Reface App Kya Hai In Hindi, मोबाइल अप्प्स के द्वारा से बहुत से काम किये जा सकते है, अगर आप फ़ोटो एडिटिंग, ऑनलाइन रिचार्ज, बिल्स पेमेंट, मूवी टिकट बुकिंग, बस ट्रैन टिकट बुकिंग आदि काम करना चाहते है तो अपने मोबाइल में फ़ोटो एडिटिंग अप्प्स और इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है
जिनका यूज़ करके बहुत से काम किये जा सकते है और बहुत से ऐसे अप्प्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जो लोगो का मनोरंजन करते है , और उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में बताने वाला हु जो सोशल मीडिया पर बहुत जाएदा लोकप्रिये है है
और इसके यूज़र्स की संख्या भी लाखो में है इस एप्प का नाम reface app है इसका यूज़ करके आप अपने किसी के भी शरीर पर अपना फेस लगा सकते है ये एक फेस स्वैप अप्प है, इंटरनेट पर आपने बहुत से ऐसे अप्प्स देखे होंगे जिनमें आपको फ़ोटो सूट वाली एक पिक्चर मिलती है
जहाँ पर आप अपने पिक्चर को जोड़ सकते है और वह एकदम रियल जैसा ही लगता है लेकिन ये अप्प थोड़ा अलग है इसमी आप किसी के साथ मे पिक्चर को ऐड कर तो सकते ही है साथ मे उसी से वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।
Reface App Kya Hai ? Or kaise Kaam Karta Hai
Contents
reface app एक face swap अप्प है जिसका यूज़ करके आप किसी भी सेलिब्रटी के साथ मे अपना फेस स्वैप कर सकते है और meme create कर सकते है मतलब अगर सरल शब्दो मे कहा जाए तो reface app का यूज़ करके आप किसी के भी सेलिब्रिटी के चेहरे की जगह पर अपना चेहरा लगा सकते है इससे आप एक फनी या एंटरटेनिंग वीडियो क्रिएट कर सकते है,
सभी लोगो के अलग अलग पसंदीदा स्टार या सेलिब्रटी होते है तो आप ये भी देख सकते है अगर आप सेलिब्रिटी जैसे होते तो कैसे दिखते ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप मनोरंजन कर सकते है,सोशल मीडिया पर भी आपने बहुत से वीडियो ऐसे देखे होंगे
जिनपर कुछ लोग सेलिब्रटी के फेस की जगह पर दूसरे पर्सन का फेस रहता है और वो रियल जैसा ही लगता है, ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप मनोरंजन कर सकते है और अगर आपको meme share करना अच्छा लगता है तो इससे आप meme क्रिएट कर सकते है और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है, पहले रेफ़स अप्प का नाम duplicat app था जिसका नाम अभी reface app हो गया है और ये डीपफेक तकनीक सिर्फ फेस स्वैपिंग से ज्यादा है, जो reface की AI तकनीक पर आधारित है,
जिसमे आपकी सेल्फी चेहरे के भावों और चालों को समझाने के साथ-साथ आपके द्वारा देखे गए सबसे यथार्थवादी तरीके से दूसरे चेहरे पर मैप की जाती है, जो वास्तव में आपके साथ दिखती है। यानि कि सरल शब्दों में कहा जाए इस एप्प में आप किसी भी सेलिब्रटी के वीडियो या किसी मूवी की सीन के साथ मे अपनी पिक्चर को जोड़ते है
तो जिस जिस भी सेलिब्रटी के साथ में अपनी पिक्चर को ऐड किया है उस सेलिब्रिटी के मूवमेंट जैसे ही आपकी पिक्चर के मूवमेंट दिखेगे। मतलब इंटरनेट पर वैसे तो बहुत से face swap app और face changer editor अप्प्स उपलब्ध है लेकिन ये सिर्फ आप face swap तो कर ही सकते है साथ में आप फेस स्वैप वाला वीडियो भी बना सकते है और उसे अपने कही कर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Reface App Download Kaise Kare ?
ये अप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर सकते है इस एप्प का साइज भी सिर्फ 11 mb का है जो कि बहुत कम है जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है इससे आपके मोबाइल की जाएदा स्टोरेज भी यूज़ नही होगा। इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
Reface App Ko Use Kaise Kare ?
रेफ़स अप्प को अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद अगर आप भी सोच रहे है कि इस अप्प को कैसे यूज़ करना है या इसकोइस्तेमाल करने के लिए क्या इस एप्प में अकाउंट में बनाना होगा तो ऐसा नही है
आपको इस एप्प को यूज़ करने के लिए इसमें अकाउंट नही बनाना होता और बहुत ही आसानी से इसे यूज़ कर सकते है। और किसी भी सेलिब्रिटी केचेहरे पर अपना चेहरा लगाकर वीडियो बना सकते है और उन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
Kisi Bhi Celebrity Ke Face Par Apna Face Kaise Lagaye ?
- रेफ़स अप्प का यूज़ करके किसी भी सेलिब्रिटी के फेस पर अपना चेहरा लगाया जा सकता है और इससे एक फनी मेमे वाला वीडियो बनाकर दूसरे लोगो के साथ मे शेयर कर सकते है यहां में आपको स्टेप बाय स्टेप्स बताने वाला हु की कैसे आप किसी भी सेलिब्रिटी के शरीर पर अपना फेस लगाकर फनी वीडियो बना सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।
- reface app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको Get started वाला एक ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करदे।
- Get started पर क्लिक करने के बाद आपको take a selfie और upload from gallery 2 ऑप्शन मिलेंगे जिनमेसे आप किसी भी ऑप्शन का यूज़ कर सकते है take a selfie वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा फिर आप अपने मोबाइल के कैमेरा से अपना पिक्चर कर सकते है यहां पर आपको कुछ बात ध्यान रखना है की सेल्फी क्लिक करते टाइम आपको स्माइल नही करना है,
- और न ही आपको eyes close करना है और sunglasses भी यूज़ नही करने और low light में सेल्फी क्लिक नही करनी है, और एक अच्छा सेल्फी क्लिक करना है जिसमे आपका फेस क्लियर दिखे और फिर उसे सेलेक्ट कर देना है और यदि आपके फ़ोन में ऐसा पिक्चर है
- जिसमे आपका फेस क्लियर शो कर रहा तो अपने मोबाइल गैलरी से भी फ़ोटो सेलेक्ट कर सकते है इसके लिए upload from gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। फिर आप यहां पर अपनी कोई भी अच्छी सी पिक्चर सेलेक्ट कर सकते है जिसमे आपका फेस क्लियर शो हो रहा है
- पिक्चर सेलेक्ट करने के बाद फिर आपको उसे क्रॉप करने का ऑप्शन मिलेगा आपको कन्फर्म पर क्लिक कर देना है।
- फिर reface app पर आपको मेम्बरशिप दिखेगी लेकिन आपको मेम्बरशिप लेने की जरूरत नही है इस एप्प को आप फ्री में भी यूज़ कर सकते है आपको यहां पर लेफ्ट में cancel वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना हौ।
- फिर यहां पर आपको कुछ पॉपुलर सेलिब्रिटी कुछ सेकंड के के वीडियो क्लिप मिलेंगे जिस किसी भी सेलिब्रिटी के चहरे की जगह पर अपना चेहरा लगाना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
- फिर refacing प्रोसेस चलने लगेगा इसमें कुछ सेकंड का समय लगता है।।
- फिर आपको सेलेब्रिटी के वीडियो में अपना फेस शो होगा जो बिल्कुल रियल जैसा लगता है जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है। फिर इसे अपने मोबाइल गैलरी में सेव करने के लिए save to gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
इस तरह आप आसानी से reface app से किसी भी सेलिब्रिटी के फेस पर अपना फेस लगा सकते है और वीडियो बना सकते है
Conclusion –
Reface app se face swap kaise kare इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, जैसा कि मैंने आपको बताया कि इंटरनेट पर फेस स्वैप करने के बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है लेकिन ये एक ऐसा अप्प है जिसके द्वारा आप सेलिब्रिटी के साथ मे अपना फेस लगाकर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
दोस्तो reface app kya hai in hindi, फेस स्वैप वीडियो कैसे बनाए इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
Ye Application Paid hain kya?
nahi