Instagram Update कैसे करे ? इंस्टाग्राम अपडेट नही हो रहा है क्या करे

0
instagram update kaise kare in hindi

इंस्टाग्राम में जब भी कोई नए फ़ीचर्स आते है या एप्प में कोई बदलाव होता है, तो वो फ़ीचर्स ऑटोमटिकॉली ही इंस्टाग्राम एप्प में ऐड नही होते है, इसके लिए अपडेट करना होता है, Instagram Update Kaise Kare इसके बारे में इस अर्टिकल मे जानेंगे,

Instagram पर Reels, Notes आदि नए फ़ीचर्स है, और इनका यूज़ करने के लिए आपको अपने फोन में Instagram App को Update करना होगा, जिस तरह मोबाइल में किसी App को इनस्टॉल किया जाता है, उसी तरह उसे अपडेट भी किया जा सकता है, पहली बार जब कोई डेवलपर अपना एप्प बनाता है, तो उसमे Bug, या प्रॉब्लम भी होते है

तो उन सभी Bug को नए अपडेट में Solve कर दिया जाता है, इसलिए मोबाइल उपयोगकर्ता को भी अपने फ़ोन के सारे Apps Updated रखने चाहिए, इससे फ़ोन भी अच्छे से काम करता है।

Instagram Update कैसे करे ? इंस्टाग्राम एप्प को अपडेट करने का तरीका

Contents

Instagram Update करने के बाद इसमें जो भी नया फ़ीचर्स आया है, जो भी नया ऑप्शन एप्प में जुड़ा है उसे देख सकते है और उस फ़ीचर्स का उपयोग भी कर सकते है, कभी कभी इंस्टाग्राम App ऑटोमटिकॉली Close हो जाता है,

या इसमें किसी भी Reels में Sound नही सुनाई देता है, या आपके Followers भी बहुत देरी से Show करते है, और पोस्ट या रील्स पोस्ट करने में बहुत अधिक समय लगता है,
तो इन सभी प्रॉब्लम को Instagram Update से Solve कर सकते है, अगर आपने अपने डिवाइस में आपने इस मैसेंजर को बहुत दिनों से अपडेट नही किया है, तो आपको Reels वाला विकल्प ही एप्प में नही दिख रहा होगा, क्योकी यह विकल्प नए अपडेट में ही जोड़ा गया है,

और इसी तरह ही Instagram Post में मिलने वाले Advanced Option और Creator Tools आदि के लिए एप्प को अपडेट करना होता है,

यहा पर Android और iPhone दोनों ही डिवाइस में इंस्टाग्राम को अपडेट करने का तरीका बताने वाला हु, एंड्राइड यूज़र्स को प्लेस्टोर का यूज़ करना होता है जबकि iPhone यूजर app Store से इस मैसेंजर को Update कर सकते है।

Instagram Update कैसे करे ( Android Phone )

  • अपने मोबाइल में प्लेस्टोर का एप्प ओपन करे,
  • Play store को ओपन करने के बाद Search For Apps वाले सर्च बार पर क्लिक करे।
instagram ko update karne ka tarika
  • यहाँ पर एप्लीकेशन को सर्च करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, इस सर्च में Instagram लिखे और सर्च पर क्लिक करे।
instagram update kaise kare
  • इसके बाद Instagram App दिखने लगेगा, और उसके आगे Update लिखा दिखेगा, इस बटन पर क्लिक करे।
  • फिर इस मैसेंजर का नया वर्शन डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा, और जब यह ऐप्प पूरी तरह से डाउनलोड हो जाएगा, तो ऑटोमटिकॉली डिवाइस में इनस्टॉल भी हो जाएगा।

अभी आपका Instagram App Update हो जाएगा, और जो नए अपडेट में फ़ीचर्स ऐड हुए है, उनका उपयोग भी कर सकते है।

Instagram App Update कैसे करे ( iPhone )

  • अपने iPhone में App Store को Open करने के बाद Search पर क्लिक करे।
  • इसके बाद सर्च में Instagram लिखकर सर्च करे।
  • फिर यहाँ पर इंस्टाग्राम का App दिखने लगेगा, इसके आगे Update पर क्लिक करदे।

Note – अगर आपका मैसेंजर पहले से Up To Date होगा और उसके लिए New Update Available नही होगा तो यहां पर जब आप इंस्टाग्राम को सर्च करेगे तो अपडेट की जगह पर Open वाला ऑप्शन दिखाई देगा।

Instagram Update नही हो रहा है ? क्या करे

अगर आपके मोबाइल में Instagram App Update नही हो रहा है, यानी कि जब आप इस मैसेंजर को अपडेट कर रहे है तो प्रोसेसिंग ही चल रही है, या Pending दिखा रहा है या कोई Error दिखा रहा है तो इन सबको आसानी से Solve कर सकते है,

Play store में जब आप बहुत सारी ऐप्प को एक साथ इनस्टॉल और अपडेट है तो कुछ Apps Pending दिखाती है, उदाहरण के लिए अगर आप अपने डिवाइस में 2 ऐप्प को एक साथ इनस्टॉल करेगे तो पहली बार एप्प तो अपडेट होने लगेगी लेकिन दूसरी App का Status Pending Show करेगा।

  • Instagram की Update Problem को Solve करने के लिए Play Store को ओपन करे, और अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Manage Apps & Device वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Updates Available पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको Pending Apps की लिस्ट दिखने लगेगा, इन सबको आप Cancel कर सकते है।
  • इसके बाद आपका Instagram Download & Updated हो जाएगा।

Important –

कभी कभी मोबाइल में स्टोरेज कम होने पर भी ऐप्प अपडेट नही होते है, इसलिए इंस्टाग्राम अपडेट नही का एक कारण मोबाइल की कम स्टोरेज भी हो सकता है, तो इसके लिए आपको सबसे मोबाइल की सेटिंग में जाना है, इसके बाद Storage वाले ऑप्शन में अपना Phone Storage दिखने लगेगा, अगर आपके फ़ोन में Storage बहुत जाएदा भरी हुई है तो डिवाइस से फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट को डिलीट करके स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

FAQ –

Q.1 Instagram App को Update कैसे करते है ?

Ans – अपने फ़ोन में Play Store पर जाने के बाद Search Bar पर क्लिक करे, Instagram App लिखकर सर्च करे, अगर इस मैसेंजर App के लिए नया अपडेट Available होगा, तो यहां पर अपडेट वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करना है।

Q.2 Instagram Update करने से क्या होता है ?

Ans – इससे मैसेंजर में नए फीचर जुड़ जाते है, जो भी इंस्टाग्राम एप्प को उपयोग करने में उपयोगकर्ता को को प्रॉब्लम हो रही थी वो भी पूरी तरीके से सॉल्व हो जाती है।

Q.3 क्या इंस्टाग्राम की सेटिंग में अपडेट वाला ऑप्शन मिलता है ?

Ans – नही, इस एप्प में अपडेट वाला कोई ऑप्शन नही Show नही करता है, आपको प्ले स्टोर पर जाकर ही इसे Update करना होता है।

Q.4 इंस्टाग्राम ओर रील्स का ऑप्शन कैसे लाये ?

Ans -आपके डिवाइस में Instagram का पुराना एप्प डाउनलोड है, जिसे आपने Update नही किया है तो उसमें Reels वाला ऑप्शन लाने के लिए उसे अपडेट करना होगा, इसका तरीका इस पोस्ट में बताया गया है।

दोस्तो Instagram Update Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गयी है, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करें और ऐसी सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here