HiPi App क्या है ? हिपी ऐप्प से पैसे कैसे कमाए 2024

0
hipi app kya hai or isse paise kaise kamaye

हिपी ऐप्प वीडियो बनाने, देखने और रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए अच्छा ऐप्प है, इसमे आप Trending Status Video भी देख सकते है, Hipi App क्या है और इससे पैसे कमाए इसका तरीका बताऊंगा, इंटरनेट पर हर कोई अपनी सोशल प्रोफाइल बनाकर फेमस होना चाहते है,

इसके लिए बहुत सारे लोग पोस्ट साझा करते है और वीडियो भी बनाते है, और अभी फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह बहुत सारे शार्ट वीडियो प्लेटफार्म भी आ गए है, जो लोगो को फेमस होने और पैसे कमाने का अवसर प्रदान करते है, सभी लोगो के पास कोई न कोई स्किल होती है, अगर आप भी अपने स्किल का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते है तो Hipi App से पैसे कमा सकते है,

इसमे आपको अपने टैलेंट को Short Video में दिखाना होता है, और फिर आपके वीडियो पर Views बढ़ते जाएंगे, उतने ही जाएदा फेमस होते है, और इसमे आपको Level के हिसाब से रिवॉर्ड भी मिलता है।

Hipi App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए 2024

Contents

हिपी ऐप्प एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म और स्टेटस ऐप्प है, इसमे यूज़र्स को Singing, Dancing Video बनाकर अपना टैलेंट साझा कर सकते है, इसमे पॉपुलर साउंड मिल जाते है और वीडियो क्रिएट करने वाले ऑप्शन मिल जाते है।

Hipi App में यूज़र्स को Trending Short Video देखने को मिल जाते है, और Video Editing के Integrated Editing Tool मिल जाते है, जिनसे आप Creative Shorts को क्रिएट कर सकते है, इसमे आप रील्स और स्टेटस भी देख सकते है,

Hipi App में Discover, Create, Notification और Profile ऑप्शन मिल जाते है और इसमे नए नए Competition मिलते है, इसमे आपको किसी Movie और Festival से संबंधित प्रतियोगतायें भी देखने को मिल जाती है, इसमे आपको Following और For You वाले विकल्प दिखते है, फॉलोइंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको सिर्फ उन लोगो की वीडियो दिखती है, जिन्हें आप हिपी ऐप्प पर फॉलो करते है और For You वाले सेक्शन में आपको सभी लोगो की वीडियो दिख जाती है,

और वीडियो में ऐड करने के लिए फिल्टर्स और इफेक्ट्स भी मिल जाते है, Hipi App को हिंदी, भोजपुरी, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलगु आदि भाषाओं में भी उपयोग कर सकते है, इस ऐप्प के Short Video को अपने फोन गैलरी में सेव भी कर सकते है।

Hipi App से पैसे कैसे कमाए

हिपी ऐप्प में पैसे कमाने के 2 तरीके है, इस ऐप्प में वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है, और Video देखकर भी पैसे कमा सकते है, इस ऐप्प से रिवॉर्ड के रूप में पैसे कमा सकते है, हिपी ऐप्प में खाता बनाने के बाद ही आपको 3 Rewards Spin मिलता है, जिससे की आप 4 Coin से 10 Coin तक मिलते है और इसमे 1 कॉइन 1 रुपए के बराबर होता है, और इन कॉइन को आप अपने पेटीएम अकाउंट में रिडीम कर सकते है।

  • हिपी ऐप्प में आपको 15 से 45 वीडियो को देखना है।
  • इसके बाद Hipi App में Profile पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको Reward वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको रिवॉर्ड स्पिन दिखने लगेंगे, जो कि Level 1 और Level 2 में दिखेगें, आपने 15 Video को Watch किया है तो इससे लेवल 1 वाला स्पिन अनलॉक हो जाएगा, और इसके आगे आपको Spin Now पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको यहां पर रिवॉर्ड स्पिन करने पर कॉइन मिल जायेंगे, इसी तरह वीडियो देखकर आप और Spin Rewards को प्राप्त कर सकते है।

Hipi App में Creator को अभी Monetization वाला फीचर भी मिलता है, जिससे कि आप Content पर व्यूज लाकर भी पैसे कमा सकते है, इसमें Content को Monetize करने के लिए भी कुछ शर्तो को पूरा करना होता है।

  1. आपके Hipi Account पर 1000 Followers होने चाहिए।
  2. आपने पिछले 30 डेज में जितने भी वीडियो अपलोड किए है, उनमेसे प्रत्येक Video पर 5000 व्यूज होने चाहिए।

इन टर्म्स को फॉलो करने के बाद ही आप Content Monetize करने के लिए Eligible होंगे।

Hipi App कैसे Use करे

आपको हिपी ऐप्प पर अकाउंट बनाना होगा, तभी इसके सारे फीचर का उपयोग कर पाएंगे, इसमे Mobile Number, Email, Facebook और Google Account से Sign Up कर सकते है, जब आप इस ऐप्प में रजिस्टर हो जाते है, तब इसमें Video Create कर पायेंगे।

  • अपने फोन में Hipi App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
  • इसके बाद यहां पर आपको Profile पर क्लिक करना है, फिर आपको Sign Up and Earn Reward वाला ऑप्शन दिखने लगेगा।
hipi app se paise kaise kamaye
  • इसमे आप Use Phone Number Or Email पर क्लिक करना है।

Note – अगर आप फेसबुक अकाउंट से इस ऐप्प में रजिस्टर करना चाहते है Continue With Facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

  • फोन नंबर वाले ऑप्शन पर सिलेक्ट करने के बाद आपको When’s Your Birthday वाला ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर आपको अपनी Date of Birth को सिलेक्ट करना होगा और Next पर क्लिक करे।
enter your phone number email and proceed
  • यहाँ पर Phone और Email लिखा दिखेगा, अगर आप ईमेल एड्रेस से Hipi App में Account बनाना चाहते है तो Email पर क्लिक कर सकते है, और फोन नंबर से इस ऐप्प में आईडी बनाने के लिए यहां पर Phone Number में अपना 10 अंक का नंबर लिखना है और इसके बाद में Send Otp पर क्लिक करदे।
  • अभी आपके नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद Veriry Otp पर क्लिक करे।

Full Name – इस ऑप्शन में आपको अपना पूरा नाम लिखना है।

Gender – इस ऑप्शन से अपना जेंडर सिलेक्ट कर सकते है, Male या Female को सिलेक्ट कर सकते है।

Create Username – इस ऑप्शन के द्वारा आपको अपना यूजरनाम बनाना होगा, इस यूजरनाम में अल्फाबेट और नंबर का उपयोग कर सकते है और आपका यूजरनाम कम से कम 3 करैक्टर का होना चाहिए और इसमे जाएदा से जाएदा 30 करैक्टर होने चाहिए, अपना यूजरनाम बनाने के बाद में सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • फिर Hipi App पर आपको कंटेंट लैंग्वेज सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यानि कि किस भाषा मे वीडियो देखना चाहते है इसे सिलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर आपको हिंदी, इंग्लिश, मराठी, पंजाबी आदि भाषाएं दिखेंगी, इनमेंसे किसी भी भाषाओ को सिलेक्ट कर सकते है और आप एक से अधिक भाषाओ को भी चुन सकते है।
  • इसके बाद आपका हिपी अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा, और इसमे प्रोफाइल पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल भी देख सकते है और इसे एडिट भी कर सकते है।
  • Hipi App में अकाउंट बनाने के बाद इसमें होमपेज पर वीडियो देखने के साथ ही किसी क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है और कोई भी आपको को फॉलो कर सकता है।

हिपी ऐप्प को यूज़ करने के लिए आपको इस ऐप्प के कुछ फ़ीचर्स के बारे में पता होना चाहिए।

  1. Discover- यहाँ पर आप कौनसा कंटेंट देखना चाहते है, उसे सर्च करने के लिए Search Option का उपयोग कर सकते है, इसमे आपको कैटेगरी मिल जाती है, जिससे आप Dance, Sports, Travel, Tech आदि किसी भी कैटेगरी से संबंधित वीडियो देख सकते है।
  2. Notification – आपके Video पर कोई भी लाइक और कमेंट करता है, यानी कोई आपके अकाउंट को फॉलो करता है तो आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होती है।

Hipi App में Video कैसे बनाये

  • हिपी ऐप्प में Create पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको वीडियो बनाने के लिए ऑप्शन दिखने लगेंगे,
  • यहाँ Speed, Beauty, Filters, Timer आदि ऑप्शन दिखेगें, जिससे की अपने Video को अच्छा बना सकते है, यह ऑप्शन दूसरी शार्ट वीडियो ऐप्प की तरह ही है, और इन्हें आसानी से उपयोग कर सकते है।
  • Center Button पर क्लिक करके अपना वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और गैलरी से भी किसी वीडियो को सिलेक्ट करके इसमे अपलोड कर सकते है, इसके बाद राइट आइकॉन पर क्लिक करके Video को Publish कर सकते है।

FAQs –

Hipi App में Video Download कैसे करे ?

इस ऐप्प से जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है, उसमें Share पर क्लिक करना है, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे Save Video पर क्लिक करदे।

Hipi App में Duet Video कैसे बनाये ?

हिपी ऐप्प में आप किसी क्रिएटर के वीडियो के साथ मे अपना कंटेंट रिकॉर्ड करना चाहते है तो इसमे Duet वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इसके लिए उस क्रिएटर के वीडियो में Share पर क्लिक करने के बाद Duet पर क्लिक करके अपना Video Record कर सकते है।

Hipi App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी आर्टिकल में बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here