साइट आपसे आपकी फेसबुक प्रोफाइल को एक्सेस करने की परमिशन मागेगी continue As your name का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके परमिशन देदे।
verification-link-send-your-fb-email
  • अब दोस्तों आपका जो फेसबुक ईमेल होगा या आपने फेसबुक में जो भी ईमेल ऐड कर रखा होगा उसपर appsgeyser एक वेरिफिकेशन लिंक सेंड करेगा. अगर आपको वो वेरिफिकेशन लिंक या ऍप्सगेसर की तरफ से कोई मेल नहीं मिलता है तो रेसेंड पर क्लिक कर सकते है।
tap-on-verify-your-email
  • अपने फेसबुक वाले जीमेल में लॉगइन करे जीमेल इनबॉक्स में देखे आपको अप्पसगेसर की तरफ से एक मेल आया होगा उसे ओपन करे यहाँ आपको verify your email वाला बटन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
tap-on-go-to-dashboard
  • आपका ऍप्सगेसर अकाउंट सक्सेस्स्फुल्ली क्रिएट एंड वेरिफ़िएड हो चूका है अब यहाँ Go To Your Dashboard वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
download-your-game

अब आप ऍप्सगेसर के डैशबोर्ड पर पहुँच जाएगे यहाँ आपको आपके द्वारा क्रिएट किया गया game icon & Name दिखेगा अब आपको अगर अपने इसको डाउनलोड करना है तो यहाँ आपको डाउनलोड बटन दिखेगा उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

और आप Qr Code Scan करके भी अपना Game Download कर सकते है और आपको अगर इसे अपने फ्रेंड्स को डाउनलोड करवाना है तो यहाँ आपको अपने गेम की लिंक भी देखेगी इस लिंक को कॉपी कर सकते है एंड इससे कही भी शेयर कर सकते है जब भी आपका फ्रेंड या कोई भी इस लिंक पर क्लिक करेगा तो वो आपके games download वाले पेज पर पहुँच जायेगा।

now-you-can-download-your-game-here
  • डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ से आप अपने game को डाउनलोड कर सकते है, और यहाँ इसका नाम और डिस्क्रिप्शन भी देख सकते है।

इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से अपना खुदका गेम बना सकते है।

Play Store पर अपना Game कैसे Upload करे

जायदा से जायदा लोगो को अपना Game दिखाना चाहते है तो इसे प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते है इससे आपके ऍप को अधिक लोग डाउनलोड और इनस्टॉल करते है।

publish-your-game-google-play-store-and-amazon

Google Play Store में Game Upload करने के लिए Appsgeyser अकाउंट में जाये और यहाँ आपको publish वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे, अब यहाँ आपको गूगल प्ले स्टोर के निचे publish का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करके आप अपने गेम को गूगल प्ले स्टोर में सबमिट कर सकते है।

दोस्तों गूगल प्ले स्टोर में आप तभी अपना गेम अपलोड कर सकते है जब आपका google developer account होगा, बिना डेवलपर अकाउंट के आप इसमे apps Upload नहीं कर सकते है, गूगल डेवलपर अकाउंट बनाने की जानकारी के लिए आप निचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट रीड कर सकते है।

Appsgeyser Game को Delete कैसे करे

अगर आपसे गेम बनाते समय कोई मिस्टेक हो गयी है और उसको एडिट करना चाहते है या आपने जो game बनाया है वो आपको अच्छा नहीं लग रहा है और आप उसे डिलीट करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है।

edit-delete-your-game

ऍप्सगेसर अकाउंट में जाने के बाद यहाँ आपको लेफ्ट साइड में edit ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे यहाँ आपको आपके द्वारा बनाए Game की सभी सेटिंग दिख जायेगी यहाँ से उसको एडिट कर सकते है और अगर आपको अपने बनाये गेम को डिलीट करना है तो यहाँ रेड कलर में delete app वाली बटन दिखेगी उसपर क्लिक करके उसको परमानेंटली डिलीट कर सकते है।

गेम से पैसे कैसे कमाए

Game बनाने के बाद बहुत से लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या हम इससे पैसे भी कमा सकते है तो ऐसा कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने गेम को जायदा से जायदा लोगो को डाउनलोड करना होगा क्योंकि जितने जाएदा लोग इसे download करेंगे उतनी ही आप इससे एअर्निंग कर सकते है।

आप ऍप्सगेसर साइट्स से बने अपने इन apps से पैसे भी कमा सकते है, आप जब अपना अच्छा सा game बना लेंगे और फिर उससे पैसे कमाना है तो आपको उस्सको मोनेटाइज करना होगा, यानि आपने देखा होगा कि बहुत से गेम जो इंटरनेट से चलते है उनमे एक विज्ञापन दीखता है, उसी टाइप का विज्ञापन आप भी अपने गेम में लगाकर earning स्टार्ट कर सकते हो, ये admob के विज्ञापन रहते है. एंड अगर आप दूसरी एडवरटाइजिंग साइट के विज्ञापन लगाना है तो वो भी लगा सकते है।

monetize-your-game-tap-on-monetize

अब अपने games पैसे कमाने के लिए ऍप्सगेसर अकाउंट में लेफ्ट साइड में monetize वाले ऑप्शन पर क्लिक करे यहाँ आपको banner ads या interstitial ads 2 दिखेगे आप इन दोनों टाइप्स के एडवरटाइजिंग को अपने गेम में लगा सकते है यहाँ आपको बैनर एंड इंटरस्टिटयाल अड्स के निचे admob वाला ऑप्शन भी दिखेगा उसपर क्लिक करके आप एडमॉब के ads code को अपने game में लगा सकते है और उसके बाद Save पर क्लिक करदे।

Admob से अपने apps को Moenetize करने की फुल डिटेल में अपनी अगली पोस्ट में शेयर करूँगा उस पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए आप हमारी साइट को सब्सक्राइब कर सकते है एंड फेसबुक पर नोटिफिकेशन रेसिवेद करने के लिए हमारे facebook page को लाइक कर सकते है. एंड एडमॉब के बारे में जाएदा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर पोस्ट रीड कर सकते है।

Conclusion –

Mobile पर Game कैसे बनाये ये लगभग सभी लोगो का प्रसन रहता है क्योकि जायदातर लोगो ऐसे है जो मोबाइल का इस्तेमाल करते है इस्सलिये अगर आप भी मोबाइल यूजर है और Game बनाने वाला एप्प डाउनलोड कैसे करे इसी के बारे में सोच रहे है तो तो इसके लिए आपको जाएदा कुछ नहीं करना होगा मैंने इस पोस्ट में जो स्टेप्स बताये है उन्हें आप अपने मोबाइल से भी फॉलो कर सकते है और

Appsgeyser का App भी play store पर उपलब्ध है जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है वैसे तो गेम बनाने के और भी बहुत से साइट और सॉफ्टवेयर है लेकिन जायदातर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए Programming language आना जरुरी है जबकि मैंने आपको जो तरीका बताया है वो बहुत ही साधारण है जिसका इस्तमाल कोई भी कर सकता है।

Android Game कैसे बनाये वाला ये आर्टिकल आपको अगर अच्छा लगा एंड आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे. दूसरे दोस्तों के साथ social media site पर साझा करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

7 COMMENTS

  1. sir maine aaj se do din pahle wordpress blog banaya hai. LMaine ek post bhi likh chuka hun but jab main us blog ko kholta hun to Wahan par likhta hai. WEBSITE IS UNDER CONSTRUCTION . Kya karun. Plz reply

    • aapne jis site se hosting li hai ye usski wajah se ye message website is under construction show kar raha hai aapne jis site se hosting li hai uske customer care se baat kar sakte ho

  2. क्या सरजी आपने तो बच्चे जैसे गेम बनाने के तरीके बताए है कोई प्रोफेसनाल तरीका बताए सर जिससे एक बढ़िया एप बनाया जा सके

    • kavita ji bhut se logo ko programming languages nahi aati hai to unke liye ye method bhut useful hoga and me professional method bhi jald hi share karunga jisme programming languages ka use karke game banane ke bare me bataya jayega.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here