दोस्तो mobile में carrom कैसे खेले, अपने मोबाइल में carrom board game कैसे खेले ये आप इस पोस्ट में जानेंगे, दोस्तो आपने अगर आप घर पर रहकर कोई ऐसा game खेलना चाहते है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मे खेल सके और और परिवार वालो और रिश्तेदारों के साथ मे भी उस game को खेल सके तो में आपको ऐसे ही एक game के बारे में बताने वाला हु जिसे आप किसी के साथ में भी खेल सकते हो इस game का नाम है
carrom ये word आपने कही न कही पर सुना ही होगा क्योकि carrom board game एक indian game है जिसके बारे में लगभग सभी लोग जानते ही है अगर आप इसके बारे में नही जानते है तो इस पोस्ट को पढ़कर जान जायेगे।
- ludo king game online ऑनलाइन और ऑफलाइन फ्रेंड्स के साथ में कैसे खेले
- poko क्या है और इसमें गेम कैसे खेले
Carrom Game क्या है ? What is Carrom Board Game In Hindi
Contents
Carrom board game क्या है इसके बारे में जायदातर लोगो को पता होता है ही है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनको इसके बारे में पता नही होता है कैरम जिसे गोटियों का खेल भी कहते है एक बोर्ड़ पर खेला जाता है ये प्लाईबोर्ड या हार्ड बोर्ड पर खेला जाता है
ये बोर्ड चौकोर आकर में होता है और उस बोर्ड के चारो तरह छोटे छोटे छिद्र यानी गड्ढे होते है और carrom के बीच मे यानी कि इस चौकोर बोर्ड के बीच मे गोटियों को रखा जाता है
ये गोटिया लकड़ी या प्लास्टिक से बनी होती है और इनकी संख्या 20 से 40 होती है। मतलब दो खिलाड़ी के लिए दो टाइप की गोटी होती है जैसे एक खिलाड़ी के लिए काले रंग की तो दूसरे खिलाड़ी के लिए नीले रंग की गोटी होती है और एक गोटी जिसे रानी भी कहते है
लाल या गुलाभी रंग की होती है सभी प्रकार की गोटी के एक ही अंक मिलता है लेकिंन लाल रंग की गोटी यानी रानी ( queen ) वाली गोटी का 5 से 10 अंक यानी सबसे जाएदा अंक मिलता है और इसमे एक बड़ी गोटी यानी कि जिसे स्ट्राइकर बोलते है।
Carrom कैसे खेला जाता है ? Carrom खेलने के नियम
Carrom खेलने के लिए 2 या 4 खिलाड़ियो की जरूरत होती है यानी कि एक carrom को maximum 4 लोग ही खेल सकते है अगर आप सोच रहे है कि क्या अकेला व्यक्ति carrom खेल सकता है तो ऐसा संभव नही है और वो खेलेगा भी तो भी उसको अच्छा नही लगेगा
इसलिए इस खेलने वाले कम से कम 2 और जाएदा से जाएदा 4 लोग होने चाहिये जैसा कि मैंने बताया कि इसमें 10 काले रंग की गोटी और 10 नीले या पीले रंग की गोटी होती है
और 1 लाल रंग की गोटी होती है जिसे क्वीन ( रानी ) कहते है और 1 बड़ी वाली गोटी जिसे स्ट्राइकर कहते है ये सभी गोटी स्ट्राइकर के अलावा carrom board के center में एक चौकोर घेरा बना रहता है वहा पर रखी जाती है और फिर वो बड़ी वाली गोटी जिसे स्ट्राइकर कहते है
उसे इन गोटियों पर देना होता है और फिर जब आपकी गोटी carrom में बने 34 छिद्र मेसे किसी भी छिद्र में जाती है तो आपको फिर एक और मौका मिलता है ऐसे ही आपको जाएदा से जाएदा गोटियों को छिद्रों में पहुंचाना होता है।
क्वीन वाली गोटी special होती है क्योंकि जब क्वीन वाली गोटी छिद्र में जाती है तो आपको अपनी एक और गोटी को छिद्र में पहुंचाना होता है अगर आप ऐसा कर देते हों तो क्वीन वाली गोटी आपकी हो जाती है और अगर क्वीन वाली गोटी छिद्र में जाने के बाद भी अगर आप अपनी दूसरी गोटी यानी काली या पीली कलर की है उसको छिद्र में नही पहुंचा पाते है
तो आपको उस queen वाली गोटी को भी कैरम मे रखना होता है इस खेल में जब आप अपनी सभी गोटी को दूसरे खिलाड़ी से पहले छिद्र में पहुंचा देते है तो आप जीत जाते है। इस तरह आप इस carrom board game को खेल सकते है।
Mobile में Carrom Board Game कैसे डाउनलोड करे और खेले ?
दोस्तो जैसा कि मैने आपको बताया कि carrom game प्लाईबोर्ड या हार्ड बोर्ड पर खेला जाता है लेकिन इसे आप अपने मोबाइल में भी खेल सकते है इंटरनेट पर आपको बहुत से कैरम apps मिलते है लेकिन यहां पर में आपको 2 ही ऐसे carrom apps के बारे में बताने वाला हु
जिन्हें इस्तेमाल करके आप real में carrom खेलने जैसा अनुभव कर पाएंगे। carrom जो कि बचपन का game भी है जिसे पहले के जमाने के लगभग सभी बच्चो ने अपने दोस्तों के साथ मे खेला है और बच्चे ही नही बल्कि बड़े और बुजुर्ग लोग भी इस खेल को खेलते है
इसकी लोकप्रियता लगभग हर उम्र के लोगो मे देखी जाती है इस game को आप अपने मोबाइल में भी खेल सकते है क्योंकि सभी लोगो के लिए carrom board खरीदना थोड़ा मुश्किल रहता है तो आप चाहे तो अपने मोबाइल में भी अपने ऑनलाइन और offline friends के साथ मे कैरम खेल सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में carrom board game को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
Mobile में Carrom कैसे खेले ? ऑनलाइन और ऑफलाइन friends के साथ मे
यहां पर में आपको 2 carrom board app के बारे में बताने वाला हु जिनमेसे किसी को भी आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके उससे अपने फ़ोन में ही carrom खेल सकते है
1.Carrom Pool
ये मोबाइल में carrom खेलने का बहुत ही पॉपुलर एप्प है इसे अभी तक 100 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इससे आप इस अप्प की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है। इसमें आप अपने दोस्तो के साथ या ऑनलाइन भी किसी भी व्यक्ति के साथ मे carrom खेल सकते है। ये एक multiplayer game है
जिसे आप अपने दोस्तों के साथ भी offline और ऑनलाइन भी खेल सकते है। इस game को आप offline भी खेल सकते है यानी कि अगर आप अपने मोबाइल में इंटरनेट का यूज़ नही करना चाहते है तो बिना इंटरनेट का यूज़ किये भी carrom pool game को खेल सकते है।
carrom खेलने के नियम में मैंने पहले से बताया हुआ कि की ये कैसे खेला जाता है लेकिन मोबाइल में इसे खेलने के लिए भी आपको same स्टेप्स को ही follow करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में carrom pool अप्प को डाउनलोड करना है जिसे आप play store से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी कर सकते है।
- इसको डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर आपको यहां पर facebook या google play से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा लेकिन अगर आप ऑनलाइन फ्रेंड्स के साथ मे नही खेलना चाहते है
- तो आप play as guest पर क्लिक कर सकते है लेकिन अगर आपको अपने online friends के साथ carrom खेलना है तो facebook वाले ऑप्शन को choose लार सकते है इससे आप अपने facebook friends को भी carrom खेलने के लिए invite कर सकते है
- Play as guest पर क्लिक करने के बाद आपको play dice poll वाला एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको कुछ tutorial बताया जाएगा कि आपको कैसे carrom खेलना है और फिर जब आपको समझ आ जाएगा यानी कि आप tutorial सीख लेंगे
तब आपको ऑनलाइन किसी के साथ मे carrom खेलना होगा।
- फिर आपको यहां होमपेज पर बहुत से ऑप्शन show होंगे जैसे play dice poll, play carrom और play freestyle आदि
- Play carrom पर क्लिक करके आप किसी भी team के साथ मे इस खेल सकते है मतलब आप ऑनलाइन किसी के साथ भी carrom board game खेल सकते है।
- Play freestyle का मतलब होता है की इसमे आप freestyle में game खेल सकते है मतलब की वैसे आपकी गोटी और आप जिसके साथ मे carrom खेलते है उस खिलाड़ी की गोटी अलग अलग कलर में होती है लेकिन freestyle में सभी की गोटी एक ही होती है लेकिन उनके अलग अलग अंक रहते है
- ये सभी लोगो लो इसलिए भी पसंद आता हसि क्योकि कभी कभी गलती से दूसरे खिलाड़ी की गोटी को छिद्र में पहुंचा देते है और उसका अंक बढ़ जाता है लेकिन freestyle में आप जो भी गोटी को छिद्र में पहुंचाते हैं वो आपकी ही रहती है और आपका ही अंक बढ़ता है।
- इसमे आप अगर अपने दोस्तों के साथ मे भी carrom खेलना चाहते है तो आपको friends वाला option मिलता है। यहां पर आपको अपने facebook account से लॉगिन करना होता है।
- फिर आप अपने किसी भी facebook friends के साथ मे carrom pool game को खेल सकते है ।
2. कैरम 3D
अगर आप 3d में carrom खेलना चाहते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसको 10 milions से जयरद लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 है इससे आप इस एप्प की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है। carrom 3d में आपको 3d में carrom board मिलता है और इसमें 3d effect भी रहते है
इससे आपके carrom खेलने की दिलचस्पी और बढ़ जाती है। आप इसको zoom in और zoom out भी कर सकते है। और स्ट्राइकर से जब आप किसी गोटी को हिट करने वाले होते है तो एक arrow type का भी show करता है जिससे आपको पता चल जाता है कि स्ट्राइकर किस साइड में जाने वाला है
- कैरम 3d को भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खेल सकते है इसलिए लिए आपको अपने मोबाइल में इसका app डाउनलोड करना होगा जिसे आप play store से कर सकते है
- इसको डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद open करे फिर आपको यहां पर play वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- और फिर आपको player select करने ले लिए कहा जायेगा अगर आप खुद ही game खेल रहे है तो 1 player select करे और आपका friend भी खेलना चाहता है 2 player select select कर सकते है।
- फिर आपको इसका tutorial बताया जायेगा जिसे आप skip भी कर सकते है और फिर carrom game चलने लगेगा।
इस तरह आप अपने friends के साथ मोबाइल में 3d कैरम खेल सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो carrom कैसे खेले, mobile में carrom board game कैसे खेला जाता है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करे और इस पोस्ट या दूसरी पोस्ट से रेलटेड कोई सवाल है तो comment करके जरूर बताए और ऐसी ओर भी internet से related पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।