Mobile में Offline Map कैसे Download करे ? बिना इंटरनेट के मैप कैसे देखे

0
mobile me offline map kaise download kare

अगर आपको किसी नई जगह पर जाना है, तो उस जगह पर जाने के लिए कौनसी Direction सही रहेगी, यह जानने के लिए बहुत से लोग Maps का यूज़ करते है, इसमें आप किसी भी Place का नाम लिखकर सर्च कर सकते है, और अपनी लोकेशन से उस Place तक की दूरी को भी देख सकते है, इसमे आप सभी City को देख सकते है, और सिटी का ट्रैफिक भी पता कर सकते है, जब भी ड्राइविंग कर रहे होते है तो Maps आपको सही Direction बताता है जिससे कि आप नई Place पर भी आसानी से जा सकते है लेकिन यह Maps जब आपके फ़ोन में इंटरनेट होता है तभी काम करता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्ट नही है तो तो भी Mobile में Offline Map को डाउनलोड कर सकते है,

इससे जब फ़ोन में इंटरनेट नही होगा फिर भी मैप को देख पाएंगे, कभी कभी कुछ जगह पर सिम में नेटवर्क ही नही आते है जिससे कि मोबाइल में इंटरनेट नही चलता है जब आप Google Maps को देखते है तो आपको Internet Enable करना होता है, लेकिन Offline Map Download करके बिना इंटरनेट के भी मैप को देख सकते है क्योकि यह आपकेडिवाइस में सेव हो जाता है।

Google Maps को Offline Download कैसे करे ?

Contents

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Navigation Apps है लेकिन लगभग सभी लोग Google Maps का उपयोग करते है क्योकि इसमे Your Location, Choose Destination आदि ऑप्शन मिल जाते है, इसमे अपनी Live Location को देख सकते है और Choose destination में आप किसी भी जगह का नाम लिख सकते है, इससे आप अपनी लोकेशन से उस जगह की दूरी के बारे में पता कर सकते है और उस Place पर जाने में कितना टाइम लगेगा यह भी देख सकते है, Maps में आपको Famous Place भी दिखते है और आप किसी Shopping Mall आदि को भी मैप में देख सकते है  Google Map को Offline Download कर सकते है,

इससे यह आपके डिवाइस में सेव हो जाता है जिसे आप कभी भी देख सकते है और इसके लिए मोबाइल में इंटरनेट कनेक्ट होना भी जरूरी नही है, ध्यान देने वाली बात है कि आप किसी लोकेशन का ही मैप डाउनलोड कर सकते है, पूरा Offline Map नही डाउनलोड नही कर सकते है, लेकिन आप एक से जाएदा सिटी को सेलेक्ट करके उसका ऑफ़लाइन मैप ले सकते है, और  आप Default, Satellite आदि किसी भी Type को सेलेक्ट कर सकते है, जो भी आपको अच्छा लगता है और समझ मे आता है उस मैप टाइप को चुन सकते है।

Mobile में Offline Map Download कैसे करे ? बिना इंटरनेट के मैप देखे 

Google Map से हर जगह को देख सकते है, इसमे अपने आस पास की जगह के Hotel, Restaurants, Shopping Mall आदि को Search कर सकते है, और अपनी Location को देखने के साथ  किसी दूसरे Place में जाने में जाने में कितना समय लगेगा, यह भी पता चल जाता है इसी के साथ मे इसमें आप किसी Destination पर किस वाहन से जा रहे है उसे भी सेलेक्ट कर सकते है, इसमे Two – Wheeler, Train & Bus और Walk आदि ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, Mobile में Offline Map में सभी Place को देख सकते है, यानी कि अपनी सिटी या जिस भी लोकेशन का Map Download करते है,

उस Location की सभी Famous Places, Route आदि को देख सकते है, मैप को हिंदी में भी में।कर सकते है, अगर आपको Google Map की भाषा को बदलकर इसे हिंदी में भी कर सकते है इसके लिए आपको App Language में Hindi भाषा को सेलेक्ट करना होता है,  फिर यह सारा Map और इसके सभी ऑप्शन हिंदी भाषा मे दिखने दिखने लगते है और इसी भाषा मे मैप को डाउनलोड भी कर सकते है

Mobile में Offline Map कैसे Download करे ?

  • अपने Mobile में Google Maps को ओपन करे, इसके बाद आप पहले Map Type को सेलेक्ट कर सकते है, लेफ्ट वाली आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आप Default, Satellite, Terrain आदि किसी भी मैप टाइप को सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपको Search Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Search box में जिस भी Place या Location का Map डाउनलोड करना चाहते है उस लोकेशन का नाम लिख देना है और सर्च कर देना है।
  • फिर आपको वो लोकेशन दिखने लगेगी जिसको आपने सर्च किया है, इसके बाद उसपर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेसे 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Download Offline Map वाले ऑप्शन को  select करे।
mobile me offline map download karne ka tarika
  • इसके बाद आपको उस Area का पूरा Map दिखने लगेगा, इसको आप और जाएदा भी कर सकते है यानी कि आसपास की जगह को ऐड कर सकते है, और इसे कम भी कर सकते है, यहां पर आपको Offline Map की Size भी दिखेंगी Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on offline map
  • अभी आपका Offline Map Download होना स्टार्ट हो जाएगा, जब ये पूरी तरह से डाउनलोड हो जाएगा तो इसे देखने के लिए गूगल मैप को ओपन करे, इसके बाद अपनी Profile Icon पर क्लिक करे, और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Offline map वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यहां पर आपको Downloaded Maps में वो मैप दिख जाएगा जिसे आपने डाउनलोड किया है और इसपर क्लिक करके आप इसे देख सकते है, और बिना इंटरनेट के भी आप इसे देख सकते है।

निष्कर्ष –

Mobile में Offline Map कैसे Download करे, फोन में ऑनलाइन मैप को देख सकते है इसके बारे में तो जानते होंगे, लेकिन Offline भी Map को डाउनलोड करके देखा जा सकता है, और इसके लिए आपको डेस्कटॉप का यूज़ भी नही करना होता है और न किसी दूसरी एप्प को डिवाइस में  डाउनलोड करना होता है बल्कि Google Map में ही ऑप्शन मिल जाता है, इसमे Theme Change करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि Dark Theme को सेलेक्ट कर सकते है,  और Setting में आपको App Language नाम से ऑप्शन दिखता है, जिसमे आपको हिंदी, पंजाबी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलगु आदि कई सारी भाषाएं दिख जाती है इनमेसे जो भी भाषा आपको अच्छे से समझ आती है उस भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।

दोस्तो Mobile में Offline Map कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर।विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here