Airtel Xstream App Kya Hai In Hindi, ऑनलाइन टेलीविज़न देखने के लिए बहुत से प्लेटफार्म इंटरनेट पर उपलब्ध है और उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, कई लोगो को मोबाइल में टेलीविज़न देखना अच्छा लगता है, और इसके लिए वो इंटरनेट पर कई सारे ऑनलाइन टेलीविज़न अप्प्स को सर्च करते है
लेकिन जायदातर अप्प्स सही से काम नही करते है, इसलिए यहां पर में आपको जिस अप्प्स के बारे मे बताने वाला हु वो एक कमाल का लाइव टेलीविज़न अप्प्स है जिसमे 500 से जाएदा चैंनल यूज़र्स को मिल जाते है और इसमे मूवी भी देख सकते है जिसमे बहुत सारी मूवीज और लेटेस्ट रिलीज़ मूवीज भी यूज़र्स को मिल जाती है।।
Airtel XStream App Kya Hai ? In Hindi
Contents
ये एक लाइव टेलीविज़न अप्प्स है जिसमे यूज़र्स ऑनलाइन शोज देख सकते है Airtel XStream App में बहुत सारी भाषाओं जैसे English, Hindi, Tamil, Telugu, Bengali, Kannada, Malayalam, Marathi, Oriya, Assamese, Punjabi, Bhojpuri, Gujarati and Urdu आदि में चैनल मिल जाते है
और इसमें आप अपने पसंदीदा प्रोग्राम को देख सकते है, इसमे यूज़र्स को न्यूज़, एंटरटेनमेंट आदि सभी केटेगरी के चैंनल मिल जाते है जैसे News: Zee News, Tv 9 Kannada, India TV, Public TV, ABP , OTV, TV9 Telugu News, BTV, NDTV India, Zee 24 Ghanta, Republic TV,, News24, Zee Tv Hd, Zee Tamil HD, Zee Anmol, Zee Kannada HD, SET HD, Zee Tamil, ZEE SD, Zee Marathi, Zee Marathi HD, Zee Bangla HD, Zee Telegu HD, Zee Bangla, SAB, &TV HD, Tarang TV, Sun TV HD, Sun TV, SET, SAB HD, Sony Pal, आदि 350+ Tv Channel की लिस्ट यूज़र्स को मिल जाती है और अगर आपको लाइव टेलीविज़न शोज देखना अच्छा लगता है
यानी live tv देखना चाहते है तो airtel Xtream App के द्वारा ऐसा कर सकते है।
इसके और भी फीचर है जैसे कि इसमे आप एक ही अकाउंट से मल्टीपल एकाउंट में लॉगिन कर सकते है यानी कि आपने मोबाइल में airtel Xtream Account को ओपन करके रखा है और कंप्यूटर में भी इसे ओपन करना चाहते है तो बिना मोबाइल से airtel Xtream App Account को लॉगआउट किये बिना भी ऐसा कर सकते है।
इसमे यूज़र्स को watchlist क्रिएट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पसंद के प्रोग्राम को सेलेक्ट करके उनकी लिस्ट बना सकते है। Jio Tv की तरह ही airtel Xtream App में यूजर्स को कई सारी सुविधाएं मिल जाती है। इसमे भी आप फ्री में live tv, live score, free movie stream & Tv Shows देख सकते है जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।
Airtel Xstream App Ko Download Kaise Kare ? In Hindi
इस एप्प को डाउनलोड करना बहुत सरल है और कोई भी आसानी से airtel Xsteam App को डाउनलोड कर सकता है एंड्राइड यूज़र्स इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस अप्प को अभी तक 100 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.2 है इससे आप इस एप्प की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है।
Airtel Xstream App Me Account Kaise Banaye ?
इस एप्प में अकाउंट बनाना बहुत आसान है कोई भी आसानी से इस एप्प में रजिस्टर कर सकता है और अगर आप प्रोग्राम और television Shows को देखना चाहते है तो आपको airtel Xstream Account की आवश्कता होती है बिना इस अप्प में अकाउंट बनाये कोई भी चैंनल नही व्यू कर सकते है, अपने किसी भी मोबाइल नंबर से इस एप्प में अकाउन्ट बना सकते है
लेकिन जिस मोबाइल नंबर का यूज़ कर रहे है वो चालू होना चाहिए क्योंकि उस पर एक वेरिफिकेशन कोड आता है और बिना वेरिफिकेशन कोड को एंटर किये इस एप्प में रजिस्टर नही किया जा सकता है, ये एक बहुत अच्छा live tv apps है जिसमे आप हिंदी भाषा के अलावा इंग्लिश, पंजाबी, राजस्थानी और भोजपुरी भाषा मे भी tv shows देख सकते है, इसमें अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको airtel Xstream App को ओपन करना है फिर यहां पर आपको बहुत से प्रोग्राम और मूवी दिखेगे और नीचे की साइड में कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे आपको You वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- You वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में register वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपसे आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपना नंबर एंटर करने के बाद में continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपने जो नंबर एंटर किया है उसपर एक otp कोड आएगा उस कोड को बॉक्स में डाले।
- फिर आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा कि आप किस भाषा मे live tv shows & Movies देखना चाहते है यहां पर आपको बहुत सी भाषाएं जैसे इंग्लिश, हिंदी,भोजपुरी, पंजाबी आदि शो होगी इनमेसे जिस भी भाषा में tv program देखना अच्छा लगता है उस भाषा को सेलेक्ट कर सकते है
- इसके बाद यहां पर आपको कुछ चैंनल शो होंगे और उन्हें सब्सक्राइब करने के लिए कहा जायेगा इस ऑप्शन को स्किप भी कर सकते है।
अभी आप सफलतापूर्वक airtel Xstream App में रजिस्टर हो जायेगे और यहां पर आपको बहुत सारे प्रोग्राम दिखने लगेंगे।
Airtel Xstream App Ko Kaise Use Kare ? In Hindi
एयरटेल एक्सट्रीम अप्प में अकाउंट बनाने के बाद बहुत ही सरलता से इस एप्प को यूज़ कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- Airtel Xtream App को ओपन करे फिर कुछ ऑप्शन शो करेगे फिर यहां पर आपको बहुत सारे टेलीविज़न प्रोग्राम और मूवी की लिस्ट शो करेगी, जैसे अगर आप Hindi Entertainment Channel देखना चाहते है तो इसके आगे more वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- More वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सारे टेलीविज़न चैंनल की लिस्ट दिखने लगेगी, जिनमेसे जिस भी चैनल के प्रोग्राम को देखना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
इसके बाद वो प्रोग्राम चलने लगेगा जिसे आप फुल साइज में भी देख सकते है।
Online Live Tv Channel Kaise Dekhe ?
Airtel Xstream App में लाइव टेलीविज़न देखने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है लेकिन इसके लिए आपको इसका मेम्बरशिप लेना होता है इसके मेम्बरशिप का चारगे 499 से शुरू होता है अगर आप live tv, live score देखना चाहते है तो मेम्बरशिप लेकर ऐसा कर सकते है।
- सबसे पहले आपको airtel Xstream App को ओपन करना है,फिर यहां पर live tv वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे
- Live Tv वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद switch To Airtel वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद 499 और 999 वाली monthly membership शो होगी इनमेसे जो भी मेम्बरशिप आपको अच्छी लगे उसे सेलेक्ट कर सकते है।
Conclusion
Airtel Xstream App Kya Hai Or Kaise Kaam Hai इसके बारे में पता चल ही गया होगा वैसे तो। और भी बहुत सारे लाइव टीवी अप्प है जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में लाइव टेलीविज़न देख सकते है लेकिन ये भी एक कमाल का अप्प्स है जिसपर अकाउंट बनाना और इसे यूज़ करना भी बहुत सिंपल है।
दोस्तो Airtel Xstream App Kya Hai Or Kaise Use Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।