Computer में Printer Driver Install कैसे करते है ? कंप्यूटर से प्रिंटर कनेक्ट करे

0
computer me printer driver install kaise karte hai

कंप्यूटर में किसी भी फ़ाइल की हार्ड कॉपी लेने के लिए प्रिंटर का उपयोग किया जाता है, यह कंप्यूटर का आउटपुट डिवाइस है, Computer में Printer Driver Install कैसे करे इसके बारे के इस आर्टिकल में बताने वाला हु, जब आप ऑनलाइन कोई फॉर्म भरते है, तो वो आपके कंप्यूटर में Pdf फ़ाइल या डॉक्यूमेंट में सेव होता है, जिसे आप कभी भी देख सकते है और उसमे बदलाव भी कर सकते है लेकिन अगर आप किसी फ़ाइल की हार्ड कॉपी बनाना चाहते है, जिसे की आप ऑफलाइन भी शेयर कर सके तो इसके लिए प्रिंटर का उपयोग कर सकते है, इससे आप फ़ोटो, पीडीएफ आदि किसी भी डॉक्यूमेंट आदि का प्रिंट ले सकते है,

आपने देखा होगा कि जब भी आप कोई भी Admission Form या Exam Form, Time Table आदि देखते है तो वहां पर आपको Print वाला ऑप्शन भी दिखता है, यह ऑप्शन लगभग सभी साइट में दिखता है जब आप किसी फॉर्म को भरते है, इसी तरह ही जब कोई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है, जिसे की आपको किसी को दिखाना है या उसकी कॉपी किसी को सेंड करनी है, तो वो डॉक्यूमेंट अगर प्रिंट में होता है तो उसे आप किसी को भी आसानी से दिखा सकते है और उसकी कॉपी भी करा सकते है।

Computer में Printer Driver Install कैसे करे ?

Contents

वैसे तो कीबोर्ड और माउस को कंप्यूटर से कनेक्ट करना बहुत जाएदा आसान है, आपको सिर्फ कीबोर्ड और माउस को कंप्यूटर के USB Port में लगाना होता है, और कोई भी ड्राइवर इनस्टॉल नही करना होता है, लेकिन अगर आप कंप्यूटर को प्रिंटर से कनेक्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको Computer में Printer Driver Install करना होता है, वैसे तो प्रिंटर भी अलग अलग कंपनी के रहते है, जैसे की HP, Canon आदि, और इनके ड्राइवर भी अलग अलग होते है लेकिन ऐसा नही है कि आपको उनके ड्राइवर इनस्टॉल करने के लिए उन्हें इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा, बल्कि आप ऑफ़लाइन भी ड्राइवर को इनस्टॉल कर सकते है, इसके लिए CD का यूज़ कर सकते है,

लगभग सभी Printer के साथ मे CD भी मिलती है, जिसमें Drivers की Files रहती है जिनको कंप्यूटर में Install कर सकते है, जब तक आप ड्राइवर को इनस्टॉल नही करते है तब आप प्रिंटर कंप्यूटर से कनेक्ट नही होता है, इसी तरह अगर आपके कंप्यूटर में Wifi नही है और आप उसमे वाईफाई चलाना चाहते है, तो इसके लिए आपको Wifi Adapter का उपयोग करना होता है और इसे भी Desktop Pc से Connect करने के लिए इसके driver को कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होता है।

Computer में Printer Driver Install कैसे करे ? कंप्यूटर से प्रिंटर कनेक्ट करे

कंप्यूटर से प्रिंटर कनेक्ट करने के लिए इसके ड्राइवर को Cd से इनस्टॉल करना होता है, जिस तरह से आप किसी सॉफ्टवेयर या गेम को अपने Pc में इनस्टॉल करते है उसी तरह से Drivers को भी install कर सकते है, Computer में Audio, Video, Wifi आदि के लिए ड्राइवर रहते है जिससे कि जिससे ही आप कंप्यूटर में स्पीकर को ऐड कर सकते है या माइक्रोफोन को कनेक्ट कर सकते है,

वैसे तो कुछ डिवाइस Keyboard, Mouse, Joystick आदि को Pc से कनेक्ट करने के लिए इनके ड्राइवर को इनस्टॉल नही करना होता है, बल्कि ये ऑटोमटिकॉली ही कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाते है, और कुछ USB माइक्रोफोन को भी ऐसे ही Pc से कनेक्ट हो जाते है, वैसे तो बिना Cd के भी Printer Driver Install कर सकते है इसके लिए आपका प्रिंटर जिस भी कंपनी का है उसकी साइट से इसके ड्राइवर्स की फाइल्स को डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है, इसके लिए आपको इंटरनेट का यूज़ करना होता है।

computer me printer driver install karne ka tarika

Computer में Printer Driver Install कैसे करे ?

  • अपने कंप्यूटर में CPU के USB Port में प्रिंटर की केबल को लगाए,
  • इसके बाद आपको कंप्यूटर के CD / DVD Writer को ओपन करना है, और जो Cd आपको प्रिंटर के साथ मे मिली है उसको Cd / Dvd writer में डालना है।
  • फिर आप My Computer वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो यहां पर आपको सभी ड्राइव के साथ मे Printer Driver की Cd Drive भी दिखने लगेगी, इसपर क्लिक करके install करे, यहां पर आपको Setup File दिखेगी, इसपर Double क्लिक करके इसको इनस्टॉल करना है, इएके बाद Ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • और इसके बाद आपसे printer driver install करने के लिए भाषा को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, English पहले से सेलेक्ट होगी जिसकी जगह पर दूसरी भाषा को भी सेलेक्ट कर सकते है या English ही सेलेक्ट रख सकते है और ok पर क्लिक करे।
  • अभी आपको Term And Condition वाला पेज दिखेगा, Agree वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Ok पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको Network Connection और USB Connection यह 2 ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको USB Connection को चुनना है।
  • अभी इन सभी ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Finish वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके Installation Wizard को Complete हो जाएगा, फिर आपका Printer Computer से कनेक्ट हो जाएगा, और उससे Photo, Document आदि किसी भी फ़ाइल का Print भी।ले सकते है।

निष्कर्ष –

Computer में Printer Driver Install कैसे करे, इस मेथड का यूज़ करके आप किसी भी कंपनी के प्रिंटर को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है और यह बहुत ही साधारण तरीका है अगर आपको कंप्यूटर के बारे में जाएदा जानकारी नही है, या Pc में Software कैसे Install करते है इसके बारे में नही जानते है तो भी यहां पर बताए हुए मेथड से आसानी से Computer में Printer Driver install कर सकते है, अगर आप Cd Writer से Driver को इनस्टॉल नही करना चाहते है तो।इंटरनेट से भी कर सकते है, इसके लिए जिस भी कंपनी HP, Canon या Epson का प्रिंटर है उस कंपनी के साइट से इसके ड्राइवर की फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने Pc में Same Method से इनस्टॉल कर सकते है।

दोस्तो Computer में Printer Driver Install कैसे करते है, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो कर साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी Computer Tricks से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here