Flipkart से किसी प्रोडक्ट को आर्डर करने के बाद वो कहाँ पर पहुंचा है और कब तक डिलीवर होगा, यह पता करना चाहते है तो Flipkart Order Track Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहिए, Online Shopping Site में आर्डर ट्रैकिंग करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, और यहाँ पर आपको डिलीवरी डेट भी दिखती है, लेकिन बहुत से लोग जो पहली बार ऑनलाइन खरीदारी कर होते है तो उनको इन सबके बारे में अधिक जानकारी नही होती,
और वो कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन आर्डर तो कर देते है और उसके डिलीवर होने का वेट करते रहते है, लेकिन कभी कभी आपका किसी कारण से Product Cancel भी हो जाता है, तो इसलिए आपको Flipkart Order Track करने की जानकारी पता होगी, तो अपने आर्डर का लाइव स्टेटस देख पाएंगे, इसके लिए फ्लिपकार्ट अप्प में ही ऑप्शन मिल जाता है।
Flipkart Order Track कैसे करे ( फ्लिपकार्ट आर्डर ट्रैकिंग 2023 )
Contents
फ्लिपकार्ट से जब आप किसी प्रोडक्ट को आर्डर करते है, तो उसका आर्डर आईडी भी प्रोडक्ट में दिखने लगता है, इस Order Id से ही आप अपना Flipkart Order Track कर सकते है, और उसका लाइव स्टेटस देख सकते है, इसी के साथ आपका Product Dispatched या Shipped हुआ है या नही इसे भी चेक कर सकते है, साधारणता फ्लिपकार्ट से कोई प्रोडक्ट आर्डर करने पर उसको डिलीवर होने में 2 से 6 दिन या इससे अधिक समय भी लग सकता है,
यह लोकेशन पर डिपेंड करता है कि आप किस जगह से आर्डर कर रहे है, क्योकि इस शॉपिंग एप्प बहुत से सेलर अलग अलग जगह से होते है, इसलिए बहुत से लोग अपना Flipkart Order Track करना चाहते है ऑनलाइन शॉपिंग करने पर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट तो मिलता ही है इसी के साथ मे कैशबैक ऑफर भी मिलते है, बहुत से Festival पर नए नए ऑफर इन साइट पर मिल जाते है, और कुछ बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 से 10% तक कैशबैक मिलता है,य यहां पर Flipkart Order Tracking करने के 2 तरिको के बारे में वाला हु, जिनमेसे किसी भी मेथड को यूज़ कर सकते है।
Flipkart App में Order Track कैसे करे ?
- अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट एप्प को ओपन करने के बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Account में जाने के बाद यहाँ पर Order वाले ऑप्शन पर क्लिकक करे,
- अभी My Orders में आपको अपने सारे आर्डर दिखने लगेंगे, जिनमेसे जिस भी Flipkart Order Track करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर प्रोडक्ट के नीचे उसका स्टेटस दिखने लगेगा, आपका प्रोडक्ट Shipped हुआ है या नही यहां पर दिख जाएगा, और उसकी Delivery Date भी दिखने लगेगी, यहाँ पर ग्रीन कलर की लाइन दिखेगी, इसपर क्लिक करदे।
- अभी आपका आर्डर कहा पर है, यहां से देख और ट्रैक कर सकते है।
इस तरीके का यूज़ करने में लिए आपको किसी दूसरी एप्प या साइट का उपयोग नही करना होगा, इसलिए यह बहुत सरल तरीका है और जो लोग पहली बार शॉपिंग अप्प का उपयोग कर रहे है वो भी इस मेथड का उपयोग कर सकते है।
Order Id से Flipkart Order Track कैसे करे ?
फ्लिपकार्ट से जब आप किसी प्रोडक्ट को आर्डर करते है तो वो Ekart Logistic से डिलीवर होता है, इसलिए आपको अपना Order Id पता है तो उसे Ekart की साइट से Track कर सकते है, अपना Flipkart Order Id Number Kaise Pata Kare और आर्डर ट्रैक कैसे करते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- Flipkart App को ओपन करने के बाद Account पर क्लिक करे और Orders पर क्लिक करदे।
- जिस भी Flipkart Order को Track करना है, उसपर क्लिक करे,
- इसके बाद आपको Product के नाम के ऊपर उसका Order Id Number लिखा दिख जाएगा, इस नंबर पर क्लिक करके इसे कॉपी करले।
- फिर आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप के ब्राउज़र में ekartlogistic.com पर जाना होगा,
- यहां पर Track Your Shipment वाले सर्च बॉक्स में आपने जो आर्डर आईडी कॉपी किया उसको पेस्ट करदे, और Search Icon पर क्लिक करदे।
फिर आपको अपने आर्डर का स्टेटस दिखने लगेगा।
FAQ-
Q.1 Flipkart Order कैसे देखे ?
अपने फ्लिपकार्ट आर्डर को Account में My Orders सेक्शन में जाकर देख सकते है यहां पर आपको Cancelled और Refund Completed वाले प्रोडक्ट भी दिख जाते है, यहाँ पर सर्च बार मे प्रोडक्ट का नाम लिखकर भी उसे सर्च कर सकते है।
Q.2 Flipkart Order Track कैसे करते है ?
इसका तरीका पोस्ट में बताया है, जिसमे बताई स्टेप्स को फॉलो करके अपने आर्डर को ट्रैक कर सकते है।
Q.3 फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करे ?
फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के लिए आपको इसमे अकाउंट बनाना होता है, इसमे आप।अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से अकाउंट क्रिएट कर सकते है, अपना अकाउंट बनाने के बाद यहाँ पर मोबाइल, कंप्यूटर आदि जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है उसे कार्ट में ऐड करे,
प्रोडक्ट को कार्ड में ऐड करने के बाद Place Order पर क्लिक करदे, इसके बाद यहां पर आपको एड्रेस को ऐड करना है और फिर Continue पर क्लिक करके पेमेंट मेथड को सिलेक्ट करके आर्डर कर सकते है।
Q.4 Flipkart Supercoin क्या है ?
Flipkart में Supercoin वाला रिवॉर्ड प्रोग्राम मिल जाता है, जिससे कि आप किसी प्रोडक्ट पर अधिक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है, supercoin को earn करना भी बहुत ही जाएदा सरल है, सुपरकॉइन को रिडीम करने के लिए Cashback, Subscription आदि रिवॉर्ड मिल जाते है, इसमे Reward Store, Super Store, Flipkart Coupon, Super Coin pay आदि विकल्प मिलते है जिससे कि आप इनसे फ़ोन, डीटीएच आदि रिचार्ज भी कर सकते है।
दोस्तो Flipkart Order Track कैसे करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ के सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी नई शॉपिंग साइट से रिलेटेड पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।