Changa App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर डेली शार्ट वीडियो अप्प्स लॉन्च होते रहते और हज़ारों की संख्या में शार्ट वीडियो अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है, changa app एक नया Short Video & Best Video Editor है जिसे भारतीय टिक टोक भी कह सकते है
इसमे यूज़र्स को बहुत सारे फीचर जैसे डाउनलोड वीडियोस, व्हाट्सएप्प स्टेटस, मेमेज, फनी क्लिप्स आदि बहुत से फीचर मिल जाते है, यहाँ पर एंटरटेनमेंट, फनी , शार्ट वीडियो लाइक टिकटोक अप्प, डाउनलोड स्टेटस और स्टोरीज, अमेजिंग डांस आदि सभी प्रकार की कैटेगरी के वीडियो मिल जाते है।
आज कल Short Video Platform मनोरंजन के साथ में फेमस होने का भी सबसे सरल तरीका बन चुका है और इंटरनेट पर बहुत से शार्ट वीडियो अप्प्स जैसे triller app, रोपोसो, मौज, जोश अप्प आदि उपलब्ध है
जहाँ पर यूज़र्स अपने टैलेंट को एक वीडियो के द्वारा लोगो को दिखा सकते है और जब उनके वीडियो को जाएदा से जाएदा लोग पसंद करते है तो फेमस भी हो सकते है वैसे सभी लोगो के अंदर अपना अलग टैलेंट होता है कुछ लोगो को गाना गाना अच्छा लगता है
तो कुछ लोगो को डांस करना ऐसे ही अगर आपके अंदर भी कोई भी टैलेंट है जिसे आप दूसरे लोगो को दिखाना चाहते है तो short video platfrom एक अच्छा ऑप्शन है जहाँ से आप अपने टैलेंट को सभी लोगो को दिखा सकते है
और अगर उनको आपका टैलेंट पसंद आता है तो वो आपके द्वारा बनाये गए वीडियो को लाइक करते है और उसे अपने दोस्तों के साथ मे भी शेयर करते है और फॉलो भी करते है ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपनी फैन फॉलोइंग भी बढ़ा सकते है।
Changa App Kya Hai ? What Is Changa Short Video in Hindi
Contents
Changa app एक indian Short Video Apps है, जिसमें फनी, एंटरटेनमेंट, शार्ट वीडियो लाइक टिकटोक इंडिया अप्प, रीजनल सिंगिंग, फनी जोक, कॉमेडी एंड जोक वीडियो आदि सभी तरह के वीडियो देखने को मिलते है और अगर आपको कोई video अच्छा लगता है
तो उसे लाइक भी कर सकते है और कमेंट भी कर सकते है, और उसको अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है
और यहां पर Video Download करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप उसे अपने मोबाइल की गैलरी में भी सेव कर सकते है, changa एक का यूजर इंटरफ़ेस टिकटोक जैसा ही है इसे भारतीय टिकटोक अप्प भी कहा जा सकता है, और changa app में message वाला ऑप्शन भी मिलता है
जिसका यूज़ करके आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे चैट भी कर सकते है जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जब भी आप किसी को फॉलो करते है और भी आपको फॉलो करता है तो आप दोनों फ्रेंड बन जाते है और फिर उसे मैसेज भी सेंड जॉर सकते है यानी इस एप्प में आप फ्रेंड भी बना सकते है।और भी बहुत सारे फीचर है जो चंगा अप्प में यूज़र्स को मिल जाते है, ये एक एंटरटेनमेंट का अच्छा साधन है और इसमें आप अपने शार्ट वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकते है
इसके लिए आपको इस एप्प में अकाउंट बनाना होता है। changa app को अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है ये इंडियन अप्प है और इसे इंडियन टिकटोक भी कह सकते है क्योकि जो भी फीचर टिकटोक अप्प में जैसे home, search, message, profile आदि वो सभी फीचर चंगा अप्प में मिलते है
और इसमें भी आप अपने फ्रेंड के साथ मे Duet Video बना सकते है यानी कि कॉलेब कर सकते है, बहुत से लोगो को कोई वीडियो अच्छा लगता है जिसके साथ मे वो अपना Video Record करना चाहते है तो इस एप्प में डुएट का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका यूज़ करके आप फ्रेंड या किसी के साथ मे भी डुएट वीडियो बना सकते है।
Changa App Ko Download Kaise Kare ?
एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है जैसा कि मैंने बताया कि चंगा अप्प को 1 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है।
Changa App Ko Use Kaise Kare ? In Hindi
चंगा अप्प को यूज़ करने के लिए यानि कि इसमें किसी के वीडियो को लाइक और कमेंट करने या किसी को फॉलो करने और यूज़र्स को मैसेज करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना होता है और अगर आप सिर्फ चंगा अप्प में video देखना चाहते है तो बिना अकाउंट बनाए भी देख सकते है।
- अपने मोबाइल में Changa App को ओपन करे फिर यहां पर आपको हिंदी और एंग्लिश 2 लैंग्वेज दिखेगी जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।
- फिर Changa App ओपन हो जाएगा और वीडियो दिखने लगेंगे और स्क्रॉल करके और भी वीडियो देख सकते है यहां पर आपको home, search, message, profile आदि ऑप्शन दिखेगे, होम वाले ऑप्शन पर आप सभी लोगो के videos देख सकते है और जिन लोगो को आपने फॉलो किया है उनके द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट भी फोल्लोविंग में जाकर देख सकते है,
- search वाले ऑप्शन पर क्लिक करके यहां से आपके फ्रेंड या कोई भी यूज़र्स और हैशटैग को सर्च कर सकते है, मैसेज वाले ऑप्शन में जाकर आप मैसेज चेक कर सकते है और किसी को आप मैसेज भेजते है तो वो भी यहां पर शो होता है,
- प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को चेक कर सकते है कि आपने कितने लोगों को फॉलो किया है और कितने लोगों ने आपको फॉलो किया है।
Changa App Me Account Kaise Banaye ?
चंगा अप्प में अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसमें आप अपने गूगल अकाउंट, फेसबुक एकाउंट दोनों मेसे किसी से भी sign in कर सकते है अगर आपको अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इसमे लॉगिन नही करना है तो यहां पर sign in with phone number वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल नंबर से इस एप्प में लॉगिन कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें ।
- सबसे पहले चंगा अप्प को ओपन करे यहां पर आपको प्रोफाइल वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर आपको sign in with google, sign in with facebook और sign in with phone आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आप जिस भी ऑप्शन जैसे अगर गूगल एकाउंट से या फेसबुक अकाउंट से इस एप्प में लॉगिन करना चाहते है तो sign in with google और facebook वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे और अगर अपने मोबाइल नंबर से changa app में अकाउंट बनाना चाहते है तो sign in with phone वाले ऑप्शन को चुनें।
- फिर आपसे आपका नाम और मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा name में आपको अपना नाम डालना है और मोबाइल नंबर में आपको आपको अपना 10 अंक का मोबाइल डालना है अपना वही नंबर यहां पर एंटर करे जो चालू हो और फिर continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड एंटर करे और वेरीफाई पर क्लिक करदे।
अभी चंगा अप्प में सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जायेगे।
Changa App Me Video Kaise Banaye ?
इस एप्प में अकाउंट बनाने के बाद अपना Short Video बनाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है और ये बहुत ही सरल है इसमें भी आप दूसरे शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह ही video record कर सकते है।
- Changa app को ओपन करे फिर यहां पर आपको सेंटर में वीडियो वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- फिर ये अप्प आपसे कैमेरा , गैलरी की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा जहां से आप अपना वीडियो बनाकर यहां पर अपलोड कर सकते है और गैलरी से भी कोई भी वीडियो सेलेक्ट करके यहां पे अपलोड कर सकते है।
Indian Tiktok Apps Ko Download Kaise Kare ? Or Use Kare
Changa app का यूज़र्स इंटरफ़ेस बिल्कुल टिकटोक जैसा ही है इसलिए ये इंडियन टिकटोक अप्प है जिसे आसानी से डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है। इस आप की खास बात ये है कि इसमें आप अपना टिकटोक अकाउंट लिंक्ड कर सकते है
और अपने पुराने डाटा को फिरसे प्राप्त कर सकते है यानी आपने टिकटोक अप्प पर जितने भी वीडियो पोस्ट किए थे उनको यहां पर अपलोड कर सकते है वो भी एक क्लिक में इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- अपने मोबाइल में चंगा अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको get your tiktok data back on changa app वाला ऑप्शन मिलेगा। जिसके नीचे link now वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- Link now वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने टिकटोक अकाउंट को चंगा अप्प से लिंक्ड कर सकते है इससे आपका टिकटोक का सारा डाटा जैसे वीडियो फॉलोवेर्स आदि सभी जो भी आपने टिकटोक पॉय शेयर किया वो इस एप्प में दिखने लगेगा।
Conclusion –
Changa App Ko Kaise Chalaye इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा , इस अप्प में आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप चंगा अप्प से अपने फेसबुक व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर करने के लिए फुल साइज वाले वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तो Changa App Kya Hai In Hindi, Indian Tiktok App Download Karna Hai इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।