ऑनलाइन डॉक्टर से बात करना है ( 5 Online Doctor Consultation Apps )

0
online doctor consultation apps in hindi

Online Doctor Consultation Apps In Hindi, इंटरनेट का यूज़ बढ़ने के साथ मे बहुत से ऐसे काम है जो ऑनलाइन किये जा सकते है जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना, बिल्स पेमेंट करना या किसी को पैसे भेजना और प्राप्त करना आदि और अभी आप ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह भी ले सकते है,

पहले जब किसी को थोड़ी सी भी बीमारी होती थी जैसे कि sore throat, cold and cough, fever, pigmentation आदि तो वो ऑफ़लाइन डॉक्टर से पास जाया करते थे लेकिन अभी ऐसा नही है, अगर आपको जाएदा बड़ी बीमारी नही है तो उसे घर पर भी ठीक कर सकते है online doctor consultation apps के द्वारा ऐसा कर सकते है, और आज कल कोरोना की वजह से कई जगह पर लॉकडाउन है और कोरोना के बहुत से मामले सामने आ रहे है

इसलिए ये एक अच्छा तरीका है जिससे कि आप घर बैठे ही डॉक्टर से सलाह ले सकते है, और ऐसा नही है की जिनसे आप ऑनलाइन सलाह लेते है उन्हें जाएदा एक्सपेरिएंस नही होता है उन्हें भी आपके ऑफलाइन डॉक्टर की तरह ही एक्सपेरिएंस होता है और वो जायदातर सही सलाह देते है

लेकिन अगर आपको ऐसी कोई सीरियस डिजीज है तो उसके लिए ऑनलाइन परामर्श नही लेना चाहिए, उसके लिए फिजिकली अपने nearby doctor के पास जाना चाहिए, क्योकि वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल पर डॉक्टर आपकी डिसीस को सही से नही समझ पाएंगे, और अगर वो आपको डिजीज को सही से नही समझ पाते तो उसके अककॉर्डिंग सही से ट्रीटमेंट में भी नही दे सकते है।

Online Doctor Se Baat Karna Hai ?

Contents

जैसा कि मैंने बताया कि जैसे जैसे डिजिटल ट्रांसक्शन की लोकप्रियता बढ़ रही है वैसे ही बहुत से काम को ऑनलाइन किया जा सकता है और आप भी ऑनलाइन डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते है, आप चैट के द्वारा, वौइस् कॉल और वीडियो कॉल किसी भी तरीके से Online Doctor Consultation Apps से ले सकते है वैसे तो इसके लिए कई सारे अप्प्स है कुछ अप्प्स ऐसे है

जिनका यूज़ करके ऑनलाइन डॉक्टर से फ्री में सलाह ली जा सकती है और कुछ अप्प्स में इसके लिए चार्ज लगता है, मतलब की Paid Consultation रहता है वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे अप्प्स है जिनपर डॉक्टर से सलाह ले सकते है और उन्ही मेसे कुछ लोकप्रिय अप्प्स के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Free Online Doctor Se Salah Kaise Le ?

फ्री में ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह लेने के लिए कुछ ही विकल्प उपलब्ध है और जायदातर विकल्प पेड है जिनका उपयोग करने के लिए मेम्बरशिप लेना होता है और उसका चार्ज लगता है और जायदातर अप्प्स में पेड कंसल्टेशन की सुबिधा ही मिलती है
लेकिन ऑनलाइन भी आप जिन Doctor से consultation लेते है वो MBBS,MD होते है, और इन अप्प्स में आपको General Physician,

Psychologist, Dermatologist, Neurologist आदि बहुत से डॉक्टर की कैटेगरी मिल जाती है और जिससे भी रिलेटेड आपकी क्विरी है उस केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते है, Swasth app में Doctor से फ्री में परामर्श लिया जा सकता है और ऐसी और भी कई अप्प्स है जिनमे फ्री में ऑनलाइन परामर्श ले सकते है लेकिन जायदातर अप्प्स सही से काम नही करते है इसलिए यहाँ पर आपको उन अप्प्स के बारे मर बताने वाला हु जो सही से काम करते है और जिनसे आप किसी भी प्रकार की सलाह ले सकते है।

5 Best Online Doctor Consultation Apps In India In Hindi

1. DocsApp

डॉक्सअप्प के बारे में जायदातर लोग जानते ही होंगे ये एक कमाल का अप्प्स है जिसमे आपको सभी कैटेगरी जैसे general Physician, Psychologist, Dermatologist, Gastroenterologist आदि मिल जाते है जिनके आप वौइस् और वीडियो कॉल के द्वारा परामर्श ले सकते है, इस एप्प 24/7 specialist doctor उपलब्ध होते है

यानि आप कभी भी इस अप्प से परामर्श ले सकते है, docsapp की खास बात ये है कि इसमें आप अपनी कोई भी प्रॉब्लम डॉक्टर को बता सकते है और उनकी राय ले सकते है इसमें आपकी जानकारी निजी रहती है बहुत से लोगो को Stress, Anxiety जैसी समस्याएं होती है जो कि कॉमन है इसके लिए इस एप्प में Psychiatrist, Psychologist Doctor भी इस अप्प में मिल जाते है जिन्हें अपनी समस्या बता सकते है डॉक्सअप्प एक पेड अप्प्स है जिसमे consultation लेने के लिए चार्ज लगता है लेकिन यहाँ पर आपको 1 year और 1 month जा गोल्ड मेम्बरशिप भी मिलता है इसमें गोल्ड मेम्बरशिप का प्राइस काफी कम है

और जब आप इस अप्प में गोल्ड मेम्बरशिप ले लेते है तो अनलिमिटेड ऑनलाइन consultation फ्री में ले सकते है आपको जो भी प्रॉब्लम है उससे रिलेटेड कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते है, जैसे कि आप acne, pimple के लिए परामर्श लेना चाहते है तो ये skin diseases है इसके लिये यहाँ पर आपको dermatology वाली कैटेगरी चुनना होगा और फिर मेसेज में अपनी प्रॉब्लम के बारेमे डिटेल में लिख सकते है और पिक्चर अपलोड करने के लिए भी इस एप्प में यूज़र्स को ऑप्शन मिल जाता है

और Docsapp में जो मेडीसिन डॉक्टर द्वारा prescribed की जाती है उन्हें आर्डर भी कर सकते है और इस एप्प में लैब टेस्ट वाला ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाता है, Docsapp के बारे में मैंने पहले से डिटेल में पोस्ट में बताया है जिसे यहाँ से रीड कर सकते है।

इसे अभी तक 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है इस एप्प साइज भी बहुत कम 24 mb है जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

2. Practo App

प्रैक्टो भी एक पॉपुलर Online Doctor Consultation Apps है जिसमे आपको General Physician, gynecologist, dentist, orthopedist, dermatologist, Psychiatrist आदि सभी कैटेगरी के डॉक्टर मिल जाते है जिनसे आप चैट,वौइस् और वीडियो कॉल के द्वारा परामर्श ले सकते है, इस एप्प में आप डॉक्टर से 60 सेकंड से 120 सेकंड में video consultation ले सकते है, practo app में आपको अपनी सिटी के nearby specialist doctor भी मिल जाते है

जिनसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है, प्रैक्टो अप्प में 25+ specialties डॉक्टर से सलाह ले सकते है यहाँ पर आपको होम्योपैथिकऔर आयुर्वेदा भी मिल जाते है, जिनसे ऑनलाइन परामर्श ले सकते है कई लोग होम्योपैथिक उपचार पर जाएदा विस्वास करते है क्योकि इनके साइड इफेक्ट्स नही होते है, लेकिन होम्योपैथिक मेडीसिन को वर्क करने पर बहुत जाएदा समय भी लग सकता है,

आयुर्वेद के बारे में सभी लोग जानते है पहले किसी भी डिजीज का उपचार आयुर्वेदिक तरीको से हो होता था और अभी भी कई लोग आयुर्वेद मेडिसिन का उपयोग करते है, अगर आप एक लड़की या महिला है तो आप अपनी कोई भी प्रॉब्लम एक महिला डॉक्टर को ही बता सकती है

और इसके लिए भी Practo app में Gynecologist वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसमे आपको बहुत सी female gynecologist मिल जाती है जिनसे आप अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकती है, आपको कोई स्किन डिजीज भी है

तो वो भी शेयर कर सकती है और लड़कियो की बहुत सी समस्याये रहती है जिन्हें वो कीसी के साथ मे शेयर नही करती लेकिन ऐसा करना सही नही है आप इस एप्प में अपनी प्रॉब्लम gynecologist से शेयर कर सकती है और वो आपको जो सलाह देगी वो आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगी,

Practo app में में मेडीसिन खरीदने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन मेडिसिन खरीद सकते है और Diagnostic test को बुक करने कर लिए भी ऑप्शन इसमें मिल जाता है Practo app को अभी तक 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है

उस अप्प का साइज भी बहुत कम केवल 23 mb है, इस एप्प की एक खास बात ये है कि जब भी आप Practo app में किसी डॉक्टर से परामर्श वौइस् कॉल पर लेटे है तो वो कॉल ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड हो जाती है जिसे आप सुन भी सकते है और ये आपके मोबाइल में सेव भी हो जाती है ।

3. MyUpchar

जब भी आप इंटरनेट पर किसी भी डिजीज के बारे में सर्च करते है जो जायदातर myupchar के आर्टिकल ही मिलते है इसके वीडियो भी यूट्यूब पर भी यूजर्स को मिल जाते है MyUpchar भी एक Online Doctor Consultation Apps है और इसमे आप मुफ्त सलाह भी ले सकते है, और इसमे 50 हज़ार से जाएदा डॉक्टर उपलब्ध है इसमें Gynecology, Ophthalmologist, Dentist, Psychiatrist आदि सभी कैटेगरी मिल जाती है, इसमे भी आप एलोपैथी, होम्योपेटिक, आयुर्वेदिक कोई भी कैटेगिरी का चयन कर सकते है

और उसके हिसाब से डॉक्टर को सेलेक्ट कर सकते है,myUpchar app में आप चैट और वौइस् कॉल के द्वारा ऑनलाइन सलाह ले सकते है, myupchar में आप , झुर्रियों से बचाव,आँखों की रौशनी तेज करने के उपाय, बाल झड़ने (Hairfall), सफ़ेद दाग, पेट दर्द, , पेट में गैस, सर दर्द, सर्दी जुकाम, खाँसी, दाँत दर्द, कान दर्द, , बदन दर्द, मोच, दिमाग तेज करने के उपाय, मुंहासे (pimples/acne, लम्बाई बढ़ाना आदि समयस्याओ के बारे में डॉक्टर से परामर्श ले सकते है,

इस एप्प में भी यूज़र्स को लैब टेस्ट और ऑनलाइन मेडीसिन आर्डर करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है myupchar की खास बात ये है कि इसमें आपको एलॉपथी के साथ मे होम्योपैथिक और आयुर्वेद में बहुत से डॉक्टर मिल जाते है इसलिए जिन लोगो को होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श करना अच्छा लगता है तो इस एप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है myupchar Online Doctor Consultation apps को अभी तक 50 हज़ार से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है, इस एप्प का साइज भी बहुत कम केवल 16mb है जिसे आप अपने किसी भी डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है।

4. Dhani App

धनी अप्प का नाम आपने सुना ही होगा,ऑनलाइन लोन लेने के लिए ये एक लोकप्रिय अप्प्स है लेकिन अभी आप धनी अप्प में online doctor consultation भी ले सकते है, और मेडिसिन पे भी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है, इस एप्प में भी आपको health वाले सेक्शन में ऑनलाइन परामर्श लेने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इस एप्प में आप डॉक्टर से वीडियो कॉल पर बात कर सकते है और उनको अपनी प्रॉब्लम बता सकते है, इस अप्प में 1 consultation free होता है और उसके बाद कोई Online doctor Consultation Apps से लेते है तो उसके लिए आपको इसमे मेम्बरशिप खरीदना होता है दूसरे अप्प्स की तरह इस एप्प में भी आपको कई कैटेगिरी मिल जाती है

जिस भी कैटेगरी से रिलेटेड आपकी समस्या है उस केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते है और ऑनलाइन डॉक्टर के साथ से परामर्श ले सकते है धनी अप्प को 50 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है

और इस एप्प की रेटिंग 3.4 है जैसा की मैंने बताया की धनी अप्प एक लोन अप्प है जिसमे आप 2500 से 5 लाख तक का लोन ले सकते है, और इस एप्प में बहुत सारे फीचर जैसे No EMI Loan, Dhani Wallet, Dhani SuperSavers, Dhani Stock आदि भी यूज़र्स को मिल जाते है जिन्हें कोई भी आसानी से इस एप्प में अकाउंट बनाकर यूज़ कर सकता है।

5. MFine

Mfine भी एक पॉपुलर online Doctor Consultation apps है जिसमे आप फ्री में अकाउंट बना सकते है और इसमे आप हिंदी और इंग्लिश भाषा मे डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह ले सकते है Mfine App में भी Gynecologist, Physician, Mental wellness, children’s health आदि 30+ specialities कैटेगरी मिल जाती है इसमे आप चैट, वौइस् और वीडियो कॉल किसी भी माध्यम से परामर्श ले सकते है,

इसमे भी यूजर्स को लैब टेस्ट को बुक करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, आपकी जो भी समस्या है उस कैटेगरी को सेलेक्ट करके उससे संबंधित डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले सकते है Mfine भी एक पेड अप्प्स है जिसमे Online Doctor Consultation Apps लेने के लिए आपको चार्ज देना होता है, इस एप्प को अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है, इस एप्प की खास बात ये है कि इसमें आपको हर कैटेगरी जैसे skin, bone and joint issue, Neurology, ear nose throat issue, psychologist, Dentist आदि कैटेगिरी मिल जाते है।

Conclusion – ( Online Doctor Consultation Apps )

Online Doctor Se Video Call Par Baat Kaise Kare जायदातर अप्प्स जिनके बारे में बताया है वो पेड अप्प्स है और इनका यूज़ करने के लिए चार्ज पे करना होता है यानि की मेम्बरशिप लेनी होगी, तभी आप इन अप्प्स से ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह ले पाएंगे, इन अप्प्स के द्वारा आप डॉक्टर से चैट वौइस् और वीडियो कॉल के द्वारा ऑनलाइन परामर्श ले सकते है।

दोस्तो Online Doctor Consultation Apps In Hindi इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here