Bewakoof Kya Hai in Hindi, आज कल सभी लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग करना अच्छा लगता है क्योकि ये बहुत ही सरल तरीका है जिससे आप कही से भी शॉपिंग कर सकते है और इसका एकफायदा ये भी है की यूज़र्स को कम दाम में अच्छा सामान मिल जाता है इसलिए जायदातर लोग ऑफ़लाइन से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है, और ऑनलाइन शॉपिंग करने का सबसे बड़ फायदा ये होता है कि इससे आपका टाइम बचता है
यानी कि आपको शॉपिंग करने के लिए जाएदा टाइम स्पेंड नही करना होता है और उतने टाइम में आप अपने बाकी के और काम कर सकते है, ऐसे ही इसके और भी बहुत से फायदे है और अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है तो इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही शॉपिंग अप्प के बारे में बताने वाला हु
जिससे आपको मेन और वुमन से रेलटेड फैशन प्रोडक्ट जैसे topwear, bottomwear, accessories आदि मिल जाते है इस एप्प में यूज़र्स को हर तरह के फ़ैशन रेलटेड प्रोडक्ट जैसे Disney, Marvel, Star Wars, DC Comics, Peanuts, Tom & Jerry आदि मिल जाते है, bewakoof से भी दूसरी शॉपिंग अप्प्स के जैसे ही शॉपिंग की जा सकती है और इसमे भी यूज़र्स को डिस्काउंट मिलता रहता है।
Bewakoof App Kya Hai ? Online Shopping Apps in Hindi
Contents
ये एक ऑनलाइन शॉपिंग अप्प्स है जिससे यूज़र्स फ़ैशन से रेलटेड प्रोडक्ट जैसे जैकेट, स्वेटर, शर्ट्स और दूसरी एक्सेसरीज को परचेस कर सकते है इस अप्प्स में डेली कोई न कोई सेल चलता रहता है और यूज़र्स को 40 से 60% डिस्काउंट मिलता है अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग करना अच्छा लगता है और फ़ैशन से रेलटेड प्रोडक्ट जैसे जैकेट, टीशर्ट, शर्ट आदि को खरीदना चाहते है
तो इस एप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है और जैसा कि मैंने बताया की इस एप्प में हर ब्रांड के प्रोडक्ट मिल जाते है इसलिए आपको जो भी ब्रांड अच्छा लगता है उस ब्रांड के प्रोडक्ट भी इस अप्प्स में मिल जायेगे, ये एक न्यू शॉपिंग अप्प्स है जहां से फ़ैशन पर रेलटेड प्रोडक्ट परचेस कर सकते है वैसे तो इसके अलावा और भी दूसरी अप्प्स जैसे Myntra एंड Ajjio आदि भी इंटरनेट पर उपलब्ध है
जहाँ से फ़ैशन से रेलटेड प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है और उनपर डिस्काउंट भी मिल जाता है, Bewakoof मे बहुत से ब्रांड के प्रोडक्ट तो मिलते ही है साथ मे उनकी डिज़ाइन भी अच्छी होती है यानि यहां पर आपको जो प्रोडक्ट मिलते है उनका डिज़ाइन और क्वालिटी भी अच्छा होता है और इस एप्प में आपको ओरिजिनल प्रोडक्ट मिलता है
यानि कि यहां पर आप जिस प्रोडक्ट को परचेस करते है बेवकूफ अप्पके शॉपिंग करना बहुत आसान है कोई भी आसानी से इस एप्प से प्रोडक्ट को खरीद सकता है इस एप्प में फ़ैशन से रेलटेड प्रोडक्ट के साथ बैग्स, sliders, notebooks, आदि से रेलटेड प्रोडक्ट भी मिल जाते है, bewakoof app में यूज़र्स प्रोडक्ट को आसानी से ट्रैक कर सकते है, इसके अलावा और कोई भी कईफीचर है जो इस एप्प में मिल जाते है।
Bewakoof App Ko Download Kaise Kare ?
बेवकूफ अप्प से शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अप्प को डाउनलोड करना होगा इस अप्प को अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है इसे एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी इसको डाउनलोड किया जा सकता है।
Bewakoof Account Kaise Banaye ?
बेवकूफ अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर इस अप्प का होमपेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको बहुत से प्रोडक्ट शो होंगे जिनमेसे आपको 3 लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर यहाँ पर लॉगिन और sign up वाला ऑप्शन दिखेगा, आपको sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फिर आपको एक फॉर्म टाइप का शो होगा जिसको फील करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- First name में आपको अपना नाम डालना है,
- Last name में आपको अपना उपनाम डालना है।
- Mobile number में आप जिस नंबर से bewakoof app में अकाउन्ट बनाना चाहते है वो नंबर डालना है यहां पर आप जो भी नंबर एंटर करेगे वो चालू होना चाहिए और इस नंबर का सिम कार्ड आपके मोबाइल में होना चाहिए।
- Email Id में आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है।
- Password वाले ऑप्शन में कोई भी पासवर्ड डाल सकते है ऐसा पासवर्ड डाले जो आपके लिए आसान हो और दूसरों के लिए मुश्किल हो।
- फिर यहां पर आपसे जेंडर सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा अगर मेन है तो male सेलेक्ट करे और वुमन है वो female सेलेक्ट करे।
इन सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
- फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, वो कोड एंटर करने के बाद वेरीफाई करदे।
अभी आप सफलतापूर्वक बेवकूफ अप्प में रजिस्टर हो जायेगे।
Bewakoof App Se Online Shopping Kaise Kare ?
- बेवकूफ अप्प में अकॉउंट बनाने के बाद बहुत ही आसानी से इस एप्प से शॉपिंग कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले bewakoof app को ओपन करे फिर इसके होमपेज पर आपको सभी प्रोडक्ट की केटेगरी शो होगी जिस भी केटेगरी के प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है उसपर क्लिक करदे। फिर उस केटेगरी के बहुत से प्रोडक्ट शो होने लगेंगे उनमेसे जो भी प्रोडक्ट आपको अच्छा लगता है और जिसको खरीदना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
- यहां पर आप प्रोडक्ट का कलर सेलेक्ट कर सकते है और साइज भी सेलेक्ट कर सकते है, प्रोडक्ट का कलर और साइज सेलेक्ट करने के बाद फिर उस प्रोडक्ट के नीचे add to bag वाला ऑप्शन शो होगा उस ऑप्शन पर क्लिक करदे। Add to bag वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वो प्रोडक्ट आपके बेवकूफ अप्प के बैग में ऐड हो जाएगा अभी आपको इसका पेमेन्ट करना होगा। ऐड तो बैग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर go to bag वाला ऑप्शन शो होगा इसपर क्लिक करदे या bag वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
- अगर आपके पास कोई coupen code/Refferal code है तो उसको यहां पर एंटर कर सकते है इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप ये वाला रेफरल कोड एंटर करेगे तो आपको कुछ डिस्काउंट मिल जाएगा।
- अभी आपको यहां पर एड्रेस सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा सेलेक्ट एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर आपको एड्रेस एंटर करने के लिए कहा जायेगा आपका सही सही एड्रेस सिटी और पिनकोड के साथ मे यहां पर एंटर करे और सेव एड्रेस पर क्लिक करदे।
एड्रेस ऐड करने के बाद आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको पेमेंट करने के लिए debit/credit card,netbanking, cash on delivery आदि ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे आपको जो भी ऑप्शन अच्छा लगे या जिस भी मेथड से पेमेंट करना है उसको सेलेक्ट करदे।
- पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करने के बाद आर्डर प्लेस करदे। इस तरह आप आसानी से बेवकूफ अप्प से शॉपिंग कर सकते है।
Conclusion –
Bewakoof app kya hai aur isse shopping kaise kare इसके बारे में पता चल ही गया होगा वैसे तो और भी बहुत सारे शॉपिंग अप्प्स है जिनमें भी बहुत सारे डिस्काउंट आफर मिलते रहते है लेकिन ये भी एक अच्छा अप्पस है जिससे आप बहुत ही आसानी से शॉपिंग कर सकते है।
दोस्तो Bewakoof App Kya Hai In Hindi,Bewakoof App Se Shopping Kaise Karte Hai इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।