Jio Phone Theme कैसे बदले ( जिओ फ़ोन में वॉलपेपर लगाने का तरीका )

0
jio phone theme kaise badle

जिओ फोन में एक ही तरह की थीम और वॉलपेपर रहता है, जो कि अधिकतर यूजर्स को अच्छा नही लगता है, इसलिए Jio Phone Theme कैसे बदले इसका तरीका बताने वाला हु, किसी भी मोबाइल में जब अच्छा थीम होता है तभी वो अच्छा दिखता है,

बहुत सारे कीपैड मोबाइल में भी आप अपनी पसंद का वॉलपेपर या कोई भी फोटो सेट कर सकते है, लेकिन उनमें बैकग्राउंड थीम को बदलने वाले कोई भी ऑप्शन नही मिलते है, यानी कि Text और Icon का कलर नही बदल सकते है, Jio phone भी कीपैड ही होता है लेकिन यह दूसरे फोन से अलग होता है, क्योकि इसमे यूजर्स को ऐप्प इनस्टॉल करने वाले फीचर भी मिल जाते है, इस मोबाइल में सोशल मैसेजिंग ऐप्प का उपयोग भी किया जा सकता है।

Jio Phone Theme कैसे बदले ( जिओ फ़ोन में वॉलपेपर सेट करे )

Contents

जिओ फोन में थीम बदलने के लिए इसकी सेटिंग में इन्वर्ट कलर नाम का ऑप्शन मिलता है, जिसको ऑन करके अपने फोन की थीम और कलर को बदल सकते है।
Jio Phone में दूसरे स्मार्टफोन की तरह किसी भी थीम या लॉन्चर को इनस्टॉल नही किया जा सकता है, क्योकि यह कीपैड स्मार्टफोन है, इसलिए इसमे आप दूसरे फोन की थीम को इनस्टॉल नही सकते है,

लेकिन यहाँ पर आपको Jio Phone Theme Change करने का बहेतरीन तरीका बताने वाला हु, इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन का भी उपयोग नही करना होगा, और बिना नेट कनेक्शन के भी सेटिंग से ही Phone का लुक बदल सकते है।

Jio Phone Next में Theme को बदलने का तरीका अलग है, क्योकि यह टच स्क्रीन एंड्राइड फोन है और इसमे आप अपने दूसरे एंड्राइड फोन की तरह ही Display Setting से Dark Theme को सिलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर कीपैड और टच स्क्रीन दोनों के बारे में बताने वाला हु, इस फीचर का उपयोग करके फोन की सेटिंग में कुछ भी बदलाव नही होता है सिर्फ आपके डिवाइस के ऐप्पस, होमस्क्रीन आदि का कलर अलग दिखने लगता है।

Jio Phone Theme कैसे बदले

  • अपने Jio Phone में Center Button को दबाए, इसके बाद आपको Call Logs, Contacts, Jiostore, Jiotv आदि ऐप्प आइकॉन दिखने लगेंगे।
  • यहाँ पर Down Button को दबाना है, फिर आपको कुछ और ऐप्प दिखेगें, जिनमे Setting भी होगा, Left या Right Button से Setting को सिलेक्ट करने के बाद में Center button को दुबारा दबाना है।
  • अभी Jio Phone Setting ओपन हो जाएगी, Theme सेट करने के लिए Device में Accessibility वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में Invert Colors वाले ऑप्शन को On कर देना है।

इस मेथड से आप अपने किसी भी Jio Keypad Phone की Theme को बदल सकते है और यह ऑफलाइन तरीका है जिसका उपयोग करने के लिए फोन को इंटरनेट से कनेक्ट भी नही करना होता है।

jio phone ki theme change karne ka tarika

Jio Phone Next की Theme कैसे Change करे

  • जिओ फोन नेक्स्ट में डार्क थीम को सेट करने के लिए आपको दूसरे लांचर को डिवाइस में इनस्टॉल नही करना होगा, क्योकि इसमे Dark Theme वाला ऑप्शन सेटिंग में मिल जाता है।
    अपने Jio Phone Next में settings को ओपन करे, और यहाँ पर Display पर क्लिक करदे।
  • Display पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Appearance में Dark Theme वाला ऑप्शन दिखेगा, इसे Enable करदे।
    इस ऑप्शन को होमस्क्रीन से भी इनेबल किया जा सकता है, इसके लिए फोन की होमस्क्रीन पर क्लिक होल्ड करना है और इसके बाद Wallpaper & Style वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर Dark Theme पर क्लिक करके इस फीचर को Enable कर सकते है।

Jio Phone में Wallpaper कैसे लगाए

जियो फोन में होमस्क्रीन पर वॉलपेपर भी लगाया जा सकता है, यानि कि आप अपनी पसंद की किसी भी फोटो या वॉलपेपर को Homescreen पर सेट कर सकते है, इसके लिए भी फोन में इंटरनेट कनेक्शन को इनेबल नही करना होता है, जिस तरह से आप दूसरे कीपैड मोबाइल में वॉलपेपर को लगाते है, उसी तरह से अपने जिओ फोन में भी लगा सकते है।

  • Jio Phone में Settings में जाने के बाद Display में जाये।
  • इसके बाद यहां पर Up और Down Button दबाकर Wallpaper वाले ऑप्शन पर जाये और Center Button से सिलेक्ट करे।
  • फिर आपको Camera, Wallpaper और Gallery यह 3 ऑप्शन दिखने लगेंगे, कैमरा वाले ऑप्शन से आप Jio Phone Camera से किसी भी पिक्चर को क्लिक करके उसे वॉलपेपर में सेट कर सकते है, Wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे वॉलपेपर दिख जायेगे, जिनमेसे अपनी पसंद के किसी भी Wallpaper Theme Photo को चुन सकते है, लेकिन अगर आप अपने Phone की Gallery से किसी भी Photo को Homescreen wallpaper पर लगाना चाहते है तो आपको Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर अपने जिओ फोने गैलेरी के सारे फोटोज दिखने लगेगी, जिस भी पिक्चर को Homescreen पर Wallpaper में Set करना चाहते है, उस फ़ोटो पर क्लिक कर देना है, और Set पर क्लिक करदे।

FAQs –

1.क्या Jio Phone में कोई भी Theme लगा सकते है ?

नही, जिओ के कीपैड मोबाइल में आपको बहुत सारे थीम नही मिलते है, और आप अपने एंड्राइड डिवाइस की किसी भी थीम को इस फोन में यूज़ नही कर सकते है।

2.Jio Phone में अपने नाम का Wallpaper कैसे लगाए

अपने नाम का वॉलपेपर बनाने के बाद ही उसे फोन पर सेट कर सकते है, इसलिए आप अपने नाम का वॉलपेपर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको ब्राउज़र के सर्च बार मे My Name Wallpaper लिखकर सर्च करना है, फिर पहली वाली साइट पर क्लिक करना है, यहाँ पर Text to Write वाले बोसमे आपको अपना नाम लिख देना है, और Write It पर क्लिक करदे, इसके बाद Text Shadow, Text Vertical Possition, Text Color, Font Size आदि ऑप्शन से इमेज को अच्छा बना सकते है,

और Font वाले ऑप्शन से अपनी पसंद का फॉन्ट चुन सकते है, यहाँ पर बहुत से अच्छे फॉन्ट उपलब्ध है, जिनमेसर किसी भी Font Style को चुन सकते है, फिर Create Text Wallpaper पर क्लिक कर देना है, फिर आपके नाम का वॉलपेपर क्रिएट हो जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकते है और इस फोटो को होमस्क्रीन पर लगा सकते है।

दोस्तो Jio Phone Theme कैसे बदले इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है, इस जानकारी को अपने दूसरे दोस्तो के साथ में फेसबुक पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here