आपने फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर बर्थडे केक वाले फोटो देखे होंगे, जिनपर नाम लिखा होता है, और इन फोटो को देखकर लगता है कि सच में किसी केक पर नाम लिखा गया गया है, लेकिन यह एडिट की गई इमेज होती है, Birthday Cake पर नाम कैसे लिखे इसका तरीका बताने वाला हु, बर्थडे केक पर नाम लिखने के लिए आपको Apps का यूज़ करना होता है, इससे आप बहुत ही अच्छी इमेज बनाकर उसे किसी को भी भेजकर विश कर सकते है,
किसी के भी जन्मदिन को खास बनाने के लिए Birthday Name वाला Songs, Wishes आदि का यूज़ करते है तो इसी के साथ मे आप मोबाइल से फ्रेम फोटो भी बना सकते है, और Birthday Cake में Photo भी लगा सकते है, और इसके बारे में भी इस आर्टिकल में बताऊंगा, ऑनलाइन सोशल मीडिया का यूज़ हर कोई करता है और जायदातर लोग कोई भी खास दिन जैसे कि Festival आदि में Online Wish भी करते है, इसमे आपका समय भी कम स्पेंड होता है, और जिसे आपने Wish किया, वो भी खुश हो जाता है।
इन्हें भी पढ़े –
- अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाते है
- Photo Frame कैसे बनाते है
- अपनी Age कैसे पता करे
- VFly App से Magical Photo कैसे बनाते है
Birthday Cake पर नाम कैसे लिखे ( बर्थडे केक पर फ़ोटो लगाने वाला एप्प )
Contents
बर्थडे केक पर नाम लिखने के लिए Name on Birthday Cake & Photo, Name on Cake App का यूज़ कर सकते है, इनमे आपको बर्थडे केक की Hd Quality Photos मिल जाती है, और Name को Resize करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, और इसमे आप केक में फ़ोटो के साथ मे वीडियो भी जोड़ सकते है,
इन ऐप्प में Birthday Cake की अलग अलग फोटो देखने को मिलती है, जिनमेसे अपनी पसंद की किसी भी Photo को सेलेक्ट कर सकते है, और Transitions Add करने वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है, इसमें आप अलग अलग फॉन्ट में नाम लिख सकते है, और फॉन्ट किस कलर का रखना चाहते है इसे भी सेलेक्ट कर सकते है।
Birthday Cake पर नाम कैसे लिखे
- अपने फोन में Name on Cake App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।
- इसे इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे तो यहां पर Birthday वाले ऑप्शन को चुनना है।
- फिर यहाँ पर Gallery, Text, Sticker आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Cake पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ पर आपको बहुत सारे केक के फोटो दिखने लगेंगे, जिस भी Birthday Cake पर नाम लिखना चाहते है, उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर देना है।
- और फिर Text पर क्लिक करने के बाद Add Text पर क्लिक करके आपको जिसे भी बर्थडे विश करना है उसका नाम लिख देना है।
- अभी टेक्स्ट लिखने के बाद Font वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसकी फॉन्ट को भी बदल सकते है, और यहाँ पर आपको Red, Blue, Brown, Green आदि कलर दिखेगें, जिनमेसे किसी भी कलर को चुन सकते है, और Next पर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपको Text Adjustment करना होगा, यानी कि आप Birthday Cake में किस जगह पर नाम लिखना चाहते है इसे सेलेक्ट करना होगा, और यहाँ पर Text Rotation भी एडजस्ट कर सकते है, और Opacity को भी Select कर सकते है, और Next पर क्लिक करदे।
- फिर आप जब सही तरीके से Name लिख ले तो इस फोटो को अपने डिवाइस में सेव करने के लिए आपको Next पर क्लिक करना होगा, और Save Photo पर क्लिक कर देना है।
Birthday Cake पर Photo कैसे लगाए
बर्थड़े केक पर नाम लिखने के साथ मे फ़ोटो भी लगाने के लिए भी ऐप्प उपलब्ध है और आप बहुत Cake Frame में अपनी अलग अलग फोटो और वीडियो को ऐड कर पाएंगे, इसके लिए लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आपको Name Photo Birthday Cake App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।
- इस ऐप्प को फोन में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेगें तो यह All Video & Audio और Images की परमिशन लेगा, आपको Grant Permission पर क्लिक करके परमिशन देना है।
- फिर यहाँ पर Editor में Set Photo पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको बहुत सारे Cake Frame दिखेगे, जिनमेसे जिस भी Birthday Cake पर Photo लगाना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर देना है।
- फिर यहाँ पर Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, आपको अपनी मोबाइल गैलरी के सारे फोटो दिखने लगेंगे, जिसके भी फोटो को केक पर लगाना चाहते है, उस पिक्चर पर क्लिक करके सेलेक्ट करे और Next करदे।
- इसके बाद आपकी पिक्चर Birthday Cake के साथ मे दिखने लगेगा, जिसे Adjust भी कर सकते है।
- आपको Save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अभी आपकी केक वाली फोटो गैलरी में सेव हो जाएगी, जिसे आप WhatsApp, Facebook, Snapchat आदि किसी भी सोशल नेटवर्किंग ऐप्प पर अपने दोस्तो को Send सकते सकते है।
Birthday Cake पर नाम लिखने वाला Apps 2023
इन दो एप्प्स के अलावा कुछ और एप्लीकेशन भी है जिनमें और भी कई सारे फ़ीचर्स मिलते है।
Name On Birthday Cake & Photo App
यह बर्थडे केक पर नाम लिखने के लिए सबसे जाएदा यूज़ किया जाने वाला ऐप्प है, इस ऐप्प में यूज़र्स को Name, Photo, Greetings आदि बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, और Birthday Video बनाने वाला ऑप्शन भी ऐप्प में मिलता है, जिसमे अलग अलग फ्रेम को जोड़ सकते है, इस ऐप्प से बनाई फोटो को अपने फ्रेंड को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि भेज सकते है।
Photo Frame With Name App
Birthday Cake वाली Photo Frame बनाने के यह अच्छा ऐप्प है, इसमें Slideshow Video बनाने वाला ऑप्शन भी मिलता है, यानी कि आप किसी भी फोटोज को जोड़कर एक वीडियो बना सकते है, और इसमे बर्थडे केक का Collection मिलता है, इस ऐप्प की सबसे खास बात इसका ऐज कैलकुलेटर फ़ीचर्स है जिससे कि आप अपनी या किसी की भी Date Of Birth से उम्र का पता कर सकते है, इसके लिए ऑनलाइन टूल भी उपलब्ध है लेकिन यह फीचर इस ऐप्प में मिलता है, इस ऐप्प में Collage Maker, Video Maker आदि ऑप्शन भी मिलते है, और म्यूजिक ऐड भी कर सकते है, और बहुत सी टेम्पलेट और कई सारे फ्रेम भी इसमें मिल जाती है।
इन्हें भी पढ़े –
- मोबाइल में Reminder कैसे सेट करते है
- Apple ID बनाने की जानकारी
- Sharechat App क्या है और कैसे यूज़ करे
- Mobile Ringtone में कैसे सेट करते है
Conclusion –
दोस्तो Birthday Cake पर नाम कैसे लिखे इसका तरीका सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें, और ऐसी इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।