अगर आपके मोबाइल के कैमरा से Low Quality के Photo Click हो रहे है, और हाई क्वालिटी में पिक्चर को कैप्चर करना चाहते है तो Phone की Camera Quality कैसे बढाये इसी के बारे में बताऊंगा, बहुत सारे लोगो अच्छे कैमरा वाले एंड्राइड फोन का उपयोग करते है, लेकिन फिर भी उनकी पिक्चर अच्छी नही दिखती है और वीडियो क्वालिटी भी सही नही होती है, तो अगर आप भी अपने फोन से अच्छी हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको कैमरा को सही करना होता है,
इसके लिए आप ऐप्प का उपयोग कर सकते है, क्योकि बहुत से मोबाइल में जो Camera का Default ऐप्प होता है उससे पिक्चर क्वालिटी अच्छी नही होती है, लेकिन दुसरे ऐप्प से फोटो सही दिखती है, और पिक्सेल भी बढ़ा सकते है, कम Pixel से जाएदा पिक्सेल वाली इमेज का साइज भी अधिक होता है।
- Mobile Camera Setting करने का तरीका
- Cartoon Video बनाने का तरीका
- Blur Photo को कैसे करते है
- Photo Date लिखने का तरीका सीखे
Phone की Camera Quality कैसे बढाये ( 2 तरीके )
Contents
अपने फोन की कैमरा क्वालिटी को बढ़ाने के लिए Full Resolution को सेट कर सकते है, इसके साथ ही आप HD Camera App का उपयोग भी अपने फोन में कर सकते है।
Phone Camera Quality कम होने के कई कारण हो सकते है जैसे कुछ लोग जब किसी मैसेंजर व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम पर फोटो भेजते है, और वो Low Quality में ही भेजी जाती है, लेकिन अगर आप मैसेंजर से अपनी इमेज को साझा नही कर रहे फिर भी अच्छी नही दिख रही है, तो इसका कारण Pixel कम होना हो सकता है,
अगर आपके मोबाइल का कैमरा 32 Megapixel या 48 Megapixel का है फिर भी डिवाइस में सही पिक्चर नही आ रही है, और ज़ूम करने पर भी इमेज सही नही दिख रही है और Clear Quality नही है, तो आपको Mobile को बदलने की जरूरत नही है ऐसा आपके डिवाइस के Camera Lens के क्लीन न होने की वजह से भी हो सकता है, फोन कैमरा को बार बार टच नही करना चाहिए, और ऐसा Mobile Cover यूज़ करना चाहिए, जो कैमरा के लिए भी हो, यहाँ पर आपको 2 तरीके बताऊंगा जिनसे की आप अपने किसी भी फोन की Photo Quality को बढ़ा सकते है।
1. Phone Camera में Full Resolution सेट करे
बहुत सारे डिवाइस में रेसोलुशन फुल नही होता है, जिसका इफ़ेक्ट पिक्चर क्वालिटी पर पड़ता है, इसलिए Camera Quality को बढ़ाने का सबसे सरल तरीका Full Resolution कर देना है, अधिकतर लोग कैमरा की सेटिंग में कोई भी बदलाव नही करते है, क्योकि उनको इसकी अधिक जानकारी नही होती है, लेकिन आप कुछ बदलाव करके अपने पिक्चर क्वालिटी को बेहतर कर सकते है, यह ऑप्शन सभी डिवाइस में मिल जाता है।
- अपने फोन के Camera को ओपन करने के बाद इसकी सेटिंग को ओपन करना है।
- यहाँ पर आपको Photo Resolution वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमें आपको Full Resolution को सेट कर देना है।
- इसके बाद आपके Phone की Camera Quality Increase हो जाएगी, इसके अलावा अगर आप फोन कैमरा को और भी अच्छा करना चाहते है तो आप HDR Mode को ऑन कर सकते है, इससे आपकी पिक्चर Low Light में भी बढ़िया क्लिक होती है, HDR फीचर सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में मिल जाता है, और इस फीचर को इनेबल करना भी बहुत सरल है, और इससे आपकी पिक्चर क्वालिटी भी बढ़ती है।
2. HD Camera App से Phone Camera Quality कैसे बढाये
इंटरनेट पर एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत सारे कैमरा एप्प उपलब्ध है, जिनसे की आप साधरण कैमरा की तुलना में अच्छे फोटो क्लिक कर सकते है, इनमे आपको बहुत सारे इफ़ेक्ट ऑफ फ़िल्टर भी मिलते है, जो आपकी फोटो को सुंदर बनाते है, लेकिन अगर आप Phone Camera Quality को बढ़ाना चाहते है,तो इसके लिए आप Hd Camera App का उपयोग कर सकते है, इसमे Face Detection, HD Video Recording, Amazing Filters, Stylish HDR आदि फीचर मिल जाते है, इससे आप HD क्वालिटी में Photo Capture कर सकते है।
- अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से HD Camera को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है।
- फिर ऐप्प को ओपन करने पर यह मीडिया, स्टोरेज की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
- अभी कैमरा ओपन हो जाएगा और फिर आप इससे पिक्चर को क्लिक कर पायेंगे, इससे आप Selfie भी ले सकते है, और इसमें सेटिंग में कुछ बदलाव करना चाहते है तो इसकी सेटिंग को ओपन करके ऑप्शन में कोई भी बदलाव कर सकते है, इस ऐप्प में Camera Quality के लिए कुछ फीचर मिलते है।
- Real Time Filter – यह फ़िल्टर इस कैमरा ऐप्प में मिलने बहुत ही कमाल का फीचर है, जिससे कि आप फोटो क्लिक करने और वीडियो बनाने से पहले ही फ़िल्टर को देख सकते है, और अपने हिसाब से कौनसे फ़िल्टर में फोटो क्लिक करना चाहते है इसे सिलेक्ट कर सकते है।
- Focus Modes – यह ऐप्प फोकस मोड को भी सपोर्ट करता है, इसमे Color Effects, White Balance, Torch आदि फीचर भी मिल जाते है, यानि कि आपको आपको जितने ऑप्शन Default कैमरा में देखने को मिलते है, उतने ही ऑप्शन इस ऐप्प में मिलते है।
FAQs –
क्या Phone Camera से HD Photo Capture कर सकते है ?
हां, इसके लिए इस आर्टिकल में तरीके बताये है, उनका उपयोग कर सकते है, कुछ लोग Low Background Light में Picture Click करते है जिससे कि उनकी फोटो अच्छी नही दिखती है, जब Bright Background पर कोई फोटो क्लिक करते है तो वो अच्छी दिखती है।
Phone की Camera Quality कैसे बढाये ?
कभी कभी फोन कैमरा लेंस साफ नही होने की वजह से उसमे फोटो Blur दिखने लगते है, या सही नही दिखते है, इसलिए आपको Phone के Camera Lens को अच्छे से साफ करना होगा, और इससे Photo भी साफ आएगी, इसके साथ ही आपको फोन को अपडेट रखना चाहिये यानी की नया अपडेट आने पर उसे फोन में इनस्टॉल कर लेना चाहिए, क्योकि बहुत से अपडेट में कैमरा एप्प में भी Update मिलते है, जिससे की आप Phone Camera Quality को भी बढ़ा सकते है और जब आपका डिवाइस अपडेट होता है तो उसमें सारे ऐप्प अच्छे से काम कर सकते है।
- Phone में Photoshop App कैसे इनस्टॉल करे
- Photo को Resize करने का तरीका
- Camera Filter कैसे लगाये पूरी जानकारी
- Photo को Crop कैसे करते है
Phone की Camera Quality कैसे बढाये इसका तरीका सीख गए होंगे, सभी फोन मे कैमरा, इमेज आदि की सेटिंग अलग होती है, इसलिए कुछ मोबाइल में सिस्टम ऐप्प वाले ऑप्शन से ही आप Image Pixel या Resolution को एडजस्ट कर सकते है, और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी रेसोल्यूशन सिलेक्ट कर सकते है, यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने फ्रेंड के साथ भी साझा करे।