Hotstar Video Download कैसे करे ( नया तरीका 2024 )

0
hotstar video download kaise kare

Hotstar एक अच्छा Video Streaming App है, जिसमे आप TV Shows और Movies को देख सकते है, Hotstar Video Download कैसे करे इसी का तरीका सीखेंगे, हॉटस्टार में यूज़र्स को Tv, Movies, Sport, More आदि ऑप्शन मिल जाते है, इसमे आप किसी भी Tv Show का नाम लिखकर उसे सर्च भी कर सकते है, और आपके पसंद के अधिकतर Shows इसमे मिल जाते है, बहुत सारे लोग IPL देखने के लिए भी इस एप्प का का यूज़ कर सकते है,

क्योकि इसमे आप Sport Channel को भी देख सकते है, और इसमे आप Movies को डाउनलोड भी कर सकते है, हॉटस्टार पर सभी कंटेंट को देखने के लिए आपको इस ऐप्प में Membership लेना होता है, लेकिन आप बिना Premium membership के भी Hotstar से Video Download कर सकते है, और उन्हें बिना इंटरनेट के भी ऑफलाइन देख सकते है।

Hotstar Video Download कैसे करे ( 2024 )

Contents

हॉटस्टार में जिस भी वीडियो या मूवी को डाउनलोड करना चाहते है, उस वीडियो पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना है,और Start Download पर क्लिक करे।

Hotstar Video Download करने के बाद यह सारे वीडियो इस ऐप्प में सेव हो जाते है, जिन्हें आप कभी भी देख सकते है, हर कोई ऑनलाइन वीडियो देखने के साथ ही Offline Video भी देखना पसंद करता है, क्योकि ऑनलाइन किसी मूवी को आप तभी देख सकते है जब आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट होता है, लेकिन ऑफलाइन वीडियो को आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी देख सकते है, जिस तरह से आप कोई Photo या Music को अपने Phone में Save करते है

उसी तरह ही Hotstar Video को भी Mobile में Save कर सकते है, इनकी क्वालिटी भी 480 Pixels की होती है जिससे इनका File Size कम होता है, और आपके मोबाइल की स्टोरेज भी कम यूज़ होती है, और आप एक साथ बहुत से वीडियो को डाउनलोड कर सकते है, इसमे Download List दिखती है, जिसमे Video कितने MB या GB का है और कितने परसेंट डाउनलोड हो चुका है इसे भी देख सकते है।

बिना किसी एप्प के Hotstar Video Download कैसे करे

  • मोबाइल में Hotstar App को ओपन करे, अगर आपने इसमे लॉगिन नही किया है तो आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
  • इसके लिए इस ऐप्प में My Space वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Log in पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपसे Mobile Number से Login करने के लिए कहा जायेगा, अपना 10 अंक का नंबर एंटर करने के बाद Right Arrow पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके नंबर पर Verification Code आएगा, इस कोड को एंटर करने के बाद आप Hotstar App में लॉगिन हो जाएंगे।
  • अभी यहाँ पर सारे Popular Tv Shows और Movies दिखने लगेंगे, यहाँ पर आपको Free Popular Shows लिखा दिखेगा, और ऐसे ही आपको जिन भी Movies में Free लिखा दिखता है उनको आप फ्री में देख सकते है और आपको मेम्बरशिप की जरूरत नही होती है, तो आपको Free Newly Added पर क्लिक करना है।
  • फिर आप जिस भी Hotstar Video को Download करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
tap on download option in hotstar app
  • इसके बाद यहाँ पर आपको वीडियो के नीचे Watchlist, Share वाले ऑप्शन दिखेगें, इसमे Download पर क्लिक करे।
  • अभी आपको Select Quality वाला एक ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन से आप Video की Quality को सिलेक्ट कर सकते है, लेकिन फ्री में आप एक ही क्वालिटी में Content Download कर सकते है और आप 720 Pixel या 1080 Pixel Quality करना चाहते है तो Upgrade करना होगा, इसलिए यहां पर आप 420 Pixels Quality ही सिलेक्ट रहने दे।
hotstar video ko download kaise karte hai
  • इसी Quality को Default Quality में बदलने के लिए Set As Default Quality वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे टिक करदे, और Start Download करे।
  • अभी आपका Hotstar Video Download होना स्टार्ट हो जाएगा, इसे डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा, यह आपकी नेट स्पीड पर निर्भर करेगा।
  • जब आप हॉटस्टार से वीडियो को डाउनलोड कर लेंगे तो इसे देखने के लिए आपको इस ऐप्प का Downloads वाला सेक्शन देखना होगा, इसमे आपको आपके डाउनलोड किये Hotstar Tv Shows की List दिख जाएगी और आप इंटरनेट को ऑन किये बिना भी इनको देख सकते है

Hotstar Download Video कैसे Delete करे

आपने Hotstar में जिन वीडियो को डाउनलोड किया है, उनको डिलीट भी कर सकते है, जैसे कि आप किसी Movie को देख लेते है, और उसे दुबारा देखना नही चाहते है, तो उसे इस ऐप्प से डिलीट कर सकते है, क्योकि अगर बहुत सारे वीडियो को इसमे स्टोर करके रखेगें, तो इस ऐप्प का साइज बढ जाएगा, और फोन स्टोरेज भी अधिक यूज़ होगी।

  • Hotstar App में Downlods पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप जिस भी Hotstar Video को डिलीट करना चाहते है उसके आगे 3 Dot पर क्लिक करे, और Delete Download पर क्लिक करे।
  • आपसे कन्फर्म करने के कहा जायेगा कि आप डाउनलोड को डिलीट करना चाहते है आपको दुबारा से Delete Download पर क्लिक करना है।

FAQs –

Hotstar Video कैसे Save करे ?

हॉटस्टार में Video को सेव करने के लिए इस ऐप्प में किसी भी कंटेंट पर क्लिक करने के बाद Download पर क्लिक करे, इसके बाद वो कंटेंट इस ऐप्प के सेव हो जाएगा, यह वीडियो मोबाइल की गैलरी में नही दिखेगा, लेकिन इसे आप Hotstar App में देख सकते है।

Hotstar में Video को Search कैसे करे ?

Hostar में आप किसी Video का नाम लिखकर या बोलकर भी सर्च कर सकते है, और इसमे पॉपुलर Search को भी देख सकते है, इसके लिए इस ऐप्प में Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, आपको सर्च बार दिखने लगेगा, इसमें आपको किसी मूवी या TV Serial का नाम लिखना है, या अगर आप अपनी Voice में बोलकर सर्च करना चाहते है तो आपको Voice Icon पर क्लिक करके कुछ भी बोल सकते है, और फिर आपको उससे संबंधित वीडियो देखने लगेंगे, जिन्हें आप देख सकते है।

Hotstar Video Download कैसे करे, इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट मे बताई है, इस तरीके से आप कुछ ही मिनट में हॉटस्टार वीडियो को सेव कर सकते है और ऑफलाइन देख सकते है, यह इंटरनेट से संबंधित अगर आपको अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here