Computer Taskbar Hide कैसे करे ? विंडोज़ टास्कबार ऑटो हाईड करने का तरीका

0
computer taskbar hide kaise kare

सभी विंडोज़ कंप्यूटर में टास्कबार भी रहता है जिस तरह से मोबाइल का Notification bar होता है उसी तरह ही Computer का Taskbar होता है जिसमे यूज़र्स को WIFI, Brightness आदि ऑप्शन दिखते है, Windows के सभी सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को टास्कबार में ही विंडोज़ आइकॉन पर क्लीक करके देख सकते है, इसी के साथ इसमें आप किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को पिन भी कर सकते है, इसमे आपको कंप्यूटर की Date & Time भी दिखता है और यहां से आप Date & Time को Change भी कर सकते है, लेकिन क्या Computer Taskbar Hide कर सकते है, इसके लिए विंडोज में ऑप्शन मिल जाता है,

जैसा कि आप जानते होंगे कि कंप्यूटर विंडोज में यूज़र्स को टास्कबार को पोजीशन को बदलने वाला ऑप्शन मिलता है जिससे कि आप इसे Left, Right, Up, Down में कर सकते है, और यह फीचर Windows 7, Windows 10 आदि सभी विंडोज मिल जाता है, कंप्यूटर में यूज़र्स किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करते है तो वो टास्कबार में ही दिखती है, और इससे ही आप मोबाइल की तरहः Multi tasking भी कर सकते है, यानी कि एक से जाएदा विंडोज को एक साथ ओपन कर सकते है।

Computer Taskbar Hide कैसे करे ?

Contents

कंप्यूटर का Taskbar कितना अधिक महत्वपूर्ण है इसके बारे तो पता चल गया होगा लेकिन अगर आप कोई भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर जैसे कि फ़ोटो एडिटिंग करने के फोटोशॉप का उपयोग कर रहे होते है, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कोई फ़ाइल या प्रेजेंटेशन क्रिएट कर रहे है तो टास्कबार भी स्क्रीन पर दिखता है, लेकिन अगर आप नही चाहते कि जब भी आप कोई एप्लीकेशन का यूज़ करे तो टास्कबार दिखे, तो Computer Task Bar Hide कर सकते है, और किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को फुल स्क्रीज पर देख सकते है,

जिस तरह से मोबाइल में Full Screen वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की फोन में किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करने पर वो फुल स्क्रीन पर दिखती है, इसी तरह भी जब आप Computer में Taskbar को Auto Hide करते है तो किसी भी सॉफ्टवेयर का यूज़ करने पर या किसी भी ब्राउज़र को ओपन करते है तब Task bar नही दिखता है और जब आप टास्कबार की जगह पर माउस का पॉइंटर यानी कि Mouse Arrow लाते है तभी टास्कबार के सारे ऑप्शन दिखते है, इस तरीके से आप कंप्यूटर की फुल स्क्रीन को यूज़ कर सकते है।

Computer Taskbar Hide कैसे करे ? विंडोज कंप्यूटर में टास्कबार ऑटो हाईड करे

जैसा कि मैने बताया की सभी Windows में यूज़र्स को टास्कबार हाईड करने के लिये ऑप्शन मिल जाता है, और इसके लिए किसी भी दूसरे सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को अपने Pc में इनस्टॉल नही करना होता है बल्कि बिना किसी सॉफ्टवेयर के ही Computer Taskbar Hide कर सकते है, जिस तरह से Pc में Files या Folder को Hide करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप किसी भी फ़ाइल Photo, Video, Document आदि को हाईड कर सकते है,

उसी तरह से ही Auto Hide Taskbar वाला ऑप्शन भी मिलता है, Windows में नए नए अपडेट होने के बाद कई सारे नए फीचर भी अपडेट में मिलते है, जैसे की Windows 10 में Windows Store मिल जाता है जिसमे कई सारे Computer App और Games मिल जाते है, यानी कि जिस तरह से Android Phone में Apps और Games को Play store से डाउनलोड कर सकते है, उसी तरह से विंडोज़ के लिए सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को भी Windows Store से डाउनलोड कर सकते है, इसमे Photo और Video Editing के लिए भी एप्लीकेशन मिल जाते है।

computer taskbar hide kaise karte hai

Computer Taskbar Hide कैसे करे ( Auto Hide )

  • अपने कंप्यूटर को ओपन करने के बाद यहां पर आपको नीचे की तरफ Taskbar दिखेगा, इसपर Mouse से Right क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अगर आप Windows 7 यूज़र्स है तो आपको यहां पर Properties वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Auto Hide Taskbar का नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे टिक करे और और Apply पर क्लिक करने के बाद Ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपके Windows Computer Taskbar Hide हो जाएगा, अगर आपको इसकी Position को Change करना है तो यहा Properties में आपको Task bar Location On Screen नाम का ऑप्शन दिखेगा, जिसमे Bottom पहले से सेलेक्ट होगा, इसकी जगह पर आप Left, Right आदि जिस भी जगह पर टास्कबार दिखाना चाहते है उस पोजीशन को सेलेक्ट कर सकते है, और यहाँ पर कुछ आप्शन भी मिल जाते है जिनका यूज़ कर सकते है ।

निष्कर्ष –

Computer में Taskbar Hide कैसे करे, जिस तरह से मोबाइल में Multi Tasking कर सकते है उसी तरह से Computer Multi tasking कर सकते है, इसमे आप एक साथ कई सारी विंडोज को ओपन कर सकते है, यानी कि सरल शब्दों में कहा जाए तो जिस प्रकार आप मोबाइल में एक साथ 2 या इससे जाएदा एप्प को यूज़ कर सकते है, उसी तरह ही Computer में भी एक साथ 2 सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते है, यानी कि आप कंप्यूटर में फ़ोटो एडिट करने के साथ साथ फ़ाइल भी क्रिएट कर सकते है,

और वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है, यानी कि कंप्यूटर में एक साथ कई सारे काम कर सकते है, और इसके लिए टास्कबार रहता है यानि कि इसी के द्वारा आप Pc से Multi tasking कर पाते है, Computer Taskbar Hide करने के बाद भी जब आप माउस को टास्कबार वाली जगह पर लाते है तो यह दिखने लगता है, जिसमें आप देख सकते है कि आपने कितनी एप्लीकेशन को ओपन किया है और उनको Minimize या Maximize भी कर सकते है।

दोस्तो Computer Taskbar Hide कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here