Truecaller Dialer को Default Dialer कैसे बनाये ? और Set करे

0
truecaller dialer ko default dialer kaise banaye

फ़ोन में जब भी आप किसी नंबर पर कॉल करना चाहते है तो इसके लिए उस नंबर को डायल में लिखना होता है, और सभी फ़ोन में डायलर रहता है, लेकिन इससे आपको यह पता नही चलता कि आप जिस Number को Dial कर रहे है या Call करना चाहते है वो किसका नंबर है, इसलिए बहुत से लोग Truecaller Dialer को Default Dialer बनाना होता है,क्योकि जैसा आप जानते होंगें कि इससे आप किसी भी Unknown Number के बारे में पता कर सकते है, और यह एप्लीकेशन सही सही जानकारी बताती है, इसी तरह Truecaller Dialer को सेट करने के बाद जब भी कोई पर्सन आपके नंबर पर कॉल करता है तो आपको उसका नाम भी दिखता है, और उसका नाम आपके कांटेक्ट में सेव नही है फिर भी उसका नाम देख सकते है,  और इसमे दूसरे ऑप्शन Mute, Hold, Record आदि भी मिल जाते है, जिनका उपयोग करके कॉल को होल्ड भी कर सकते है और Conference Call भी कर सकते है।

मोबाइल में Truecaller Dialer कैसे Set करे ?

Contents

कई सारे लोग अपने मोबाइल में जाएदा Contacts को Save करना पसंद नही करते है, और अगर आप भी बहुत ही कम नंबर को सेव करते तो Truecaller Dialer को set कर सकते है, इससे आपके डिवाइस में किसी पर्सन का कांटेक्ट सेव नही होगा, और वो पर्सन आपको कॉल करेगा तो आपको समझ मे आ जायेगा कि आपको किसने कॉल किया है क्योकि उसके नंबर के साथ मे उसका नाम भी दिखेगा, जब आपके फ़ोन में Default Dialer set होता है तो किसी को कॉल करते है तो Mute, Keypad, Spacker , Add Call, Record आदि ऑप्शन मिल जाते है, जिनका उपयोग करके आप Call Mute कर सकते है, यानी कि आप जिसकी कॉल को म्यूट करते है उसे कॉल कनेक्ट होने के बाद भी आपकी वौइस् नही सुनाई देती है,  

और ऐड कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप दूसरे कॉल को ऐड कर सकते है, ये सारे फ़ीचर लगभग सभी फ़ोन के Dialer में मिल जाते है, जबकि Truecaller dialer में यह फ़ीचर्स तो मिलते ही है इसी के साथ में यह एप्प आपको Caller का नाम भी बताता है, जिससे की आपको अंजान नंबर से आने वाले कॉल के बारे में भी पता चल जाता है, Truecaller Dial को Set करने का एक फायदा यह भी होता है कि इसमें आपको कॉल रिकॉर्डिंग वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप Outgoing और Incoming दोनों कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है और जब आप इससे रिकॉर्डिंग करते है तो Announcement नही होती है, जिससे कि दूसरे पर्सन को नही पता चलता है कि Call Record हो रही है।

Truecaller Dialer को Default Dialer कैसे बनाये ? और सेट करे

ट्रूकॉलर को डिफ़ॉल्ट डायलर बनाने के बाद जब भी आपके नंबर पर कोई करता है तो उसका नंबर Truecaller Dialer में ही दिखता है, और उसका Contacts डिवाइस में सेव नही है फिर भी उसका नाम दिखने लगता है, इसमे Classic और Full Screen यह 2 ऑप्शन मिल जाते है, जिनमेसे किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, Classic वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर Truecaller पर किसी नंबर से कॉल आता है तो वो थोड़ी देर के लिए दिखता है

जबकि फुल स्क्रीन वाले ऑप्शन से Truecaller Dialer पूरी स्क्रीन पर सेट हो जाता है, और जब भी कोई कॉल करता है तो उसका नाम भी जब तक स्क्रीन पर दिखता है तब तक Call Disconnect नही हो जाता है, यह एक अच्छा फीचर है  जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है, और इसके लिए आपको सिर्फ अपने फ़ोन के डिफ़ॉल्ट डायलर को Change करना होता है, जिसके बारे में बताने वाला हु।

Truecaller Dialer को Default Dialer कैसे बनाये ?

  • अपने फ़ोन में Truecaller App को ओपन करने के बाद 3 Line ( Menu )  वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on caller id option
  • इसके बाद Caller Id नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ पर Set Truecaller As Default Dialer वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
truecaller dialer ko default dialer kaise banaye in hindi
  • इसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के कहा जायेगा की आप Truecaller को Default Dialer में Set करना चाहते है यहाँ पर आपको Truecaller को सेलेक्ट करने के बाद Set As Default वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपने सफलतापूर्वक ट्रूकॉलर को Default Dialer बना दिया है लेकिन अभी इसमें Style को Choose करना होगा, यहां पर आपको Style वाला ऑप्शन दिखेगा।
mobile me truecaller dialer kaise set kare
  • इस Choose Style वाले ऑप्शन में आपको Full Screen को सेलेक्ट करना है, इसके बाद फुल स्क्रीन पर ट्रूकॉलर डायलर दिखने लगेगा, जिसे आप Change भी कर सकते है यानी कि आप फिरसे अपने फ़ोन के Dialer को default Dialer में बदल सकते है और ट्रूकॉलर को हटा सकते है।

निष्कर्ष –

Truecaller को Default Dialer कैसे बनाये, अपने फ़ोन के डायलर को बदलने के बाद सारे Calls आपको Truecaller Dialer में ही दिखते है और इसी से आप किसी भी नंबर को भी डायल कर सकते है, इसकी खास बात यही है कि इसमे यूज़र्स को बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसमे announce Calls वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि जब भी आपके मोबाइल पर कोई Incoming Call आता है तो यह बोलता है कि आपके नंबर पर किसका कॉल आ रहा है, इसी तरह आपको Video Caller Id  वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप वीडियो कॉल करने वाले का नाम भी पता कर सकते है और यह Full Screen पर Show करता है,

वैसे तो लगभग सभी लोग जानते है कि Truecaller से Voice Call करने वाले का नाम पता कर सकते है, लेकिन इससे आपको Video Call करने वाले की जानकारी भी मिल जाती है, इसके लिए आपको दूसरे किसी Caller Id एप्लीकेशन का उपयोग नही करना होता है बल्कि यह फीचर इसी एप्प में यूज़र्स को मिल जाता है, और आप अपने मोबाइल में फिरसे default Dialer भी सेट कर सकते है, इसके लिए आपको App management में जाकर Default Apps वाले ऑप्शन को चुनना होता है यहां पर आपको Phone App वाले ऑप्शन फिरसे Phone को सेलेक्ट कर सकते है।

दोस्तो Truecaller Dialer को Default Dialer कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगें, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी।नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here