Play Store से App Download कैसे करे ( Apk Download & Install )

0
google play store se app download kaise kare puri jankari hindi me

Google Play Store से App Download कैसे होता है, इसके बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे, अगर आप एंड्राइड यूजर है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है जैसा की आपको पता ही होगा कि एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत से Application Available है जिनका उपयोग करके हम बहुत से काम कर सकते है जैसे अगर आपको अपनी Photo को और Beautiful बनाना है तो Sweet Selfie या Beauty Plus Camera उपयोग करके ऐसा कर सकते है,


लेकिन बहुत से लोगो का सवाल रहता है की हम अपने Android Mobile में Apps कहाँ से डाउनलोड करे तो आपके सवाल का जवाब है सभी एंड्राइड फ़ोन में हमे Play Store मिलता है जहाँ पर मिलियंस की संख्या में अप्प्स होती है और आप आसानी से वहां से अपनी पसंद की App & Game Download और Install कर सकते है. लेकिन बहुत से लोग जो नए होते है जिनको प्ले स्टोर को यूज़ करना नहीं आता है तो आप भी Android OS को पहली बार यूज़ कर रहे है तो इस पोस्ट को रीड करके आसानी से Play Store को यूज़ कर पाएंगे।

Play Store से App & Game कैसे Download करे ?

Contents

Google Play Store से App Download करना है ऐसा लिखकर बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है, लेकिन क्या आपको पता है कि प्ले स्टोर को यूज़ करना बहुत ही सिंपल है इसके लिए आपक कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है वैसे तो इंटरनेट पर भी बहुत सी साइट है जहाँ पर आपको एंड्राइड एप्प्स मिल जाते है लेकिन लगभग सभी लोग गूगल प्ले स्टोर से ही अपने मोबाइल में एप्प डाउनलोड करते है क्योंकि ये पूरी तरह सिक्योर है और इससे आप जिन भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते है वो भी पूरी तरह सेफ होती है. और अगर आप किसी थर्ड पार्टी से एप्प्स डाउनलोड करेंगे तो उसमें वायरस भी हो सकते है।

Mobile में Apk Download & Install कैसे करे

बहुत से लोगो जानते ही होंगे की अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग अलग Application Available होती है जैसे Java Mobile में Java Store मिलती है, इसी तरह Apple Phone में हमे App store मिलता है जहाँ से Application को Download किया जा सकता है और इन सभी का यूज़ करने के लिए पहले आपको इनमे अकाउंट बनाना रहता है, जैसे विंडोज एप्प्स को यूज़ करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की जरुरत होती है

और बिना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के आप विंडोज स्टोर को यूज़ नहीं कर पाते है, उसी तरह अगर आप गूगल प्ले स्टोर इस यूज़ करना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर आईडी बनानी होती है जिसके बारे में मैंने पहले ही अपनी एक पोस्ट में बताया हुआ है

पूरे वर्ल्ड में सभी लोग प्ले स्टोर से ही एप्प्स डाउनलोड करते है चाहे वो कोई भी एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर, सेल्फी कैमरा, फोटो एडिटर, ब्यूटी प्लस आदि हो लेकिन आप गूगल प्ले स्टोर से जो एप्प्स डाउनलोड करते है वो आपके मोबाइल में डायरेक्ट इनस्टॉल होती है यानि आपकी फ़ोन स्टोरेज या SD card में सेव नहीं रहती है तो आप उस अप्प्स को अगर अनइंस्टाल कर देते है तो वो परमानेंटली डिलीट हो जाती है लेकिन अगर आप प्ले स्टोर अप्प्स को SD Card में सेव करना चाहता है तो इसके बारे भी मैंने बताया है।

Play store से App Download कैसे करे ( Apk Download & Install )

Play Store पर Apps की बहुत सारी कैटेगरी जैसे कि Watch Apps, Arts & Design, Beauty, Education, Entertainment, Music & Audio, Photography, Social, Weather आदि दिख जाती है, और जिनमेसे आप अपनी पसन्द की किसी भी कैटेगरी की App को फ़ोन में Download और Install कर सकते है, लेकिन क्या सिर्फ प्ले स्टोर से एप्प को ही डाउनलोड किया जा सकता है, तो ऐसा नही है कि इसमे आप Games को भी डाउनलोड कर सकते है इसमे Adventure, Board, Educational, Music आदि कई सारे Games की कैटेगिरी मिल जाती है,

Play Store से App Download करने के लिए प्ले स्टोर आईडी बनानी होती है, इसमे आप अपने गूगल अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है, Play Store एक ऐसा एप्प प्लेटफार्म है जहां पर एंड्राइड डिवाइस के सारे एप्लीकेशन एक ही जगह पर मिल जाते है यानी कि किसी भी कैटेगरी की एप्प्स के लिए यूज़र्स को दूसरी किसी भी साइट या दूसरी किसी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल नही करना होता है।

Play Store से App Download कैसे करे तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में play store पर जाना है अगर आप पहली बार इसे यूज़ रहे है तो आपको इसमे गूगल अकाउंट से लॉगइन करने के लिए बोला जायेगा जिसके लिए आप ये पोस्ट रीड कर सकते है.
google play store se app download karne ka tarika
  • अब गूगल प्ले स्टोर में लॉगिन करने के बाद यहाँ पर आपको बहुत सी Application दिखेगी उनमेसे जिस भी App को Download करना चाहते है उसपर क्लिक करदे ( यहाँ पर आपको सर्च आइकॉन भी दिखेगा जहां पर आप App का नाम लिखकर उसे सर्च भी कर सकते है )
tap-on-install-option
  • वो App ओपन हो जायेगा और उसके निचे Install वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
now-your-app-successfully-download
  • फिर आपकी App Download होना स्टार्ट जायेगी इसमे थोड़ा टाइम लग सकता है ये आपके इंटरनेट स्पीड पर डिपेंड करता है अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन फ़ास्ट है तो अप्प जल्दी डाउनलोड हो जाएगी और स्लो इंटरनेट कनेक्शन है तो उसको डाउनलोड करने में जायदा टाइम भी लग सकता है
  • अप्प पूरी तरह डाउनलोड ऑटोमेटिकली आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा और आपको ओपन वाला ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप उसे एप्लीकेशन में जाकर उसका यूज़ कर सकते है

Play Store से App Download कैसे करे ( FAQs ) –

Play Store से Game Download कैसे करे ?

प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद Games वाले सेक्शन में जाये, यहां पर आपको सभी गेम्स दिखने लगेंगे, जिसको भी अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते है उस गेम पर क्लिक करे और Install वाले बटन पर क्लिक करदे।

Play Store से Application Download कैसे करे ?

प्ले स्टोर में जाने के बाद यहां पर सारे एप्लीकेशन दिखने लगेंगे, जिस भी एप्लीकेशन को डिवाइस में इनस्टॉल करना है, उस एप्प पर क्लिक करने के बाद इनस्टॉल पर क्लिक करे, फिर वो App Download होना स्टार्ट हो जाएगी, और कुछ ही सेकंड में डिवाइस में इनस्टॉल हो जाएगी।

प्ले स्टोर आईडी क्या है और कैसे बनाये ?

अगर आप प्ले स्टोर का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिये आपको इसपर आईडी बनानी होती है जिसे प्ले स्टोर आईडी कहते है, आपका गूगल अकाउंट ही इसकी आईडी होता है, अपने गूगल अकाउंट से इसमे Sign In कर सकते है।

मोबाइल एप्प को अपडेट कैसे करे ?

प्ले स्टोर से ही किसी भी मोबाइल एप्प को अपडेट कर सकते है, इसको ओपन करने के बाद Search Bar में आप जिस भी एप्प को अपडेट करना चाहते है उसका नाम लिखे इसके बाद वो एप्लीकेशन दिखने लगेगा, और फिर उसके आगे Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे अपडेट कर सकते है।

मोबाइल में एप्प डाउनलोड कैसे करे ?

मोबाइल में एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते है इसमे लाखो की संख्या अलग अलग कैटेगरी के एप्लीकेशन मिल जाते है।

निष्कर्ष –

Play Store से App Download कैसे करे, वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी साइट है जहाँ से आप मोबाइल के लिए Apk को डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है, लेकिन थर्ड पार्टी साइट से डाउनलोड किये गए एप्लीकेशन सही नही होते है, इसलिए आपको प्ले स्टोर से ही App को Download करना चाहिए, जो कि सेफ एंड सिक्योर होते है, और डाउनलोड होने के बाद ऑटोमटिकॉली ही मोबाइल में इनस्टॉल हो जाते है उनको मैन्युअली अपने डिवाइस में इनस्टॉल नही करना होता है।

दोस्तों Google Play Store App Download करने का तरीका, मोबाइल में Apk कैसे Download करते है ये अब आप सीख ही गये होंगे ये पोस्ट अगर आपके लिए फ़ायदेमदं रहा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और अगर आप ऐसी और भी पोस्ट डेली रीड करना चाहता है तो हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नई पोस्ट की नोटिफिकेशन ईमेल पर प्राप्त करने के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here