अपनी प्रोफाइल पिक्चर की Border Frame कैसे बनाये, फ़ोटो का बॉर्डर फ्रेम कैसे बनाते है, अगर आप सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करते है तो आपने बहुत से लोगो की प्रोफाइल पिक्चर के साथ मे frame भी देखी होगी, वैसे तो इनको बनाना जाएदा मुश्किल नही है और कुछ सोशल मीडिया साइट पर प्रोफाइल पिक्चर के लिए पहले से border frame मिल जाती है
लेकिन वो फ्रेम जाएदा अच्छे नही होते है, और सिंपल होते है लेकिन आपने बहुत से लोगो की प्रोफाइल पिक्चर के साथ में अट्रैक्टिव बॉर्डर फ्रेम भी देखे होंगे, जो देखने मे भी अच्छे लगते है अभी जायदातर लोगो के मन मर सवाल आता है कि ऐसे profile picture border frame क्या हम भी अपनी पिक्चर में लगा सकते है तो ऐसा कर सकते है
और इसके लिए बहुत सी अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन कुछ ही अप्प्स ऐसे है जिनमे आपको बहुत ही सुंदर बॉर्डर फ्रेम मिलते है और वो अच्छे भी होते है।
Profile Picture Ke Liye Frame Kaise Banaye ?
Contents
सभी लोगो चाहते है कि उनकी पिक्चर जाएदा से जाएदा अच्छी लगे और इसके लिए वो बहुत से एडिटिंग टूल का यूज़ करके अपनी फोटो को एडिट करते है इससे आपकी फ़ोटो तो अच्छी हो जाती है लेकिन उसको और प्रोफेशनल बनाने के किये border frame का यूज़ कर सकते है इससे आप अपनी फोटो में बॉर्डर जोड़ सकते है,
जिससे आपकी फ़ोटो पहले से ज्यादा अच्छी लगती है, प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम का यूज़ करके फ़ोटो को अच्छा तो बनाया ही जा सकता है साथ मे इससे आपकी पिक्चर प्रोफेशनल लगती है और दूसरों से अलग लगती है जिसे सभी पसंद करते है यानी कि अगर पहले आपकी पिक्चर जाएदा अच्छी नही भी लग रही थी तो उस प्रोफाइल पिक्चर में border frame ऐड होने के बाद वो और भी जाएदा अच्छी लगने लगती है।
Kisi Bhi Photo Me Border Frame Kaise Add Kare / Lagaye
जैसा कि मैंने बताया कि प्रोफाइल पिक्चर पर बॉर्डर फ्रेम जोड़ने के लिये बहुत से अप्प्स उपलब्ध है लेकिन जायदातर अप्प्स ऐसे है जो सही से काम नही करते है और कुछ ही अप्प्स ऐसे है जिनमे जाएदा फ्रेम बॉर्डर रहते है इसलिय उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, जिसका नाम profile picture border है
इसमे यूज़र्स को profile border for instagram, DP Border For WhatsApp, Facebook DP Maker जैसे बहुत से फीचर मिल जाते है इस एप्प से आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर, इंस्टाग्राम पिक्चर और व्हाट्सएप्प आदि के लिए प्रोफाइल पिक्चर बनाकर उसे आसानी से शेयर और अपलोड कर सकते है।
बहुत से लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प आदि पर बहुत जाएदा एक्टिव रहते है और कोई न कोई भी पोस्ट फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है और व्हाट्सएप्प स्टेटस भी अपलोड करते रहते है, लेकिन उनकी प्रोफाइल पिक्चर जाएदा अच्छी या प्रोफेशनल नही लगती है,
इसलिए अगर आप चाहते है कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर दुसरो से अलग और बहुत जाएदा अच्छी लगे तो उसमे border frame जोड़कर ऐसा कर सकते है। इसके लिए आपको एक अप्प को यूज़ करना होगा।
Profile Picture Border Frame App Kaise Download Kare In Hindi
इस अप्प को 100k+ लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है। इसे एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Apni Profile Picture Me Border Frame Kaise Lagaye ?
- प्रोफाइल पिक्चर बॉर्डर फ्रेम अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यहां पर आपको कुछ फ्रेम के डेमो दिखेगे आपको राइट मार्क वाली आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- फ़िर ये अप्प्स आपसे आपके मोबाइल की स्टोरेज की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे,
- फिर इस अप्प में बहुत सारी फ्रेम शो होने लगेंगे जिनमेसे जिस भी border frame को अपने फ़ोटो के साथ मे जोड़ना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है, यहां पर कुछ फ्रेम लॉक भी होंगे जिनको अनलॉक करने के लिए आपको विज्ञापन सीन करना होगा और फिर वो अनलॉक हो जाएगी।
- Border Frame सेलेक्ट करने के बाद आपको यहां पर आपको उसके दाई तरफ + वाला आइकॉन शो होगा उस आइकॉन पर क्लिक करदे।
- उसके बाद आपकी सभी फोटोज यहां पर शो होने लगेंगे जिनमेसे जिस भी पिक्चर में फ्रेम जोड़ना चाहते है उस पिक्चर को सेलेक्ट कर सकते है
- फिर आपकी फ़ोटो के साथ मे फ्रेम शो करने लगेगा उसको अपने मोबाइल में में सेव करने में लिए सेव वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
इस तरह आप आसानी से अपने किसी भी पिक्चर के लिए फ्रेम बना सकते है।
Conclusion –
Apni Photo Ke Liye Frame Kaise Banaye इसके बारे में पता चल ही गया होगा इसके लिए वैसे तो फ़ोटो एडिटिंग अप्प्स भी उपलब्ध है, लेकिन उनमें यूजर को सिंपल बॉर्डर ही मिलते है जो की जाएदा अट्रैक्टिव भी नही होते है लेकिन इस एप्प में जो बॉर्डर फ्रेम होते है वो प्रोफेशनल होते है।
- मोबाइल से Black & White Photo को Color Photo कैसे बनाये
- किसी भी फोटो को Emoji Background में कैसे चेंज करे
दोस्तो Apni Profile Picture Me Border Frame Kaise Jode इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे।सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।