Google PlayStore Me Offline Air Balloon Game Kaise khele in Hindi, एंड्राइड यूज़र्स अपने मोबाइल में कोई भी अप्प्स या गेम्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर का यूज़ करते है क्योकी इसमे यूज़र्स को मिलियंस से बिलियन की संख्या में अप्प्स और गेम्स मिल जाते है, कोई भी एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर का यूज़ करके अप्प्स और गेम्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकता है
इसके लिए सिर्फ आपको प्लेस्टोर पर अकाउंट बनाने की आवश्कता होती है, गूगल अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है, अपने नाम, नंबर और कुछ पर्सनल इंफोर्मेशन जैसे उम्र, पता आदि को फिल करके इसपर अकाउंट बना सकते है,
गूगल अकॉउंट का यूज़ केवल प्लेस्टोर को एक्सेस करने के लिए ही नही किया जाता बल्कि इसका यूज़ करके आप जीमेल, ड्राइव आदि को भी एक्सेस कर सकते है, और गूगल की सभी सर्विसेज जैसे वेबमास्टर टूल, ब्लॉगर , ड्राइव आदि को यूज़ करने के लिए भी इस अकाउंट की आवश्कता होती है।
Google Playstore Offline Games Kya Hai ? In Hindi
Contents
जैसा की आप जानते ही होंगे कि प्लेस्टोर में यूज़र्स को मिलियंस और बिलियन की संख्या अलग अलग कैटेगरी के अप्प्स और Games जैसे art & Design, Auto & Vehicles, Beauty, Book & Reference, business, Comic, dating, Education, Music & Audio, Shopping आदि सभी कैटेगरी के एप्लीकेशन मिल जाते है जिन्हें आप अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है
लेकिन इन अप्प्स और गेम्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी होता है और बिना इंटरनेट कनेक्शन के अप्प्स और गेम्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही कर सकते है लेकिन अभी गूगल प्लेस्टोर पर यूज़र्स को Offline Games की सुविधा भी मिलती है,
जिसे आप बिना इंटरनेट के भी चला सकते है, गूगल प्लेस्टोर में यूज़र्स को एक नया ऑफलाइन गेम जिसका नाम hot Air Balloon मिलता है जिसे आप बिना इंटरनेट के भी प्ले कर सकते है, जैसे कि गूगल क्रोम में Dinosaur Game मिलता है उसी तरह अभी प्लेस्टोर में भी मिलने लगा है, जो बहुत ही सिंपल है।
Bina Internet Ke Google Play Store Me Air Balloon Game Kaise Khele ?
क्रोम ब्राउज़र की तरह ही प्लेस्टोर में भी यूज़र्स को एक नया गेम मिलने लगा है जिसके लिए आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी नही है बल्कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही उस गेम को प्ले कर सकते है ये क्रोम ब्राउज़र के गेम की तरह ही बहुत ही सिंपल है
जिसे कोई भी आसानी से चला सकता है, कभी कभी सिम में सिग्नल नही आने के कारण या मोबाइल में डाटा नही होने के कारण बहुत से लोग मनोरंजन के लिए कोई न कोई तरीका फाइंड करने लगते है लेकिन अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नही है और आपने कोई भी Games अपने डिवाइस में डाउनलोड नही किया हुआ है
या आपने अपने डिवाइस में online games को ही डाउनलोड कर रखा है तो भी आप अपने डिवाइसके गेम खेलकर मनोरंजन कर सकते है, क्योकी सभी एंड्राइड डिवाइस में प्लेस्टोर यूज़र्स को पहले से इनस्टॉल मिलता है , और सभी लोगो का इसमे अकाउंट होता है, क्योकि गूगल अकाउंट से इसमें लॉगिन कर सकते है।
Google Play Store Me Offline Hot Air Balloon Game Kaise Khele ?
इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड नही करना होगा और न ही थर्ड पार्टी साइट पर विजिट करना होगा बल्कि बिना किसी अप्प्स और साइट का यूज़ किये ही इसमें ऑफलाइन गेम खेल सकते है, गूगल अपने यूज़र्स के लिए नए नए अप्प्स लांच करते रहता है जैसे Google Duo, Google Pay, Google Meet आदि, गूगल डुओ अप्प का यूज़ करके वीडियो कॉल पर अपने फ्रेंड्स के साथ में बात कर सकते है,
Google Pay अप्प का यूज़ करके मोबाइल का यूज़ करके UPI मेथड से सेकंड में मनी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है और गूगल मीट अप्प्स यूज़ करके कांफ़्रेस कॉल कर सकते है जिसमे 250 Participants को इनवाइट कर सकते है, ऐसे ही इसके और भी बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में आपको air balloon game के बारे में बताने वाला हु।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना है, अपने मोबाइल का डाटा ऑफ करने के बाद में Playstore पर जाए
- प्लेस्टोर को ओपन करने के बाद यहां पर आपको You’re offline शो करेगा, और नीचे की तरफ Hot Air Balloon वाला गेम शो होगा, इसमे play वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद ये air balloon game ओपन को जाएगा आपको start वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Start वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये Air Balloon Game चलने लगेगा जिसे आप आसानी से प्ले कर सकते है।
Conclusion –
Google Play Store Ka Offline Game Kaise Khele इसके बारे में पता चल गया होगा, ये गेम भी क्रोम ब्राउज़र के डाइनासोर गेम जैसा ही है जिसे कोई भी आसानी से खेल सकता है इसमे आपको बलून ( गुब्बारे ) को लेफ्ट और राइट में करना होता है और ऑब्जेक्ट से टच नही होने देना होता है, इसमे आपका हाई स्कोर बताता है कि आपने कितना अच्छा Game Play किया है।
दोस्तो Google Play Store Me Bina Internet Ke Air Balloon Game Kaise Khele इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।