Jio Sim Balance & Data Plan कैसे Check करे ( Without My Jio App 2022 )

4
without my jio app ke jio sim balance data plan detail kaise check kare

मोबाइल में बैलेंस देखने के लिए लगभग सभी लोग पहले USSD Code का उपयोग करते थे, और कुछ लोग अभी भी इसी मेथड का यूज़ करते है, लेकिन अभी इंटरनेट पर लगभग सभी Telecom Company जैसे Airtel, Idea, Vodafone, Jio आदि के Apps उपलब्ध है, जिसका यूज़ करके आप अपनी सिम में बैलेंस देखने के साथ मे Data Balance भी चेक कर सकते है, लेकिन बहुत से लोगो जो पहली बार Android Smartphone का यूज़ करते है उन्हें मोबाइल को यूज़ करना बहुत कठिन लगता है, और बहुत से लोग एप्प को कैसे यूज़ करना है इसके बारे में जानकारी नही होती है, इसलिए यहां पर आपको My Jio App के बिना jio Sim Balance कैसे चेक करते है इसके बारे में बताने वाला हु,

वैसे तो Android Smartphone में Wifi, Screen Casting आदि बहुत सारे फ़ीचर मिलते है जो कि कीपैड मोबाइल में यूज़र्स को नही मिलते है लेकिन कीपैड मोबाइल को कोई भी आसानी से चला सकता है, जबकि जो पर्सन पहली बार Android Phone चलाता है तो उसे इस फ़ोन के ऑप्शन को समझने में टाइम लगता है इसलिए अगर आपको भी mobile में App Install करते है इसके बारे में जानकारी नही है या आप My Jio App में Jio Sim Balance & Data plan कैसे Check करे इसके बारे के नही जानते है तो बिना किसी एप्प के भी अपनी सिम में बैलेंस को चेक कर सकते है।

जिओ यूजर को ये प्रॉब्लम रहती है कि कभी कभी जब बहुत से लोग इसका रिचार्ज करा रहे होते है तब माय जिओ अप्प ओपन नहीं होता है और इसमे एक प्रॉब्लम ये भी है कि कुछ लोगो को रिचार्ज वाला मैसेज आता है और कुछ को नहीं सीधे शब्दो मे जब आप रिचार्ज करने किसी नज़दीकी शॉप रिटेलर के पास जाते है और रिचार्ज करते है तो आपको कोई मैसेज नहीं मिलता है और आप जानना चाहते है की आपका रिचार्ज हुआ है नहीं तो इसके लिए आप My Jio App देखेंगे लेकिन बहुत बार इस एप्प में आप Sign In नहीं हो पाते है ये इसलिये होता है क्योंकि उस टाइम बहुत से लोग इस एप्प का यूज़ कर रहे होते है अगर आपको भी यही समस्या आ रही है तो इसका समाधान आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा.

Jio Sim Balance कैसे Check करे ?

Contents

जैसा कि जानते होंगे कि जब आपके मोबाइल में बैलेंस होता है तभी आप कॉल कर सकते है, इसी तरह Data Balance होने पर आप मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग कर सकते है, लेकिन मोबाइल में कितना बैलेंस है, और उसकी वैलिडिटी कितनी है, यह कैसे देख सकते है, ये जायदातर लोगो का सवाल होता है,

और लगभग सभी लोगो के मोबाइल में Jio का सिम कार्ड होता है, क्योकि इसमे कई सारे ऑफर मिल जाते है, और Jio Sim में Free Caller Tune भी set कर सकते है, यानी किआपको कॉलरट्यून के लिए कोई अलग से चार्ज नही देना होता है,

लेकिन बहुत से Jio Balance Check करने का Number कितना है यह सर्च करते है, और सभी टेलीकॉम कंपनी जैसे कि Airtel, VI ( Vodafone Idea ), BSNL, Jio आदि में Balance check करने के लिए अलग अलग नंबर रहता है, यानी की सभी सिम कार्ड में Main Balance और Data Balance को Check करने के लिए अलग अलग USSD होता है, जिससे कि आप बिना किसी एप्प के भी मोबाइल का Net Balance Check कर सकते है।

Jio Sim Balance & Data Plan कैसे Check करे ( Without My Jio App 2022 )

अगर आप अपने फ़ोन में My Jio App को डाउनलोड नही करना चाहते है तो भी आप USSD और SMS Method आदि से भी Jio Sim Balance Check कर सकते है, इसके साथ ही अपने नंबर पर एक्टिव प्लान को भी देख सकते है, बहुत से लोगो को उनके मोबाइल रिचार्ज की जानकारी नही होती है, यानी की उनको पता ही नही होता कि उनके Jio Sim में कौनसा रिचार्ज प्लान है और उसकी वैलिडिटी कितनी है, अगर आप Recharge Plan End हो जाता है और आप फिरसे अपने सिम में रिचार्ज नही करते है तो फिर आप किसी को कॉल नही कर सकते और इंटरनेट भी नही चलता है,

इसलिए अगर आपको पहले से अपने Recharge Plan की जानकारी होगी तो आपका Recharge Plan की वैलिडिटी पूरी होने से पहले से ही रिचार्ज कर सकते है, My Jio App के अलावा जिओ की वेबसाइट पर जाकर भी आप अपने Sim के Balance को check कर सकते है, और उसकी वैलिडिटी के बारे में जान सकते है, इसके अलावा आपको Data plan की जानकारी भी देखने को मिल जाती है, और अपने Daily Data मेसे कितने Intetnet data का उपयोग कर लिया है यह भी देख सकते है।

Jio का Balance कैसे Check करे ( USSD Code )

बहुत से लोग Jio Sim Balance Check करने का Number सर्च करते रहते है, क्योकि यह सिम में बैलेंस देखने का सबसे सरल तरीका है जिससे की आप कुछ ही सेकंड में बैलेंस और वैलिडिटी देख सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Dialer को ओपन करना है, इसके बाद आपको *333# इस USSD कोड को लिखना है और फिर call पर क्लिक करे।
  • अगर आपके डिवाइस में 2 सिम कार्ड है तो आपसे सिम को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, आपको Jio Sim को Select करना है।
  • इसके बाद आपको Jio Sim Balance & Validity दिखने लगेगी, इसी के साथ यहां पर आप अपने नंबर पर Active Plan को भी देख सकते है।

Jio Sim Balance & Data Plan कैसे Check करे ? ( SMS Method )

अगर आपकी जिओ सिम में 1st Method का यूज़ करने पर Balance नही दिखा रहा है तो इस Sms वाले method का उपयोग कर सकते है, इस मेथड से आप सिर्फ एक Sms सेंड करके अपना Jio Number Balance, Recharge Plan & Validity आदि देख सकते है, और यहां पर आपको Daily Data भी चेक कर सकते है, आपके नंबर पर जो भी 1GB या 2GB Daily Data वाला Recharge Plan Active है उसमेसे आपने कितने Internet Data का यूज़ कर लिया है, यह भी SMS में देख सकते है।

  • अपने मोबाइल में Jio Sim Balance check करने के लिए Message को ओपन करे,इसके बाद New Message वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको To में 199 लिख देना है, और Text में BAL लिख देना है और इसके बाद Send वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है, ध्यान रखे कि आपको यह मैसेज अपनी जिओ सिम से ही भेजना है।

इसके बाद आपको कुछ सेकंड में Jio की तरफ से मैसेज मिलेगा, जिसमे Recharge Plan और Validity देख सकते है।

Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करे

1.Open JIo Site

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Jio की ऑफिसियल साइट पर जाए जिसपर डायरेक्ट जाने के लिए आप निचे Go to Site पर क्लिक करदे.

GO TO THE SITE

jio sim balance check kare
  • अब आपको Sign In ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.

2.Tap Sign Up Option

tap-on-sign-up
  • अगर आप पहली बार इस साईट पर गए है और आपका इसमें अकाउंट नहीं है तो निचे Sign Up पर क्लिक करदे

3.Enter Your Jio Number

jio sim balance check karne ka tarika
  • अब Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपसे नंबर पूछा जायेगा अपना नंबर एंटर करे और Generate Otp पर क्लिक करदे.
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिसको भरने के बाद ही Jio Sim Balance Check कर पाएंगेरे

4.Enter Email ID & Sign Up

jio sim balance check kaise karte hai
  1. इसमे आपके नंबर पर 6 Digit का Otp आया होगा वो डाले
  2. यहाँ अपना Email Id डाले (अपना वो ही ईमेल एड्रेस डालें जिसे आप यूज़ करते है क्योंकि इससे ही आप लॉगिन कर पाएंगे और उसपर एक वेरिफिकेशन लिंक भी आएगा)
  3. अब आपसे पासवर्ड चुनने के लिए कहा जायेगा, आप सिर्फ नंबर और अल्फाबेट ( A to Z )  में ही पासवर्ड डाल सकते है और Minimum 8 Digit का पासवर्ड डाले
  4. दुबारा यही Same Password डालकर Confirm करे
  5. सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद Sign Up पर क्लिक करदे
  • अब आपने जो ईमेल एंटर किया था उस पर एक वेरिफिकेशन लिंक आया होगा जिसके लिए अपने ईमेल इनबॉक्स में जाये और Jio की तरफ से आये Verification Link पर क्लिक करदे

5.Login Jio Account

enter-email-password-and-sign-in
  • अब वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट Successfully Activate हो गया है अब आपको Sign in ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना ईमेल और पासवर्ड जो आपने Sign Up करते समय उपयोग किया है वो वो डाले और Sign In पर क्लिक करे
tap-on-recharge-history
  • यहाँ पर आपके जिओ सिम नंबर की Full Detail देखने लगेगी आप Recharge History पर क्लिक करके अपने द्वारा किये गये सभी रिचार्ज देख सकते है

6.Tap On My Plan

jio sim balance
  • और My Plan पर क्लिक करके आप देख सकते है की अभी आपका कौनसा प्लान चल रहा है और उसकी वैलिडिटी भी दिख जाती है

निष्कर्ष –

बिना My Jio App के Jio Sim Balance कैसे Check करे, जिओ सिम में बैलेंस देखने के लिए इसका एप्प एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इस आर्टिकल में आपको जिन मेथड के बारे में बताया है, जिससे कि आपको Balance देखने मे लिए किसी भी एप्प्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होगा और कुछ ही Second में Data Plan भी देख सकते है, इस मेथड का यूज़ करके आप Jio Phone में Balance Check कर सकते है, और उसकी वैलिडिटी भी चेक कर सकते है।

दोस्तो Jio Sim Balance कैसे Check करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here