JioGamesLite क्या है ? जिओ गेम कैसे डाउनलोड करे और खेले

0
jiogameslite kya hai aur isme game kaise khele

JioGamesLite Kya Hai In Hindi, अगर आपको भी ऑनलाइन गेम खेलना अच्छा लगता है और अपने फ्रेंड्स के साथ मे ऑनलाइन गेम खेलना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट पर वैसे तो कई सारे Gaming apps है लेकिन क्या आप ऐसे अप्प्स के बारे में जानते है जिसमे आपको एक साथ बहुत सारे games जैसे लूडो, बास्केट बॉल, क्रिकेट, रनिंग आदि एक ही अप्प में मिल जाये और उनको खेल सके तो ऐसा संभव है,

jiogameslite में बहुत सारे games मिल जाते है जिनको मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने की भी आवश्कता नही होती है और जिन्हें बहुत सरलता से अपने फ्रेंड्स के साथ मे प्ले कर सकते है, jiogameslite एक बहुत ही कमाल का Gaming Apps है

इसमे आप कुछ ही सेकंड में अकाउंट बना सकते है और गेम खेल सकते है, कुछ लोग जिओ फ़ोन में गेम कैसे खेले इसके बारे में सर्च करते है तो जिओ फ़ोन में इसके gaming Apps को इनस्टॉल करके गेम्स खेले जा सकते है इस आर्टिकल में आपकौ इस एप्प के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु ।

JioGamesLite Kya Hai ? Kaise Kaam Karta Hai

Contents

ये जिओ के द्वारा लांच किया गया एक गेमिंग अप्प्स है जिसमे यूजर ऑनलाइन अपने फ्रेंड्स के साथ मे गेम खेल सकते है और रैंक बना सकते है इसमें बहुत सारे ऑनलाइन गेम्स जैसे Gulli cricket, Ludo champ, road king, street cricket, stud rider, duck hunter, ninja action, danger dash, goal keeper, fruit attack, ninja action 2, paper fight आदि यूज़र्स को मिल जाते है जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ मे खेल सकते है

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Online Games अलग अलग केटेगरी जैसे एक्शन, बोर्ड, पजल, कैज़ुअल आदि कैटेगरी में उपलब्ध है लेकिन अगर आपको सभी कैटगिरी के गेम खेलना अच्छा लगता है

तो इसके लिए आपको adventure, action, running, puzzle आदि से सभी गेम्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जिससे मोबाइल का डाटा तो यूज़ होगा ही साथ मे मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज भी जाएदा भरने लगेगी, इसलिए अगर adventurous, Racing, Actions, Casual, Sports, Arcade, Board, Board, Platform, Adventure, Educational & Strategy आदि से सभी कैटेगरी के Games को एक साथ खेलना चाहते है

और डाटा और इंटरनल स्टोरेज का भी कम यूज़ करना चाहते है तो इसके लिए jiogameslite का इस्तेमाल कर सकते है इस Jiogameslite की खास बात ये है कि आपको इस एप्प में कोई भी गेम डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है

और इंस्टालटी किसी भी गेम को खेल सकते है। jiogameslite app को अभी तक 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.5 है एंड्राइड यूज़र्स इस गेम को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

Jio Game Kya Hai ? Kaise Download Kare

जिओ गेम डाउनलोड करना है ऐसा ही लिखकर सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जिओ अपनी नई नई सर्विस के लिए भी जानी जाती है और ये अपनी नए नए आफर और सर्विस भी यूजर के लिए लाते रहते है बहुत सी जिओ अप्प्स जैसे jiosavan, jiopay, myjio आदि बहुत जी लोकप्रिय है

और इनसे बहुत से काम जैसे ऑनलाइन गाने सुनने, ऑनलाइन पेमेंट करना और ऑनलाइन जिओ रिचार्ज आदि कर सकते है और अभी जिओ ने अपना एक Gaming Apps जिसका नाम jiogameslite है वो भी लांच कर दिया है येअप्प्स जिओ फ़ोन में भी उपलब्ध है जिसे आप अपने जिओ मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

जैसा कि मैने बताया कि इसमें गेम खेलने के लिए आपको उसे डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है और इंस्टालटी खेल सकते है। ये एक फ्री अप्प्स है जिसे आप फ्री में डाउनलोड और यूज़ कर सकते है इसके लिये किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

जिओ गेम अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते है तो प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है और अगर जिओ फ़ोन में इसका Game डाउनलोड करना है तो जिओस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है।

JioGames Ko Kaise Download Kare ?

जैसा कि मैंने बताया की इसे गेम को जिओ फोन यूज़र्स जिओस्टोर से डाउनलोड कर सकते है लेकिन अगर एंड्राइड यूज़र्स है और अपने मोबाइल मव jiogameslite app को डाउनलोड करना चाहते है तो गूगल प्लेस्टोर से आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है इस एप्प का साइज भी बहुत कम यानी केवल 13 mb का है जिसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने पर उसकी इंटरनल स्टोरेज भी जाएदा यूज़ नही होगी। इस गेम को यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

JioGamesLite Me Games Kaise Khele ? Or Account Banaye

इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर इसपर अकाउंट बनाना होगा यहां पर आपको फॉर्म टाइप का दिखेगा जिसको भरने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

Jiogameslite app kya hai

1. Full name में अपना पूरा नाम डाले

2.Email id वाले ऑप्शन में आपको अपना ईमेल एड्रेस एंटर करना है।

3.Gamer name में आपको यूजरनाम डालना होगा यही वाला नाम आपके स्कोर के साथ मे दिखेगा, लेकिन यहाँ आप जो नाम एंटर कर रहे है तो यूनिक होना चाहिए और किसी से मिलता जुलता नही होना चाहिए, इसलिए अल्फाबेट के साथ मे नंबर का भी यूज़ कर सकते है।

4.Gender में आपको अपना gender select करना है male या female यहां पर अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।

5.Dob में आपको अपना डेट और बर्थ सेलेक्ट करना है आपकी जो भी बर्थडे डेट है वो यहां पर डाल सकते है।

6.सभी जानकारी को jiogameslite में सही से फिल करने के बाद update वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

jio game kaise khele
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको यहां पर बहुत सारे गेम्स जैसे cpl 2020, bollywood celebrity, penalty shootout, nitro street drag mode आदि दिखेगे जिनमेसे जिस भी गेम को खेलना चाहते है उसपर क्लिक करदे। ( यहां पर स्क्रॉल करके और भी गेम्स देख सकते है )
initializing game
  • जैसे कि आप किसी गेम पर क्लिक करेगे, initializing शो होगा और थोड़ी ही देर में गेम स्टार्ट हो जाएगा।
jio game kya hai aur kaise download kare

और फिर आप आसानी से उस गेम को खेल सकते है यहां पर आपको सभी Games के ट्यूटोरियल भी मिल जाते है जिसमे बताया जाता है की उसको कैसे खेलना है, इस तरह आसानी से किसी भी Games को खेल सकते है।

Conclusion –

JioGamesLite Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, वैसे तो जैसा की मैंने बताया कि बहुत से ऑनलाइन गेम्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन अगर सभी कैटगिरी जैसे एक्शन, एडवेंचर, पजल, रेसिंग आदि गेम एक साथ खेलना चाहते है तो jiogameslite के द्वारा ऐसा कर सकते है।

दोस्तो JioGamesLite Kya Hai In Hindi, जिओ गेम कैसे खेले इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here