Twitter Account को जब आप किसी नए डिवाइस में ओपन करते है, या फिर आप अकाउंट को लॉगआउट करने के बाद दुबारा अपने अकाउंट में लॉगिन करना चाहते है तो आपसे Phone & Email के साथ Twitter Password भी एंटर करने के लिए कहा जाता है, लेकिन आप अपने ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो उसे Change भी कर सकते है, बहुत से लोग ट्विटर पर अकाउंट बनाते समय कुछ भी पासवर्ड लिख देते है और फिर उनको वो बाद में याद नही रहता है,
Social Media Platform पर खाता बनाना बहुत ही सरल होता है, इनमें आप अपने Number या Email से ही रजिस्टर कर सकते है और किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को भी साझा नही करना होता है, Twitter Password को Change करने वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है, जिससे कि आप अपने अकाउंट में नया पासवर्ड सेट कर सकते है, जिस तरह से फेसबुक में यूज़र्स को Security वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे Two Facebook Authentication, Change Password आदि ऑप्शन मिल जाते है, उसी तरह ट्विटर में भी यूज़र्स को अपनी पासवर्ड रिसेट और चेंज करने वाला ऑप्शन मिल जाता है।
Twitter Account का Password Change कैसे करे ?
Contents
ट्विटर सोशल मीडिया एप्प के बहुत सारे यूज़र्स है, इसे कई सारे सेलिब्रिटी और फेमस पर्सन भी यूज़ करते है, Twitter पर जब आप अकाउंट बनाते है तो वहां पर आपको Password लिखने के लिए भी ऑप्शन मिलता है, लेकिन जैसा कि मैने बताया की कई सारे लोग कुछ भी पासवर्ड लिख देते है जो कि बाद में उनको याद नही रहता, इससे वो अपने अकाउंट में लॉगिन ही नही कर पाते, इसलिए Twitter Password को Reset करने का तरीका भी इस आर्टिकल में बताने वाला हु,
वैसे तो ट्विटर अप्प में Password Forgot करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है लेकिन इसके लिये आपको अपना Username याद होता चाहिए, लगभग सभी सोशल मीडिया एप्प में सभी यूज़र्स को अलग अलग यूजरनाम प्रदान किया जाता है, जिसका यूज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लॉगिन कड़ते समय करना होता है, इससे आप अपने फ्रेंड को भी फाइंड कर सकते है, यानी कि आपका कोई फ्रेंड ट्विटर का उपयोग कर रहा है जिसे फाइंड करना चाहते है तो ट्विटर में सर्च बॉक्स में अपने फ्रेंड का Username लिख कर सर्च कर सकते है, इससे आपको अपने फ्रेंड का प्रोफाइल दिखने लगेगा।
Twitter Password कैसे Change / Reset कैसे करे ? नया पासवर्ड सेट करे
Twitrer Account में Password Reset और Change करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको डेस्कटॉप पर ट्विटर की साइट को ओपन नही करना होता है बल्कि Twitter App में भी पासवर्ड रिसेट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप अपने मोबाइल से ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है और Desktop Computer का उपयोग नही करना होता है, वैसे तो Facebook, Instagram आदि सोशल मीडिया एप्प में भी यूज़र्स को Password Reset और Change करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है,
और इंस्टाग्राम एप्प में फेसबुक से ही लॉगिन कर सकते है यानी कि आपका अगर फेसबुक अकाउंट है तो आपको अलग से Instagram Account Create नही करना होता है बल्कि Facebook से ही Instagram Account में लॉगिन कर सकते है, और फेसबुक से ही इंस्टाग्राम का पासवर्ड भी रिसेट कर सकते है, Twitter Users भी Password को Reset कर सकते है इसके लिए आपको अपने अपने अकाउंट का ईमेल या फ़ोन नंबर पता होना चाहिए।
Twitter Password Reset कैसे करे ?
- अपने मोबाइल में Twitter App को ओपन करने के बाद Log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और फिर यहाँ पर आपको Forgot Password वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद Find Your Account वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, जिसमे आपको अपना Twitter Username लिखना है, और Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी अगर आपने ईमेल से ट्विटर अकाउंट बनाया है तो आपसे ईमेल आईडी एंटर करने के लिए कहा जायेगा, और अगर आपने नंबर से अकाउंट बनाया है तो आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, आपने जिस भी नंबर से अकाउंट बनाया है वो नंबर यहां पर एंटर करे और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप Twitter Password कैसे Reset करना चाहते है, यहां पर Text a Confirmation Code to My Phone वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
- फिर आपके नंबर पर ट्विटर की तरफ से एक कोड आएगा, उस कोड को यहां पर Enter Your Code वाले बॉक्स में लिखे, और Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- आपको यहां पर Enter Your New Password में आपको कोई भी नया पासवर्ड लिख देना है, और Enter Your Password one More time वाले ऑप्शन में दुबारा उस पासवर्ड को लिखकर कन्फर्म करना है, और Reset Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपसे पासवर्ड को बदलने का कारण पूछा जायेगा, इसमे आप कोई भी Reason सेलेक्ट कर सकते है, या 1st वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
अभी आपका Twitter Password सफलतापूर्वक Reset हो जाएगा, आपको Continue to Twitter वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आप ट्विटर के होम पर पहुँच जायेगे, और सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहाँ पर आप अपनी प्रोफाइल को भी देख सकते है और Followers और Following भी देख सकते है।
Twitter Password कैसे Change करे ?
- Twitter App को ओपन करने के बाद Profile Icon पर क्लिक करे, और Settings & Privacy नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- यहां पर आपको Your Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे और Change Your Password वाले ऑप्शन को चुने।
- Twitter Current Password में अपना अकाउंट का पासवर्ड डाले और New Password में नया पासवर्ड लिखे, जिस Confirm वाले ऑप्शन में दुबारा लिखकर कंफर्म करे और Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपका ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बदल जायेगा, और फिर जब आप दुबारा अपने अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो इसे ही एंटर करना होगा।
निष्कर्ष –
Twitter Password Change / Reset कैसे करे, ट्विटर में Apps & Sessions वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि आप अपने ट्विटर अकाउंट से Connected Apps को देख सकते है, बहुत से एप्प में ट्विटर से लॉगिन करने के लिए ऑप्शन मिलता है और जब आप किसी एप्प में अपने Twitter Account से लॉगिन कर लेते है तो वह एप्प आपके अकाउंट से कनेक्ट हो जाता है, जिसे की Connected Apps वाले ऑप्शन में देख सकते है।
दोस्तो Twitter Password Change कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।