Do Photo Jodne Wala Apps Download ( Joint Photo Maker 2020 )

0
do photo jodne wala apps joint photo kaise banaye

दोस्तो दो फ़ोटो को कैसे जोड़े, Do photo jodne Wala Apps Download Karna Hai इसके बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे, इंटरनेट पर सोशल मीडिया साइट की लोकप्रियता बढ़ने के कारण बहुत से लोग अपने अच्छे से अच्छे फ़ोटो इन सोशल मीडिया साइट पर शेयर करते है

जिससे उन्हें जाएदा से जाएदा पसंद करे और उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलोवेर्स भी बढ़े, इसके लिए वो अपने फोटो में बहुत सी तरह के इफेक्ट्स को जोड़ते है

और भी कई तरह से फ़ोटो को एडिट करते है, लेकिन क्या आप जानते है कि दो फ़ोटो को एक साथ जोड़ा जा सकता है और ये मोबाइल से कर सकते है, वैसे सभी लोगो को पता है कि कंप्यूटर में फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से दो फ़ोटो जो एक साथ जोड़ा जा सकता है

और भी बहुत से सॉफ्टवेयर है जिनसे जॉइंट फ़ोटो बना सकते है लेकिन mobile se do photo jodne wala apps भी है जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Photo Jodne Wala Apps Download Karna Hai

Contents

बहुत से लोगो को पिक्चर क्लिक करना अच्छा लगता है, और अगर आप भी बहुत सारे फ़ोटो कैप्चर करते है तो आपके एक ही जैसे कुछ पिक्चर होंगे जिनको आप आपस मे जोड़ना चाहते होंगे यानि कि अगर आपने एक ही बैकग्राउंड पर अलग अलग स्टाइल में पिक्चर क्लिक किये है और उन पिक्चर को एक ही फ़ोटो में जोड़ना चाहते है तो ऐसा कर सकते है

do photo jodne wala apps ऐसा लिखने पर इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स दिखने लगेंगे लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में बताने वाला हु जिससे आप दो photo jodne wala apps के साथ मे और भी बहुत से काम करते है यानी कि उसमे फ़िल्टर और स्टीकर भी जोड़ सकते है,

मोबाइल से आप लगभग सभी काम कर सकते है जैसे कि अगर आपको अपनी फोटो को एडिट करना है तो वो भी मोबाइल से कर सकते है, इसमे आपको बहुत से photo editing apps जैसे picsart, lightroom आदि मिलते है जिससे आप मैन्युअली अपनी किसी भी पिक्चर को एडिट कर सकते है और उसमे बहुत सारेबदलाव कर सकते है,

और अगर आपको मैन्युअली अपनी पिक्चर को एडिट नही करना है और आप ऑटोमेटिकली अपनी पिक्चर को एडिट करना चाहते है तो photolab अप्प के द्वारा कर सकते है ये एक मोबाइल अप्प्स है जिसके बारे में मैंने पहले से अपने पोस्ट के बताया है।

Do Photo Jodne Wala Apps Download 2020 ( Photo Collage Maker )

दो फ़ोटो को जोड़ने अप्प्स 2020, वैसे तो इंटरनेट पर हजारों की संख्या में photo jodne wala apps उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम photo collage maker है इसकी खास बात ये है इससे do photo jodne wala apps के साथ और भी फ़ोटो को एक साथ जोड़ सकते है

यानी आप अगर 2 से जाएदा यानी 4 या 5 या 6 और जाएदा से जाएदा 18 फ़ोटो को एक साथ जोड़ सकते है यानी कंबाइन कर सकते है, इसमें आपको 100+ layout grid photo frame मिलते है जिनमेसे जो भी फ्रेम आपके फ़ोटो के साथ अच्छा लगे उसे चुन सकते है। इसमें टेक्स्टको जोड़ने का ऑप्शन भी मिल जाता है।

Do Photo Ko Jodkar Ek Joint Photo Kaise Banaye ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में photo collage maker app को डाउनलोड करना होगा इसे अभी तक 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.9 है इसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
tap on grid option
  • Photo collage maker app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यहां पर आपको grid और edit वाले 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे grid वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Grid पर क्लिक करने के बाद ये अप्प्स आपसे आपके मोबाइल की मीडिया को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
do photo jodne ka tarika
  • फिर यहां पर आपको मोबाइल गैलरी की सभी पिक्चर दिखेगी जिन भी 2 या 2 से जाएदा photo jodne wala apps से सेलेक्ट करना चाहते है उनपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे। और next पर क्लिक करदे।
tap on swap option
  • फिर आपकी फ़ोटो एक फ्रेम में दिखने लगेगी यहां पर आपको swap, rotate, filter, vertical, horizon आदि ऑप्शन भी दिखेगे, रोटेट वेक ऑप्शन का यूज़ करके फ़ोटो को आगे, पीछे, ऊपर, नीचे की तरफ रोटेट कर सकते है, vertical & hozion. ऑप्शन का यूज़ करके फ़ोटो को उल्टा और सीधा कर सकते है और अगर आपको कोई दूसरा लेआउट फ्रेम जोड़ना हौ या फ़िल्टर और बॉर्डर ऐड करना है तो swap पर क्लिक करदे।
do photo  jodne wala apps
  • फिर यहां पर आपको layout, border, filter, sticker, text, background आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे layout पर क्लिक करदे। फिर यहां पर आपको बहुत से लेआउट फ्रेम दिखेगे जिनपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है और जो भी लेआउट अच्छा लगता है उसे सेलेक्ट करने के बाद right mark पर क्लिक करदे।
do photo jodne wala apps 2020
  • फिर आपकी do photo jodne wala apps में एक साथ दिखने लगेंगे अगर आपको और पिक्चर को और भी अच्छा बनाना है तो इसके लिये border पर क्लिक करे, फिर 2 ऑप्शन दिखेगे जिससे बॉर्डर का शेप चेंज कर सकते है इसके बाद राइट मार्क पर क्लिक करदे।
photo jodne wala apps konsa best hai
  • फिर आप चाहे तो फ़ोटो में फ़िल्टर भी ऐड कर सकते है और टेक्स्ट भी जोड़ सकते है और फ़ोटो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते है इसके अलावा पेंटिंग करने के लिये यहाँ पर ड्रा वाला ऑप्शन भी मिलता है।
tap on save
  • जब आप पूरी तरह से अपनी फोटो को एडिट करले तब उसको मोबाइल गैलरी के सेव करने के लिए save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपकी दो photo jodne wala apps से बना फोटो में सेव हो जाएगा। जिसे आप मोबाइल गैलेरीके देख सकते है।

Conclusion –

Joint Photo Kaise Banate Hai इसके बारे में पता चल गया होगा, एक या दो नही बल्कि बल्कि 5 से 6 या इससे अधिक फ़ोटो को भी एक साथ जॉइंट कर सकते है ये एक बहुत ही अच्छा तरिका है जिससे कुछ ही मिनट में बिना किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर और साइट का इस्तेमाल किये ही दो photo jod सकते है।

दोस्तो photo jodne wala apps 2020, दो फ़ोटो जोड़कर एक फोटो कैसे बनाये इसके बारे में आप सीख ही गए हो होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here