Yandex Mail Account Kaise Banaye, इंटरनेट यूज़र्स सर्च इंजन के बारे में जानते ही है, सर्च इंजन का उपयोग किसी भी जानकारी को फाइंड करने के लिए किया जाता है जब आप सर्च इंजन में कुछ भी लिखकर सर्च करते है तो ये सर्च इंजन इंटरनेट पर उपलब्ध करोड़ों वेबसाइट पर आपके लिखे शब्दों को सर्च करते है और फिर उससे रेलटेड रिजल्ट देते है,
वैसे तो सर्च इंजन बहुत से है लेकिन सबसे पॉपुलर सर्च इंजन google,bing, yahoo आदि है
जिनके बारे में लगभग सभी लोग जानते है, yandex भी एक सर्च इंजन है जिसपर किसी भी जानकारी के बारे में पता करना चाहते है उसे लिखकर सर्च कर सकते है
yandex search engine पर कुछ भी लिखकर सर्च कर सकते है और दूसरे सर्च इंजन प्लेटफार्म की तरह ये भी आपके लिखे शब्दो को इंटरनेट पर उपलब्ध करोड़ों वेबसाइट पर फाइंड करता है और उससे रेलटेड रिजल्ट प्रदान करता है, yandex सर्च के इसमे mail, maps, images, video, translate आदि भी ऑप्शन मिल जाते है।
Yandex Mail Account Kya Hai ? In Hindi
Contents
ये यंडेक्स का प्रोडक्ट है जिसपर यूज़र्स को मेल की सुविधा मिलती है, है, जैसे कि आप जानते ही होंगे कि सभी सर्च इंजन में यूज़र्स को मेल की सुविधा भी मिलती है, और इन मेल का यूज़ करके ही आप अपने इन सर्च इंजन की सभी सर्विसेज का उपयोग कर सकते हौ और किसी भी साइट पर रजिस्टर करते टाइम, या किसी भी अकाउंट बनाते टाइम ईमेल एड्रेस एंटर करने के लिए कहा जायेगा, वैसे तो ईमेल आईडी बनाना बहुत सरल है
इसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि फॉम में फिल करना होता है और फिर आपका ईमेल एड्रेस क्रिएट हो जाता है, yandex mail Account भी बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है
और इस अकाउंट का यूज़ करके आप yandex की सभी सर्विसेज को यूज़ कर सकते है, गूगल की तरह यंडेक्स भी एक सर्च इंजन भी है, और इसका उपयोग करके ब्लॉग की ट्रैफिक को भी बढ़ाया जा सकता है और भी बहुत से सुविधाए इस सर्च इंजन में मिल जाती है।
Yandex Mail Account Kaise Banaye ? ( Computer & Mobile )
यंडेक्स मेल अकाउंट बनाना दूसरे मेल अकाउंट बनाने जैसा ही सरल है इसमे भी आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते है, और आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से इसमें अकाउंट बना सकते है अगर कंप्यूटर यूज़र्स है तो इसकी साइट पर विजिट कर सकते है और मोबाइल यूज़र्स इसकी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उससे yandex mail Account बना सकते है।
Yandex Mail Id Kaise Banaye 2 Minute Me ( Using Mobile )
एंड्राइड यूज़र्स है इसकी अप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसे 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है इस अप्प का साइज 22mb है जिसे किसी भी मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है।
- Yandex mail app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहाँ पर आपको सभी मेलिंग सर्विस की लिस्ट शो होगी, जैसे गूगल, याहू, आउटलुक आदि जिनमेसे आपको Get Yandex mail Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको अपना नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर अपना 10अंक का मोबाइल नंबर डाले ध्यान रहे कि आपको अपना वही नंबर यहां पर एंटर करना है जो चालू हो क्योकि यहां पर आप अपना जो नंबर एंटर करेगे जुस्पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, अपना नंबर एंटर करने के बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपके नंबर पर एक otp code आएगा, उस कोड को यहां पर डाले और next पर क्लिक करदे।
- फिर आपको यहां पर अपना नाम डालने के लिए कहा जायेगा, first name में अपना नाम डाले और last name में अपना उपनाम डाले, और next पर क्लिक करदे।
- उसके बाद आपको एक यूजरनाम मिलेगा, इसको एडिट भी कर सकते है और फिर पासवर्ड में अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर में पासवर्ड डाले और ऐसा पासवर्ड डाले जो आपके लिए सरल हो और दूसरों के लिए फाइंड करना कठिन हो, पासवर्ड एंटर करने के बाद में next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अभी आप सफलतापूर्वक yandex mail account में रजिस्टर हो जाएंगे और यहां पर आपको continue to inbox वाला ऑप्शन शो होगा जिसपर क्लिक करके इसके इनबॉक्स पर जा सकते है।
- Continue to inbox पर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इसके इनबॉक्स में पहुंच जाएंगे जहां से आप मेल चेक कर सकते है और किसी को ईमेल भी भेज सकते है।
Yandex Mail Account Kaise Open Kare ? Using Computer
- अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में mail.yandex.com की साइट पर जाए ।
- फिर आपको यहां पर create account वाला ऑप्शन शो होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे, जैसे कि क्रिएट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगे एक फॉर्म टाइप का ओपन हो जाएगा जिसको फिल करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- First name में अपना नाम डाले।
- Last Name में अपना उपनाम डाले।
- Enter a login में आपको यूजरनाम डालना है इससे ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे यहां पर आपको ऐसा यूजरनाम डालना है
- जो उपलब्ध हो यानी जिसे पहले किसी ने यूज़ न किया हो, आप अपने नाम के साथ मे नंबर लिखकर यूजरनाम बना सकते है।
- Enter a password वाले ऑप्शन में आपको पासवर्ड डालना है ऐसा पासवर्ड एंटर करे जो आपको याद रहे और कठिन भी हो, इसको कही पर लिख भी सकते है।
- Confirm password मे आपने जो पासवर्ड एंटर किया है उसे दुबारा डालकर कन्फर्म करे।
- Mobile phone number में country code के साथ मे अपना नंबर एंटर करे जैसे अगर इंडिया से है तो +91 कोड के बाद अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर डाले
- फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को sending verification code वाले बॉक्स में ये कोड डाले
- और confirm पर क्लिक करदे।
- सभी ऑप्शन को सही से फिल करने के बाद में रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, उसके बाद आपसे टर्म एंड कंडीशन वाला पेज शो होगा, accept वाले ऑप्शन पर क्लिक करके टर्म एंड कंडिशन को एक्सेप्ट करे ।
इसके बाद सफलतापूर्वक yandex mail में रजिस्टर हो जायेगे और इसके इनबॉक्स को एक्सेस कर सकते है।
Yandex Mail Account Ke Fayde In Hindi
यंडेक्स मेल से भी दूसरे ईमेल प्लेटफार्म की तरह ही किसी भी ईमेल एड्रेस पर मेल किया जा सकता है और इनबॉक्स में मेल प्राप्त भी किया जा सकता है।
- इसमे भी आपको एक yandex mail id मिलता है जिसका यूज़ करके आप किसी भी वेबसाइट और सोशल मेडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम आदि में अकाउंट क्रिएट कर सकते है।
- Yandex mail account क्रिएट करने के बाद इसकी सभी सर्विस जैसे maps, image search, translate, browser आदि को यूज़ कर सकते है और भी बहुत सी सर्विसेज है जो कि इस प्लेटफार्म में यूज़र्स को मिलती है उन सभी सर्विसेज को एक्सेस करने के लिए इसमे अकाउंट बनाना होता है।
- इस yandex mail Account से आप इसके वेबमास्टर टूल को भी एक्सेस कर सकते है अगर आपका कोई ब्लॉग है जिजपर ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते है तो इसके वेबमास्टर टूल में अपने ब्लॉग को सबमिट करके russia कंट्री से ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है।
Yandex एक russian सर्च इंजन प्लेटफार्म है जिसके डेली विजिटर की संख्या मिलियंस में है, ये दुनिया का 4rt नंबर का सबसे बड़ा सर्च इंजन है।
Conclusion –
Yandex Email ID Kaise Banaye in HIndi, इंटरनेट पर किसी भी साइट में रजिस्टर या अप्प अकाउंट बनाने के लिए आदि सभी चीजों में ईमेल अकाउंट का यूज़ होता है बिना ईमेल अकाउंट के आप किसी भी साइट पर अकाउंट नही बना सकते है इसलिए अगर आप किसी साइट पर रजिस्टर करना चाहते है तो इस ईमेल के द्वारा ऐसा कर सकते है।
दोस्तो yandex Mail Account Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट कैरेगरी से रेलटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट कार्टर रहे