WhatsApp Mute Video Feature क्या है ? वीडियो का साउंड म्यूट करे

0
whatsapp mute video feature kya hai in hindi

Whatsapp Mute Video Feature Kya Hai In Hindi, सोशल मेस्सगिंग में सबसे लोकप्रिय मैसेंजर जिसका नाम व्हाट्सएप्प है, और इसके यूज़र्स की संख्या मिलियंस से बिलियन में है, लगभग सभी लोगो का व्हाट्सएप्प अकाउंट होता है क्योकि इसमे यूज़र्स को बहुत सरेव फीचर मिलते है, व्हाट्सएप्प का यूज़ करके आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे चैट कर सकते है

उन्हें वोइसे और वीडियो कॉल कर सकते है और अपना ग्रुप भी क्रिएट कर सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फ़ीचर्स है जो इस सोशल मैसेंजर अप्प्स में यूज़र्स को मिल जाते है,

वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारों की संख्या में सोशल मैसेंजर अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम ऐसे अप्प्स है जो सही से काम करते है जैसे कि फेसबुक मैसेंजर, हाइक आदि इनके बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया है

और इस आर्टिकल में आपको WhatsApp Mute Video Feature के बारे में बताने वाला हु, लगभग सभी सोशल मीडिया अप्प्स अपने अप्प्स को और जाएदा अच्छा बनाने के लिए उसमें कोई न कोई बदलाव करते रहते है और नए नए फीचर ऐड करते रहते है।

WhatsApp Mute Video Feature Kya Hai ? In Hindi

Contents

व्हाट्सएप्प ने अपने मैसेंजर में म्यूट वीडियो फीचर को जोड़ दिया है इस फीचर का यूज़ करके यूज़र्स अभी सेंड किये जाने वाले video की आवाज को बंद कर सकते है, ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिसका उपयोग करके कोई भी पर्सन आसानी से किसी भी video से वौइस् को हटाकर उसे अपने फ्रेंड्स या किसी को भी सेंड कर सकता है,

कभी कभी कुछ वीडियोस ऐसे होते है जो अच्छे लगते है लेकिन उनका साउंड अच्छा नही लगता है तो आप अभी आप चाहे तो बिना साउंड के भी उनको अपने स्टेटस में यूज़ कर सकते है या अपने फ्रेंड्स के साथ मे भी साझा कर सकते है,

whatsapp Mute Video Feature को यूज़ करके किसी भी वीडियो का साउंड ऑफ कर सकते है इसके बाद वो म्यूट हो जाता है , यानि कि उससे साउंड या वौइस् हट जाता है, सरल शब्दों में कहा जाए तो इस फीचर का यूज़ करके आप WhatsApp Videos के साउंड को रिमूव कर सकते है और उन्हें अपने दोस्तों के साथ या किसी के साथ मे भी व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है।

WhatsApp Mute Video Feature Ko Kaise Use Kare ?

ये व्हाट्सएप्प के द्वारा लांच किया गया बहुत ही अच्छा फीचर है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स वीडियो एडिट कर सकते है उसके साउंड को रिमूव कर सकते हौ और इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी वीडियो एडिटर अप्प्स का यूज़ नही करना होता है

और न ही किसी अप्प्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता है बल्कि बिना किसी अप्प का इस्तेमाल किये ही व्हाट्सएप्प मैसेंजर से ही Video Mute कर सकते है यानी कि उसके साउंड को हटा सकते है,

कुछ लोगो को बिना साउंड के स्टेटस अपलोड करना अच्छा लगता है इस फीचर का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, कोई भी पर्सन आसानी से इस फीचर को यूज़ कर सकता है

इसके लिए यूजर जब कोई वीडियो अपने फ्रेंड्स या किसी को भी सेंड करता है तो उसे साउंड वाला बटन शो करता है जिसपर क्लिक करने साउंड ऑफ या बंद हो जाता है और फिर वीडियो म्यूट होने के बाद उसे सेंड कर सकते है।।

WhatsApp Videos Ko Mute Kaise Kare ? in Hindi

  • ये फीचर नई अपडेट में ही मिल रहा है जो कि एंड्राइड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, अगर आप भी whatsapp mute Video Feature का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने वमैसेंजर को अपडेट करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इसे गूगल प्लेस्टोर से अपडेट कर सकते है या यहां से भी कर सकते है।
  • व्हाट्सएप्प अपडेट करने के बाद ओपन करे फिर जिस भी पर्सन को म्यूट वीडियो सेंड करना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये और उसके बाद यहां पर सेंड वाले आइकॉन पर क्लिक करके गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको अपने मोबाइल गैलरी के सभी फोटोज और वीडियोस शो करेगे, जिनमेसे जिस को किसी के साथ मे शेयर करना चाहते है, उसको सेलेक्ट कर सकते है।
  • उसके बाद वो फुल स्क्रीन पर शो करने लगेगा और कुछ ऑप्शन यहां पर आपको शो करेगे और लेफ्ट में साउंड/ वौइस् वाला आइकॉन शो होगा इस आइकॉन पर क्लिक करके उसे म्यूट करदे और फिर सेंड आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • नाउ आपका Mute Video Send होना स्टार्ट हो जाएगा इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है ये आपके इंटरनेट की स्पीड पर डिपेंड करता है, की आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो है या फिर फ़ास्ट है,और वीडियो सेंड होने के बाद जब आपका फ्रेंड उंसको प्ले करेगा तो उसमे साउंड नही होगा।

Conclusion –

How To Use WhatsApp Mute Video Feature In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा और इस फीचर का यूज़ करके आप अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में बिना साउंड के वीडियो अपलोड कर सकते है और इसके लिए अपने डिवाइस में किसी भी एडिटिंग अप्प्स को डाउनलोड नही करना होता है और बिना एडिटिंग अप्प्स के ही उसे एडिट कर सकते है।

दोस्तो WhatsApp Mute Video Feature Kya Hai Or Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में सीख ही गए हो होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here