किसी भी Instagram Hashtag को फॉलो कैसे करें, अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आप जानते ही होंगे कि ये एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है जिसमें आप अपनी फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं और अपने दोस्तों को फॉलो भी कर सकते हैं, और आपके दोस्त और कोई भी आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकता है लेकिन आज मैं आपको इंस्टाग्राम हैशटैग क्या है और इसको फॉलो कैसे कर सकता हूं, इसके बारे में बताने वाला हूं।
Instagram पर किसी भी हैशटैग को Follow करने से आपको उससे संबंधित सारी पोस्ट दिखाई देती है, और इससे आपको किसी पर्टिकुलर अकाउंट को फॉलो करने की आवश्यकता नही होती है, आप सिर्फ हैशटैग से ही किसी भी ट्रेंडिंग पोस्ट्स को अपनी फीड में देख सकते है, और आपने जिस हैशटैग को फॉलो किया है, उसको कोई अपनी पोस्ट में जोड़ता है तो उस पर्सन की पोस्ट भी आपको दिखाई देती है।
Instagram Hashtag Follow कैसे करे ( 2024 )
Contents
हैशटैग में Starting में # ये सिंबल होता है और उसके बाद कुछ Word लिखा रहता है जैसे कि #day #night #Friend #morning आदि तो सरल शब्दों में कहा जाए तो इसके द्वारा आपके द्वार शेयर की गई Photo या Post Boost होती है यानि जाएदा से जायदा लोग उसे देख पाते हैं,
अगर आपने अपना कोई Photo Upload किया और उसमें #Photo लिखा तो जो भी #iPhoto ये लिखकर सर्च करेगा उसे आपकी फोटो भी दिखेगी इसी तरह आप Instagram Hashtag में कोई भी शब्द, छोटे शब्द, नंबर भी लिख सकते हैं लेकिन इसमें Special Character का उपयोग नहीं कर सकते, सभी सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम आदि पर हमें ये फीचर मिलता है और अब आप इंस्टाग्राम पर हैशटैग को फॉलो भी कर सकते हैं।
आमतौर पर आप अपने दोस्तों और पसंदीदा सेलिब्रिटीज को अपने Instagram Account पर Follow करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप हैशटैग को भी फॉलो कर सकते हैं। इससे फ़ायदा ये होता है कि जब भी लोग अपनी फोटो में हमें हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं, जिसे आप फॉलो कर रहे हैं तो उनके द्वारा शेयर की गई फोटो आपको भी दिखेगी और अगर आपको फोटो अच्छी लगी है तो आप उसे लाइक और कमेंट भी कर सकते हैं, और इसका एक और फ़ायदा ये है कि बिना जाएदा लोगो को फॉलो करें और आपके बहुत से लोगो की पोस्ट जैसे Photo Video Show होती हैं।
Instagram Hashtag को Follow करने का तरीका
अगर आप भी किसी भी इंस्टाग्राम हैशटैग को फॉलो करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, इसके लिए आसान और सरल स्टेप अपनाएं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करें अब यहां आपको सर्च आइकन दिखेगा इसपर क्लिक करें, यहां पर सर्च करें आपको # ये Symbol लिखना है
- # Symbol लिखने के बाद कोई भी वर्ड लिख कर सर्च करना है जैसे कि #Allhindihelp ya #place फिर यहाँ पर आपको इस Word से संबंधित सभी Hashtag दिख जाएंगे अब किसी भी Instagram Hashtag पर क्लिक करें।
- यहाँ पर उसमे Follow का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- आपने सफलतापूर्वक हैशटैग को फॉलो कर लिया है अब कोई भी अपनी फोटो या पोस्ट का इस्तेमाल करेगा तो उसकी पोस्ट आपको भी Show होगी।
Instagram पर Hashtag Unfollow कैसे करे
- इंस्टाग्राम पर आप किसी भी हैशटैग को Unfollow कर सकते है, और उससे संबंधित पोस्ट को बंद कर सकते है, इसके लिए आपको Simple Method का यूज़ करना है।
- इस ऐप्प में सर्च पर क्लिक करने के बाद सर्च बार में उस Instagram Hashtag का नाम लिखकर सर्च करे, जिसे आप फॉलो कर रहे है।
- इसके बाद आपको वो हैशटैग दिखाई देने लगेगा,उसपर क्लिक करे।
- फिर उससे संबंधित सारी Photo, Video आदि पोस्ट दिखेगी, यहाँ पर आपको Following लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- और Unfollow पर क्लिक करे।
Instagram के Trending Hashtag कौनसे है
इंस्टाग्राम की पोस्ट को वायरल करने और अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाने के लिए Trending Hashtag को यूज़ करना होता है, यहाँ पर कुछ ट्रेंडिंग हैशटैग की लिस्ट है जिनका उपयोग करके अपनी Post Reach को बढ़ा सकते है।
- #Trending
- #Viral
- #TrendingPost
- #TrendingReels
- #FunnyReels
- #FunnyMeme
- #Motivation
- #MotivationalVideo
- #ReelsInsta
- #ViralReels
FAQs –
इंस्टाग्राम पर हैशटैग को फॉलो क्यो करे ?
इंस्टाग्राम पर अकाउंट को फॉलो आप इसलिए करते है, क्योकि आपको उस अकाउंट का कंटेंट अच्छा लगता है, आपको Post, Reel, Video आदि कोई भी कंटेंट अच्छा लग सकता है, इसी तरह ही हैशटैग को फॉलो करने से भी भी आपको सभी क्रिएटर के बनाया कंटेंट दिखाई देता है और जब आप उसको लाइक करते है, तो Instagram भी आपको उसी जैसा ही कंटेंट फीड में दिखाता है।
Instagram Hashtag कैसे Delete करे ?
आप किसी इंस्टाग्राम हैशटैग को डिलीट नही कर सकते, लेकिन अनफॉलो कर सकते है और आपने किसी पोस्ट में कोई हैशटैग यूज़ किया है तो उसे वहां से रिमूव कर सकते है, इससे कोई भी उस Hashtag को सर्च करता है तो उसे आपकी पोस्ट नही दिखाई देगी।
Instagram Hashtag को Follow कैसे करते हैं वाला ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे और भी आर्टिकल पढ़ें हमारी साइट पर विजिट करते रहें और नई पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें।
Good Jankari Hai
Aapka yah post kafi achha lga aapne bahut hi badhiya jankari ko share kiya hain dhnyabad.
Instagram follower please
Hi follower 28k
Follow
My free fire account band kar dijiye aap mujhe free fire nahin khelna hai kyunki free fire se mera ghata ho raha hai
Instagram follower