आपके फ़ोन मे Mx Player नाम का ऍप तो होगा, ये मोबाइल फ़ोन में वीडियो देखने का बहुत ही पॉपुलर वीडियो प्लेयर है, जैसे कंप्यूटर में Video देखने का बेस्ट प्लेयर VLC Player है वैसे ही स्मार्टफोन में एम एक्स प्लेयर है और बहुत से लोगो के फ़ोन में इनस्टॉल रहता है, एम एक्स प्लेयर की हिडन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में ही जानेंगे।
MX Player Tips & Tricks ( एम एक्स प्लेयर ट्रिक्स )
Contents
App Name | MX Player |
Rating | 4.1 |
Downloads | 1 Billions |
Features | HD Music Player, Night Mode, Mp3 Player |
MX Player यूज़र्स को नाईट मोड, वीडियो कटर, लोकल नेटवर्क और म्यूजिक प्लेयर आदि ऑप्शन भी प्रदान करता है, इसमे आपको Multitasking और Picture In Picture भी मिल जाता है, यह एक OTT प्लेटफार्म भी है, जहां पर आपको 2 लाख घंटे का कंटेंट मिल जाता है, और अगर आप इस ऐप्प से कोई ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करने के लिए Social Download वाले फीचर का उपयोग कर सकते है।
1. Audio Player की तरह उपयोग करे
- आप Mx Player को Only Video देखने के लिए ही Use करते होंगे, लेकिन आप मेसे बहुत से लोग नहीं जानते होंगे की आप इसमे ऑडियो भी चला सकते है, यानि Mp3 Song भी इसमे सुन सकते हो।
- इसमें ऑडियो चलाने के लिए इस Player को Open करे और राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करे, यहाँ आपको Settings ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- Setting में जाने के बाद यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे Audio पर क्लिक करे।
- Audio Player के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके उसे Enable करदे।
- अब आपको Mx Player में Audio Song Folder भी दिखने लगेगे यहाँ आपको सभी फोल्डर दिखेगे, जिनमे Audio Song होंगे, उस फोल्डर पर क्लिक करने पर आपको ऑडियो सांग्स दिख जाएंगे।
- और जैसे ही आप Audio पर क्लिक करेंगे वो Mx Player में चलने लगेगा।
2. Dual Audio Movie को हिंदी में बदलें
बहुत सी मूवीज Dual Language में होती है, Movie English Language में होती है और उन्हें हिंदी में Play करने के लिए कंप्यूटर में VLC किया जाता है, लेकिन मोबाइल में भी वीडियो की ऑडियो को चेंज करने वाला आप्शन इस प्लेयर में मिल जाता है।
- इसके लिए सबसे पहले एम एक्स प्लेयर में जाये और जिस भी हॉलीवुड या साउथ या किसी भी Dual Audio वाली Movie की Language Change करना है उसपर क्लिक करदे।
- जब मूवीज चलने लगे तब आपको Music icon पर क्लिक करना है फिर यहाँ आपको Languages दिखेगी जिस भी लैंग्वेज में आपको मूवी को Play करना है उसके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
इस तरह आप एम एक्स प्लेयर हिडन फीचर का यूज़ करके हॉलीवुड इंग्लिश लैंग्वेज मूवीज को हिंदी में Dubbed कर सकते है।
3. MX Player Background & Theme को बदले
अगर आप MX Player के डिफ़ॉल्ट वाइट बैकग्राउंड को देखकर बोर हो गए है और उसे चेंज करना चाहते है तो चेंज कर सकते है और अपनी पसंद का कलरफुल बैकग्राउंड कर सकते है,
- सबसे पहले Player की सेटिंग में जाएं और फिर List ऑप्शन पर क्लिक करके Theme ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- यहाँ आपको Theme Option में बहुत से Colors दिखेगे इनमेसे आप अपनी पसंद का Color Choose करने के बाद उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
- आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है की एम एक्स प्लेयर Theme & Background Change हो गया है इसी तरह आप भी इसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।
3. Kids Lock फीचर का यूज़ करे
MX Player Hidden Tricks में Kids Lock बहुत ही कमाल का फीचर है इसे Secret Features भी बोल सकते है,
किड्स लॉक का मतलब आपका फ़ोन कोई Kid चला रहा होता है और आप लॉक आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो लॉक कर देते है तो वो स्क्रीन पर क्लिक करता है तो उसे बहुत से एनिमेटेड इफ़ेक्ट भी देखने को मिलते है।
- सबसे पहले MX Player की सेटिंग में जाए, Settings में जाने के लिए 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ आपको Player का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे Controls वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी यहाँ आपको Lock Mode के सामने Lock पर क्लिक करना है फिर यहाँ आपको बहुत 3 लॉक फीचर दिखेगे इनमेसे 3rd वाला kids lock+ touch Effect पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे और ok पर क्लिक करदे।
- अब आपने Kids Mode को Successfully Enable कर दिया है अब आप कोई भी Video Open करे और Lock icon पर क्लिक करदे।
- Video Locked हो जायेगा, आप स्क्रीन पर Touch करेंगे तो आप को Animated Effect देखने को मिलेंगे।
- अगर आप वीडियो को अनलॉक करना चाहते है तो आपको 4 कॉर्नर पर क्लिक करना होगा सबसे पहले ऊपर Left Corner पर, फिर ऊपर राईट कार्नर पर, निचे राइट कार्नर पर और नीचे लेफ्ट कार्नर पर क्लिक करे, बस इतना ही करते ही Video Unblock हो जायेगा।
5. MX Player में Video Hide करे
आप Mx Player में वीडियो को भी हाईड करने का भी फीचर शामिल है, ये सीक्रेट फीचर है जिससे बहुत ही कम लोग जानते है और इसका यूज़ करके आप अपने फ़ोन के किसी भी विडियो को हाईड कर सकते है,
- इसमें वीडियो हाईड करने के लिए इसको ओपन करे और किसी भी वीडियो पर Long Press करे फिर आपको यहाँ पेन्सिल वाला आइकॉन दिखेगा इस पर क्लिक करदे।
- ये Rename करने वाले ऑप्शन है आपको यहाँ वीडियो का नाम दिखेगा आपको वीडियो के नाम से पहले . (डॉट) लगा देना है, वीडियो के नाम से पहले . लगाकर Ok पर क्लिक करे।
- आपका Video Hide हो जायेगा।
- अब आपको उस हाईड वीडियो को देखना है तो Setting में जाएं और List पर क्लिक करे, यहाँ सबसे लास्ट में Show Hidden Files & Folders का ऑप्शन दिखेगा उसके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके इनेबल करदे।
- आपको अपने Hidden Video दिखने लगेंगे।
अगर आपको अपने Hide Video को Unhide करना है तो उस वीडियो पर फिंगर होल्ड करे जो हाईड है और फिर Pencil icon पर क्लिक करे, और वीडियो के नाम के स्टार्टिंग में जो Dot है उसे हटाकर Ok पर क्लिक करे।
इस तरह आप MX Player Hidden Features यूज़ कर वीडियोस को Hide & Unhide कर सकते है
इन्हे भी पढ़े –
- iPhone Reset करने का तरीका
- Computer में Apps Download कैसे करते है
- Slow Motion Video बनाने का तरीका
- WiFi Direct से File Share करने का तरीका
hi, This is very nice post it is very help full..
thanks for your valuable feedback stay connected with us