दोस्तों Computer Folder Color Change कैसे करे, आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, अगर आप विंडोज कंप्यूटर यूजर है तो आप जानते ही होंगे की आपका कंप्यूटर फोल्डर का रंग पीला होता है आपके ही नहीं बल्कि सभी Computer के Folders का Color भी Yellow ही होता है, अपने PC के पीले रंग के फ़ोल्डर्स को बार बार देखकर बोर हो चुके है और इसको चेंज करना चाहते है तो आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु
कंप्यूटर की सभी विंडोज जैसे विंडोज 7 विंडोज 8.1 एंड विंडोज 10 सभी में हमे एक ही कलर के फ़ोल्डर्स ही देखने को मिलते है. सभी लोग अपने PC के लुक को अट्रैक्टिव दिखना चाहते है जिसके लिए वो Theme, Wallpaper Etc यूज़ करते है लेकिन फ़ोल्डर्स कलर एक जैसा होने के कारण उनके डिवाइस का लुक सिंपल ही दीखता है लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हु जिससे आप 1 मिनट्स में ही अपने कंप्यूटर फोल्डर कलर चेंज कर सकते है.
Computer Folder Color कैसे चेंज करे और बदले
Contents
कंप्यूटर के लुक को अट्रेक्टिव बनाने के रंगीन ( Colorful ) फोल्डर का उपयोग कर सकते है इसके कई फायदे है, इनका कलर अलग अलग दिखता है जिससे उन्हें आसानी से ओपन कर सकते है इसके आपको उस Folder का नाम बार बार चेक नही करना होता है, और फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि के लिए अलग अलग Computer Folder Color का उपयोग कर सकते है, इससे आपका डिवाइस बेहतरीन दिखने लगता है।
अगर आप जॉब वर्कर है और आपका आड़े से ज्यादा समय कंप्यूटर पर ही स्पेंड होता है और आपकी सभी फाइल आप अपने PC में ही स्टोर करके रखते है, तो अपने कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स के डिफ़ॉल्ट कलर्स को देखकर बोर हो गए होंगे तो इसे बदल भी सकते है, जिससे आप अपनी फाइल अलग अलग कलर्स के फ़ोल्डर्स में स्टोर कर सकते है. और इससे फाइल को फाइंड करना इजी हो जायेगा, और आपका टाइम भी बचेगा
इसी तरह आप अगर स्टूडेंट है और अपनी स्टडी से रिलेटेड पोस्ट नोट्स या रिजल्ट कंप्यूटर फोल्डर में रखते है लेकिन फिर आपको बाद में उसे फाइंड करने में प्रॉब्लम होती है तो आप अपने Computer Folder Color Change करके नोट्स एंड रिजल्ट उसमें स्टोर करके रख सकते है एंड इससे आप आसानी से उस Folder को फाइंड कर सकेंगे जिसमें आपने अपनी डाक्यूमेंट्स स्टोर की है, आप अपने PC में Music, Video, Documents, Games के लिए भी अलग अलग Color के फ़ोल्डर्स बना सकते है और उनमें अपना डाटा रख सकते है.
Computer Folder Color कैसे Change करे ( Best Pc Tricks )
अपने कंप्यूटर फोल्डर का कलर बदलने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर का यूज़ करना होता है, इससे आप Computer Folder Color को Yellow से बदलकर Blue, Pink, Red, Purple, Black, Green आदि कर सकते है, इसे आप अपने कंप्यूटर की Windows 7, Windows 10 आदि किसी भी विंडोज में यूज़ कर सकते है, यह Computer पर रंगीन फोल्डर दिखाने का बहुत ही अच्छा तरीका है,
How To Change PC Folders Color In Hindi
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Rainbow Software सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है, इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड और इनस्टॉलकरने के बाद ओपन करे
- अब आप विंडोज आइकॉन पर क्लिक करे यहाँ आपको Rainbow Folders के नाम से इस सॉफ्टवेयर का आइकॉन दिख जायेगा और अगर आप विंडोज 8 8.1 या 10 यूज़ कर रहे है तो अआप्को होमपेज पर ही इस सॉफ्टवेयर का आइकॉन दिख जायेगा, उसपर क्लिक करे.
- यहाँ से आप उस Computer Folder को सेलेक्ट कर सकते है जिसका Color Change करना है.
- यहाँ से आप फोल्डर का कलर सेलेक्ट कर सकते है. आप यहाँ से अपनी पसंद का कोई भी कलर्स जैसे Red, Green, Pink, Blue Etc सेलेक्ट कर सकते है.
- आपने जो कलर सेलेक्ट किया है यहाँ से उसे डार्क या लाइट कर सकते है.
- .आपने जो कलर सेलेक्ट किया वो कैसा दिख रहा है यानि आपके फोल्डर का Color किस तरह दिखेगा वो आप यहाँ Preview में देख सकते है.
- जिस फोल्डर का कलर चेंज करना है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे.
- अब यहाँ से आप Folder का स्टाइल सेलेक्ट कर सकते है,यहाँ अपनी पसंद का स्टाइल सेलेक्ट करे
- फोल्डर को किस रंग में चेंज करना है वो कलर सेलेक्ट करे
- अब सभी ऑप्शन सही से इस्तेमाल करने के बाद Colorize पर क्लिक करदे.
अभी आप अपने कंप्यूटर को Restart करदे,जैसे ही Pc Restart करेगे आप दिखेगे की आपके Computer Folder Color Change हो गया है
सभी कंप्यूटर फोल्डर का कलर कैसे बदले
- रेनबो सॉफ्टवेर को ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में Multiple Select का ऑप्शन है उसपर क्लिक करदे.
- अब यहाँ सभी कंप्यूटर आइकॉन के आगे एक बॉक्स दिखने लगेगा, आप कंप्यूटर आइकॉन पर क्लिक करे और जिस भी Computer Drive के Folders का कलर चेंज करना है उस Drive के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक करदे
- यहाँ से फ़ोल्डर्स को जिस कलर्स में चेंज करना है वो कलर सेलेक्ट करे.
- .अब Colorize बटन पर क्लिक करदे.
पुराना Computer Folder का Color Change करे
- अपने पुराने कलर के फोल्डर को वापस लाने के लिए कंप्यूटर को ओपन करे।
- जिस भी फोल्डर के कलर को पहले जैसा करना है उस Folder पर राइट क्लिक करे।
- उसके बाद colorize नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद Default ऑप्शन को सेकेक्ट करे।
अभी आपका नया कंप्यूटर फोल्डर कलर बदलकर पुराना कलर हो जाएगा।
दोस्तों Computer Folder Color Change Kaise Kare वाली ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे और और ऐसी कंप्यूटर ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, नयी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे
bhai Folder ke andar ka background kaise change karte hai please reply software ki link jarur send kare
computer folder ka background bhi aap issi rainbow folders software se change kar sakte ho ya aap colorise ya folder maker pro software ka use kar sakte hai.
Great post thank you so much for this