Facebook Page Username कैसे बदले 2024

1
facebook page username kaise change kare in hindi

Facebook Page का Username बहुत जाएदा महत्वपूर्ण होता है, क्योकि अगर आपका पेज का यूजरनाम सरल होता है तो लोग उसे आसानी से सर्च कर सकते है, बहुत से लोग अपने ब्लॉग, चैनल, बिज़नेस आदि के लिए Facebook पर अपना Page बनाते है, वैसे तो कोई भी अपना फेसबुक पेज बना सकता है और उसपर अपने दोस्तों को भी Invite कर सकता है, अगर आपका कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है जिसपर आप फेसबुक से ट्रैफिक लाना चाहते है, तो इसके लिए पेज एक अच्छा ऑप्शन रहता है जिसपर की आप अपने ब्लॉग, बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है,

लेकिन क्या Facebook पर सिर्फ Pages ही बनाना होता है इसमें और कोई भी बदलाव नही करने होते है तो ऐसा नही है, इसमें आपको Profile Photo, Description, Bio आदि को Change करना होता है, Profile Photo और नाम लिखने वाला ऑप्शन पहले ही मिल जाता है, और लगभग सभी लोग अपने पेज पर प्रोफाइल फ़ोटो और नाम तो सेट कर लेते है, लेकिन फेसबुक पेज यूजरनाम को बदलने की जानकारी नही होती है, इसी लिए इसके बारे में इस अर्टिकल में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ।

Facebook Page Username Change कैसे करे ( सम्पूर्ण प्रक्रिया 2024 )

Contents

facebook Page Username बदलने के लिए आप मोबाइल और डेस्कटॉप किसी भी डिवाइस का उपयोग कर सकते है, दोनों ही डिवाइस में एक जैसा ही तरीका है, ध्यान रखे कि आप सिर्फ उसी Username को चुन सकते है, जो कि किसी ने पहले यूज़ न किया हो, अगर आप ऐसा यूजरनाम सेलेक्ट करते है जिसको पहले से किसी ने लिया हुआ है तो वो Not Available बताएगा, और उसे सेट नही कर पायेंगे।

tap on pages option
  • अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करे और फिर आपको यहाँ पर कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Menu ( 3 लाइन ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Pages वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इसके बाद आपको अपने सारे Facebook Pages दिखने लगेंगे, इनमेसे जिस भी Facebook Page का Username बदलना चाहते है उसपर क्लिक करे।
facebook page username change karne ka tarika
  • अभी आपका पेज ओपन हो जाएगा, और उसका Cover Photo, Profile Photo आदि दिखने लगेंगे, यहां पर Facebook page के नाम के नीचे @username वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
facebook page username kaise change karte hai
  • इसके बाद आपको Username लिखने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, यहा पर आप कुछ भी लिख सकते है अगर आप ऐसा Username लिखते है जो कि पहले से किसी ने यूज़ कर लिया है, तो This Username isn’t Available बताएगा।
facebook page username kaise banaye
  • फिर आपको ऐसा Facebook Page Username लिखना होगा जो कि किसी ने पहले से यूज़ नही किया हो, और जब आप ऐसा यूजरनाम लिख लेंगे तो Right Icon दिखेगा, इसके बाद आपको Create Username वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
tap on ok option in facebook app

इसके बाद आपका यूजरनाम सफतलतापूर्वक क्रिएट हो जाएगा, और यहां पर आपको बताया जाएगा कि आपका पेज का यूआरएल भी बदल चुका है, आपको Ok पर क्लिक देंना है।

Desktop Computer में Facebook Username Change कैसे करे

  • सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगइन करे।
  • अब आपको यहाँ राइट साइड में Down Arrow देखेगी उसपर क्लिक करे और अपने उस Facebook Page को सेलेक्ट करे जिसका Username Change करना है।
  • अब यहाँ आपको निचे राइट साइड Like, Following, Share के सामने 3 डॉट देखेंगी उनपर क्लिक करके ड्रॉप डाउन मेनू में Edit Page Info पर क्लिक करे।
  • अब यहाँ सबसे निचे See All Information पर क्लिक करे।
  • अब आपको यहाँ Username का ऑप्शन दिखेगा उसके सामने Edit पर क्लिक करे।
  • अब यहाँ आप अपनी पसंद का यूजरनाम लिखे और Create username पर क्लिक करे।

FAQs –

फेसबुक प्रोफाइल लिंक क्या है ?

किसी की Facebook Profile को उसकी प्रोफाइल लिंक से देख सकते है, जिस भी फेसबुक उपयोगकर्ता की प्रोफाइल को देखना चाहते है आपको सिर्फ अपने फ़ोन या डेस्कटॉप के ब्राउज़र में उसकी प्रोफाइल लिंक को एंटर करके सर्च करना होता है।

फेसबुक पेज क्या होता है ?

यह फेसबुक के द्वारा बिजनेसमैन, क्रिएटर, ब्लॉगर आदि के लिए प्रदान किया किया गया फ़ीचर्स है जिसके द्वारा आप अपने ब्रांड को फेमस बना सकते है।

Facebook Page Username क्या है ?

फेसबुक पेज का लिंक में आपका यूजरनाम ही रहता है, और यह प्रत्येक उपयोगकर्ता को अलग अलग प्रदान किया जाता है, आपके पेज का यूजरनाम जितना सरल होगा, उतना ही लोग उसे अधिक पसन्द करेंगे, इसके लिए आपको अपने यूजरनाम को जाएदा बड़ा नही रखना चाहिए और उसको यूनिक बनाना चाहिए।

फेसबुक पेज पर किसी को एडमिन कैसे बनाये ?

अपने फेसबुक पेज को ओपन करने के बाद में सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको Page Roles वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Add Person to Page वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Search Box में अपने जिस भी फ्रेंड को या किसी को Facebook page का Admin बनाना चाहते है उसका नाम लिखे फिर उसका प्रोफाइल आइकॉन और नाम दिखने लगेगा, उसपर क्लिक करदे, इसके बाद Page Roles सेट करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, यहाँ पर Admin वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

दोस्तो Facebook Page Username कैसे Change करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here