Paytm History Delete कैसे करे ? पेटीएम ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करे

3
paytm history delete kaise kare in hindi

पेटीएम से जब भी आप कोई ऑनलाइन भुगतान करते है, या इसकी सर्विस का यूज़ करके किसी भी प्रकार का कोई Transaction करते है, तो उसकी वो इसके Passbook वाले ऑप्शन में दिखता है, आपने जितने भी Paytm App से Transaction किये है और जो Success हुए हो और Failed हुए हो, या आपको कोई भी Cashback मिला हो तो उसको भी आप इस एप्प के Passbook वाले ऑप्शन में देख सकते है, लेकिन अगर आप Paytm History Delete कैसे करे, इसके बारे में जानना चाहते है तो यहां पर आपको इसी के बारे में बताने वाला हु,

वैसे तो Paytm ही नही बल्कि किसी भी Payment App जैसे कि Google Pay, PhonePe आदि से आप किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजैक्शन करते है तो उसकी डिटेल्स को भी देख सकते है, और जब भी आप किसी को UPI के द्वारा भुगतान करते है तो Transaction History में उसका नाम या नंबर दिखता है जिसे आपने भुगतान किया है और आपने उसे कितने अमाउंट का पेमेंट किया है और वो सफलतापूर्वक हुआ या नही ये भी देख सकते है, इस तरह Payments App में यूज़र्स को बहुत से ऑप्शन मिल जाते है।

Paytm History कैसे Delete करे ?

Contents

अगर आप अपने Paytm Account की History को किसी को नही दिखाना चाहते है तो आप उसे Delete भी कर सकते है, बहुत से लोग नही चाहते है कि उनकी Transaction History को कोई देखे, वैसे तो पेटीएम वॉलेट में Passbook वाला ऑप्शन मिल जाता है, और इसमें bank Passbook भी रहती है, दोनो ऑप्शन में अलग अलग Transaction हिस्ट्री दिखती है, आप वॉलेट से जो भी भुगतान करते है, जैसे कि Wallet में Money Add करना, या Money Send करना, Mobile Recharge, Bills Payments, Credit Card Payment, Google Play Recharge, DTH recharge आदि इन सभी transaction की हिस्ट्री को वॉलेट हिस्ट्री में देख सकते है, और अगर आप किसी को UPI के द्वारा money send करते है,

या अपनी Paytm UPI ID में money Receive करते है तो उसकी Bank Passbook में उसकी History दिखती है, और जैसा कि मैने बताया की जो ट्रांजैक्शन सफलतापूर्वक हो जाता है उसको तो देख ही सकते है इसी के साथ जो Pending और Failed Transaction को भी देखा जा सकता है, इस फीचर आप यह भी पता कर सकते है कि आपने जो भुगतान किया है जो सफलतापूर्वक हुआ या नही, और आपने कितने अमाउंट का कौनसा रिचार्ज, बिल भुगतान किया है।

Paytm History Delete कैसे करे ? पेटीएम ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका

पेटीएम Wallet App में Money Add कर सकते है और उससे किसी भी प्रकार का कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार Extra Charge और Fees नही देना होता है, इसमे यूज़र्स को अभी Bank वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप अपने Paytm Bank से भी ट्रांजैक्शन कर सकते है और आपको बार बार वॉलेट में Money Add करने की आवश्यकता नही होती है, Paytm History Delete करने के लिए लिए पेटीएम में ऑप्शन नही मिलता है, इसमें आप Transaction की डिटेल्स तो देख सकते है लेकिन उसको डिलीट करने के लिए एप्प में कोई ऑप्शन नही रहता है

और और न ही उनको Hide करने के लिए ऑप्शन रहता है, वैसे पेटीएम में यूज़र्स को Passbook Look करने वाला ऑप्शन दिख जाता है, जिससे की आप पासबुक पर लॉक लएगा सकते है, इससे कोई पर्सन आपके मोबाइल मद Paytm App को ओपन करता है तो उसे wallet balance और Transaction नही show करते है, और पासवर्ड एंटर करने के बाद ही Balance और Passbook दिखती है।

Paytm History कैसे देखे ?

  • अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करे, इसके बाद यहां पर Balance & History नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको Payment History में अपने द्वारा किये गए सारे Transaction दिखने लगेंगे, अगर आप Wallet, Bank और Paytm Postpaid के ट्रांजैक्शन को अलग अलग चाहते है, तो यहां पर search Box के आगे Filters Icon पर क्लिक करे,
  • Accounts में Wallet, Bank, Postpaid आदि ऑप्शन दिखेगे, अगर आपको अपने वॉलेट से किये गए ट्रांजैक्शन को देखना है तो Wallet वाले ऑप्शन को चुन सकते है और Paytm Bank के सारे Transaction को देखना चाहते है तो यहां पर Bank वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है और Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको अपने Paytm Bank के सारे Transaction दिखने लगेंगे, इसी तरह ही इसमें Status, Type, Month वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, Status वाले ऑप्शन से आप Successful, Pending और Failed Transaction को देख सकते है, Type वाले ऑप्शन में आपको Paid, Received, Added, Cashback आदि transaction को देखने का ऑप्शन मिल जाता है, Month वाले ऑप्शन से आप जिस भी Month की Passbook History को देखना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है।

Paytm History Delete कैसे करे ?

जैसा कि मैंने बताया की पेटीएम एप्प में यूज़र्स को हिस्ट्री डिलीट करने वाला ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन इसमे 24X7 Help & Support वाला ऑप्शन मिलता है इससे आप Paytm Help Support Team से अपनी Transaction history को Delete कर सकते है।

paytm history delete kaise kare
  • इसके लिए Paytm App को ओपन करने के बाद में यहां पर अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लीक करे, इसके बाद यहां पर स्क्रॉल करने पर 24X7 Help Support नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आपको Choose a Service You Need to Help with वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे Paytm Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको यहाँ पर अपने सभी ट्रांजैक्शन दिखने लगेंगे, आपको नीचे Chat With Us वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • यहां पर आप wallet balance & Transaction History वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे और मैसेज में लिख सकते है कि आप अपनी Paytm History को डिलीट करना चाहते है,
  • इसके बाद Support Team को आपकी रिक्वेस्ट मिलेगी, तो आप आआपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को एप्प से रिमूव कर देगी।

निष्कर्ष –

Paytm History Delete कैसे करे, यह सिर्फ एक तरीका नही है जिससे की Transaction History को Delete कराया जा सकता है बल्कि आप पेटीएम को Email send करके भी पासबुक हिस्ट्री को डिलीट करा सकते है, और आप इसमें Customer care से भी बात कर सकते है।

दोस्तो Paytm History Delete कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here